• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » एकांत: राकेश श्रीमाल की कविताएँ

एकांत: राकेश श्रीमाल की कविताएँ

वैसे तो मनुष्य सामाजिक प्राणी है, पर कभी-कभी उसे एकांत का प्राणी भी बनना पड़ता है. इसमें वह चाहे तो ख़ुद से मिल सकता है. राकेश श्रीमाल की कविताएँ इसी एकांत से उपजी हैं और एकांत को ही अपना विषय बनाती हैं. वैसे भी राकेश मद्धिम स्वर के कवि हैं, धीरे-धीरे राग में घुलते हुए […]

by arun dev
April 3, 2020
in कविता
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

वैसे तो मनुष्य सामाजिक प्राणी है, पर कभी-कभी उसे एकांत का प्राणी भी बनना पड़ता है. इसमें वह चाहे तो ख़ुद से मिल सकता है. राकेश श्रीमाल की कविताएँ इसी एकांत से उपजी हैं और एकांत को ही अपना विषय बनाती हैं. वैसे भी राकेश मद्धिम स्वर के कवि हैं, धीरे-धीरे राग में घुलते हुए चाहे वह विरह का जल ही क्यों न हो. उनकी कविताओं में उद्दात्त विस्तृत है, और कला का महीन संतुलन उसे साधता है. 

उनकी कुछ नई कविताएँ पढ़ें. 

राकेश श्रीमाल की कविताएँ                    
एक

____

कोई तारीख
कोई महीना
कोई मौसम
तय नहीं किया जा सकता
हमारे मिलने के लिए
हम आने वाले इतिहास में मिलेंगे
एकांत में रहते हुए
दो

______

मैं तुम्हें
उतना ही जानूंगा
जितना मेरा प्रेम जान पाएगा
हो सकता है
उससे अन्य भी कुछ हो
वह मेरे जीवन का एकांत नहीं
तीन

____

कौन कौन से होंगे शब्द
जो मुझमें शामिल हो जाएंगे
मुझ की तरह
तुम्हारी तरह
कैसे फर्क कर पाओगी तुम
यह मैं हूं
या मेरा एकांत
चार

______

सब कुछ इतना ही सरल हो
जैसे कल रहा
जीवन से युद्ध भी
लोगों की साज़िश भी
एक ही टिफिन में सुकून भी
हम यूं ही रहे
इस जीवन में साथ
परछाइयों में दृश्य देखते हुए
उम्र का जोड़ घटाव करते हुए
सब कुछ इतना ही सरल हो
जैसा यह एकांत चाह रहा है
पॉच

_____

फिर भी
इतनी दूर नहीं रहूंगा मैं
कि तुम्हारा हाथ नहीं पकड़ सकूं
तुम्हें थोड़ा परेशान न कर पाऊं
तुम्हारे पास बैठ
बेमतलब बातें ना कर पाऊं
जितना कि
यह एकांत सोच रहा है
छह

_____

कोई एक मकान है अदृश्य
जिसमें हम दोनों रहते हैं
एक दूसरे के साथ
एक दूसरे से छिपे हुए
मैं सुबह कुछ बोलता हूं
तुम लंबी प्रतीक्षा के बाद
जवाब देती हो मुझे
अर्द्धरात्रि के स्वप्न में
यह हमारा ही एकांत है
जिसके भीतर फैले हुए हैं
घने जंगल, पर्वतों की श्रृंखला
समंदर की तेज लहरों में
उबड खाबड़ बहता पूरा चांद
यह हमारा ही एकांत है
हमारी दूरी जितना बड़ा
हम मिल नहीं पा रहे हैं
सिवाए इस सुख के
हम रह रहे हैं
अपने अपने एकांत में

सात

____

मन में बिसरी है
छोटी सी इच्छा
कितना मिलेगा साथ
इस जीवन में
मुझे तुम्हारा
आओ
जी लें
थोड़ा सा समय
कोई एक मौसम
लम्हों की लंबी लता
इसी एकांत में
शायद आज
शायद कल
आठ

____

मैं
अपने शब्दों से
बहुत छोटा हूं
अपने मौन से
बहुत बड़ा
कोई है
जो देखता है मुझे
बिना मुझे देखे
कोई है
जो सोचता है मुझे
बिना मुझे बताए
मैं
अपना नहीं
जी रहा हूं केवल अपना एकांत
तुम जैसा बन जाने के लिए


नौ

_____

इस बार तुम आना
तो मिलने देना
मुझे मुझ से ही
कितना अजनबी हो गया हूं मैं
खुद से ही
धीरे धीरे ही बताना मुझे
धीरे धीरे ही पहचानूंगा मैं
अपने आप को
इस तरह मिलाना
मुझे मुझसे ही
कि भूल ना जाऊं फिर
रहना तुम साथ ही
हमेशा
मेरे ही एकांत से
मुझे मिलाते हुए


दस

______

गुमसुम हुए शब्द हो जाते हैं उत्साहित
समय में भी भर जाता है स्फुरण
चुपके से खुलती रहती है एकांत की पलक
विदा की आँख बन्द होने तक
बहुत कुछ कहा जाता है
अपने ही मन में
मिला जाता है अपने से भी
इन्हीं कुछ पलो में
कोई नहीं देख पाता
एकांत का जन्म
_______________________________

राकेश श्रीमाल
         (१९६३, मध्य-प्रदेश)
tanabana2015@gmail.com
Tags: एकांत
ShareTweetSend
Previous Post

भूपिंदरप्रीत की पन्द्रह कविताएँ (पंजाबी): रुस्तम

Next Post

राहुल राजेश की कविताएँ

Related Posts

No Content Available

अपनी टिप्पणी दर्ज करें Cancel reply

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2022 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक