• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » मलय की कविताएँ

मलय की कविताएँ

मलय की ये नई कविताएँ हैं. आज़ादी से पहले पैदा हुई पीढ़ी आज हमारे समय को किस तरह से देख और रच रही है. यह देखना अर्थगर्भित तो है ही विचलित करने वाला अनुभव भी है.

by arun dev
December 28, 2019
in कविता
A A
मलय की कविताएँ
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें
मलय की कविताएँ

 

टेढ़े चाँद की नोकें

विषमता की बर्बरता
इतनी विकराल है
देह के समुद्र में
कष्ट के टेढ़े चाँद की नोकें
चुभती हैं
हड्डियों में कीलों-सी गड़ती हैं
साँसों की लहरें
थरथराती रहती हैं

इच्छाएँ, फिर भी
विवेक की ऊँचाई से
गिरते प्रपात-सी गिरतीं-तेजस्वित
एक होकर
तूफानी लहरों पर सवार होतीं
हार नहीं मानतीं
तहस-नहस होता पर
बचता हूँ टूटने से-
डूबने से खुद में ही
लथर-पथर होकर
बेधड़क रहता हूँ
कष्ट के टेढ़े चाँद की
चुभती चतुराई भरीं
घेरकर छातीं विपत्तियाँ
कुछ नहीं-कर पातीं
थरथराहट
थमे न भले ही
थाह पाता चलता हूँ
देह के समुद्र में!

 

एक बार

दृष्टि की टहनियों में
उगते लहरते
नए-नए पत्तों सा
बदलता रहता हूँ
समय
हवाओं की तरह
बहता है
सक्रियता
रात और दिन की
दूरी में भी
दरकी नहीं कभी
आज तक
अब एक-बार
हज़ार बार
मौत के सिर पर
कील ठोकने की
हुज्जत में लगा हुआ
अपनी हाय-हाय से दूर
एकदम सतर्क हूँ
पता नहीं कितना?

 

शरीर

स्वयं को काटती हुई
उम्र
आगे बढ़ती
रहती है
केवल शरीर है
बदलाव में
समाहित होता हुआ
अपनी कर्मशीलता के
स्वयं रोपता चलता है
दिमाग के दमकते
प्रकाश में
किसी की कुछ नहीं सुनता
अंदर से घबड़ाकर
बड़बड़ाती विकलता को
चित्त करता हुआ
लुभावनी मणियों के
चमकते चमत्कार से
मुग्ध नहीं होता,
उन्हें
अपने रास्ते से
दरकिनार करता है
खुद ही उपजाई
किरण का
केवल अकाट्य सबूत
गति की पुकार
होकर चलता है
उम्र के साथ
उससे भी बड़ा
बढ़ा होता है
अपनी सीमाओं को
समझने वाला शरीर!

 

गहरे ताप में

याद के बढ़ते
गहराते ताप में
ढलकर
मिट जाने के सिवाय
हीरा हो जाता हूँ

तुम्हारी
दमक को समेटकर
किरणीला
कौंधों से लबालब
भरा हुआ

क्या यह
आग पीकर
जीने का
जलता हुआ
समय है?

मलय

‘हथेलियों का समुद्र.’, .’फैलती दरार में.’, .’शामिल होता हूँ.’, .’अँधेरे दिन का सूर्य.’, .’निर्मुक्त अधूरा आख्यान.’, .’लिखने का नक्षत्र.’, .’काल घूरता है.’ आदि उनके प्रमुख कविता संग्रह हैं. इसके अतिरिक्त एक कहानी-संग्रह .’खेत.’ तथा आलोचना-पुस्तक .’सदी का व्यंग्य.’ भी प्रकाशित है. उन्हें भावानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार, भवभूति अलंकरण, चंद्रावती शुक्ल पुरस्कार, रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Tags: मलयमलय की कविताएँ
ShareTweetSend
Previous Post

रोशनी का सफ़र (संगीता गुप्ता) : ज्योतिष जोशी

Next Post

जंगल में फिर आग लगी है : विमल कुमार

Related Posts

मलय का काव्य-संसार: राहुल राजेश
आलेख

मलय का काव्य-संसार: राहुल राजेश

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक