सविता सिंह: मेरी प्रिय कविताएँ

आज बसंत पंचमी है. धूप खिली है, जैसे बसंत का संदेश लेकर आयी हो. आज महत्वपूर्ण कवयित्री सविता सिंह का जन्म दिन भी है, जीवन का साठवां बसंत. इधर उनका कविता संग्रह भी प्रकाशित हुआ है, ‘खोई चीज़ों का शोक’. समालोचन की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई. इस अवसर पर सविता सिंह ने अपनी पसंद की दस कविताएँ चुनी हैं, उनपर उनकी टिप्पणी भी है. अब इससे बेहतर क्या हो सकता है कि अपने जन्म दिन पर कवि दूसरे कवियों की बातें करें, अपनी पसंद को साझा करें. आइये देखते हैं सविता सिंह की प्रिय कविताएँ कौन सी हैं.