साहित्य और विज्ञान–कथाएँ
साइंस फिक्शन, विज्ञान गल्प या विज्ञान कथा ये सब एक ही विधा के अलग–अलग नाम हैं. विज्ञान से प्रभावित इन कहानियों में कहानीकार सामाजिक चिंताओं को भविष्य के कैनवास पर उकेरता है. इस मायने में विज्ञान कथा आम साहित्यिक कहानी से थोड़ी जुदा होती है. वैज्ञानिक खोजों–आविष्कारों से व्युत्पन्न सामाजिक सरोकार इन विज्ञान कथाओं के गाइडिंग फ़ोर्स होते हैं. इसके आलावा विज्ञान कथाओं में बाकी का गढ़न एक आम कहानी जैसा होता है . अंतर्राष्ट्रीय फलक पर मेरी शेली की फ्रैन्केंस्टीन हो या फिर एच जी वेल्स की टाइम मशीन. भारतीय सन्दर्भ में नार्लीकर, देवेन्द्र मेवाड़ी और अरविन्द मिश्र की विज्ञान कथायों के बिम्ब इस विधा में रूचि रखने वाले अधिसंख्य पाठकों के मन में कहीं न कहीं जरुर मौजूद हैं.
विज्ञान के दौर में विज्ञान के समुचित प्रसार और जनप्रियकरण के निमित्त अनेक विधाएं समाज-साहित्य को प्रभावित करती रही हैं. विज्ञान कविता, विज्ञान नाटक, विज्ञान लेख/निबंध और विज्ञान कथा विज्ञान संचार के कुछ ऐसे चेहरे हैं जो विज्ञान को साहित्य से लिंक करते हैं. विज्ञान अपने मूल रूप में दुरूह होता है और आम आदमी को विकर्षित करता है. ऐसे मे विज्ञान संचार के उपरोक्त वर्णित चेहरे अपनी जनोन्मुखी वृत्ति के कारण आम आदमी से सहज भाव में बातचीत करते हुए उसका परिचय विज्ञान से करा देते हैं. उस स्वरूप में विज्ञान सुबोध हो जाता है. वैज्ञानिक साहित्य की वह विधा जो आम लोगों से संवाद स्थापित करती है, लोक विज्ञान कहलाती है. विज्ञान कथा विज्ञान के संचार में प्रभावी भूमिका निभाती है. कथा के माध्यम से लेखक विज्ञान की बातें सहजता से लक्ष्य वर्ग तक पंहुचा भी देता है और समाज में फैले निर्मूल अंधविश्वासों पर कुठाराघात भी कर देता है.
विज्ञान कथाओं को विज्ञान और साहित्य का परिणय की संज्ञा दी जा सकती है और इस विधा में प्रमाण और कल्पना दोनों का ही सम्यक समावेश होता है . आम पाठकों और कुछ प्रबुद्ध लोगों में भी इसकी संरचना और स्वरूप को लेकर मतभेद व्याप्त रहता है. वास्तव में विज्ञान कथा साहित्य की एक उर्वर विधा है जिसमें प्रामाणिकता और विषयवस्तु का सटीक चित्रण विज्ञान की ओर से तथा काल्पनिकता साहित्य की ओर से आती है. \’विज्ञान कथा\’ का सृजन कोई वैज्ञानिक बेशक कर सकता है अगर उसे साहित्य की प्रवृतियों और उनके ट्रीटमेंट की अच्छी समझ हो. ठीक उसी प्रकार कोई साहित्यकार भी उम्दा विज्ञान कथाएँ लिख सकता है यदि उसे विज्ञान की मौलिक अवधारणाओं और उनके अनुप्रयोगों की सामयिक समझ मौजूद हो .
विज्ञान कथा के नाम पर कई भ्रम आज भी लोगों के मन में बैठे हुए हैं. अवैज्ञानिक एवं असंभव कल्पनाओं के नाम पर रची गयी कथाएँ वास्तव में विज्ञान कथाएँ नहीं होती हैं. इन्हे विज्ञान फंतासी की श्रेणी में रखा जाता है . वास्तव में, विज्ञान फंतासी में स्वैर कल्पना और अतिरंजना का तत्त्व अधिक होता है और एकदम हमारी पौराणिक कथाओं के समान इनमें भी असामान्य और चमत्कारपूर्ण दृश्य एवं वतावारण का वृत्तान्त होता है, जिनके आधार मुख्यतः वैज्ञानिक जानकारियों के बेतुके और असंगत स्वरूप होते हैं. दुनिया के प्रतिष्ठित विज्ञान कथाकार ह्यूगो गर्न्सबैक ने कहीं लिखा है- साइंस फिक्शन से मेरा अभिप्राय जुल्स बर्न की, एच.जी.वेल्स और एडगर एलन पो द्वारा लिखी गयी ऐसी कहानियों से है जिनमें आकर्षक रोमांस के साथ वैज्ञानिक तथ्य और युग्द्रष्टा की दूरदर्शिता का सम्मिश्रण हो साथ ही, आज चित्रित किए गए किसी आविष्कार के कल सच हो जाने में असंभव जैसा कुछ नहीं है.
विज्ञान कथा में मर्मज्ञों के आब्जर्वेशन को यदि आधार मानें तो विज्ञान कथाएं दरअसल आज की नहीं, कल की कहानियां हैं. विज्ञान कथा के मसीहा रुसी मूल के प्रख्यात अमरीकी विज्ञान कथा लेखक आइजक आसीमोव मानते हैं कि हर विज्ञान कथाकार भविष्य में झांकता है. आज भविष्य की जो कल्पनाएँ विज्ञान कथाओं में असंगत लगती हैं, वे कल सच साबित हो सकती हैं. कल तक कंप्यूटर, रडार, रोबोट और हवाई जहाज आदि सारे वैज्ञानिक साधन महज कल्पनाएं थीं.
विश्व फलक पर विज्ञान कथा कोई नई साहित्यिक विधा नहीं है और इसका एक समृद्ध अतीत है . आज से करीब पांच सौ वर्ष पीछे मुड़कर देखने पर हमें विज्ञान कथा की शुरुआत देखने को मिलती है, जब इटली के महान चित्रकार, वैज्ञानिक और साहित्यकार लियोनार्दो दा विंसी (1452-1519) ने बर्ड मशीन की कल्पना की थी . इस कल्पना के पीछे उनकी सोच यह थी कि मनुष्य चिड़ियों के समान कैसे उड़ सकेगा . हवाई जहाज का आविष्कार भले ही राइट ब्रदर्स ने किया हो, परन्तु उसके पीछे की मूलभूत परिकल्पना लियोनार्दो के ही मस्तिष्क में कौंधी थी . विज्ञान को लोकप्रिय तरीके से जनमानस तक पहुँचाने का प्रारंभिक श्रेय लियोनार्दो को ही जाता है. उन्होंने अपनी नोटबुक में भविष्य के विविध रोचक पहलुओं की चित्रमयी झांकी प्रस्तुत की थी. उनकी ये रचनाएं विज्ञान कथाओं के प्रोटोटाइप कहे जा सकते हैं. इस आधार पर लियोनार्दो दा विंसी को विज्ञान कथाओं का जनक कह सकते हैं.
जर्मन खगोलविद जोहांस केप्लर (1557 -1630) ने चन्द्रमा पर अपनी स्वप्न यात्रा को कथा रूप में लिपिबद्ध किया था. पश्चिमी देशों में वैज्ञानिक और प्रोद्योगिक प्रगति के साथ विज्ञान कथा साहित्य का विकास हुआ. अट्ठारहवी शताब्दी में इटली की विज्ञान कथाकार मेरी शैली (1797 -1851) ने विज्ञान कथात्मक उपन्यास फ्रैन्केंस्टीन लिखकर विज्ञान कथा को नया आयाम दिया . इस कालजयी कथा को आज भी पूरी दुनिया में बड़े चाव से पढ़ी जाती है.मेरी शैली के बाद एडगर एलन पो (1809 -1849), हर्थोने (1804-1864)और फिट्ज जेम्स ब्रायन जैसे अमरिकी विज्ञान कथाकारों ने इस विधा को समृद्ध किया. उन्नीसवी सदी में अनेक विज्ञान कथाकारों ने इस विधा के विकास में अपना योगदान दिया इनमें जुल्स बर्न, एच. जी. वेल्स, आइजक आसिमोव, आर्थर सी. क्लार्क और राबर्ट हिन्लिन के नाम उल्लेखनीय हैं .
कई विज्ञान लेखक–संपादकों ने भी विज्ञान कथा के विकास में सराहनीय कार्य किये मसलन, अमेरिकी विज्ञान संपादक ह्यूगो गर्न्स्बैक ने अंग्रेजी में विज्ञान कथाओं की पहली पत्रिका अमेजिंग स्टोरीज का प्रकाशन आरम्भ किया. उन्होंने विज्ञान कथा और इसके लेखकों की एक समूची पीढ़ी को संस्कारित किया. ह्यूगो पुरस्कार विज्ञान कथा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ह्यूगो गर्न्स्बैक की स्मृति में दिया जाता है. अमेरिका में ही उन्नीसवी शताब्दी (1930) में विज्ञान कथाओं की पत्रिका एसटाउटिंग साईंस फिक्शन का प्रकाशन शुरू हुआ था. इसी पत्रिका में आसिमोव, आर्थर क्लार्क, हिन्लिन की विज्ञान कथाएं शुरू–शुरू में प्रकाशित हुयीं और उन्हें इस विधा में ख्याति मिली .
समाज के अन्य क्षेत्रों के अलावा विज्ञान कथा लेखन पर दूसरे विश्व युद्ध का गहरा प्रभाव पड़ा . इस घटना से पहले सभी विज्ञान के महज सुनहरे पक्ष को देखते–सोचते थे मगर इस दुर्दांत घटना ने लोगों के बीच विज्ञान के ख़राब चेहरे को सामने रखा . इसका नतीजा यह हुआ कि विज्ञान कथाकारों ने विज्ञान से उत्पन्न संकटों और भावी समस्यायों पर भी कहानियां लिखना शुरू किया.
पाश्चात्य जगत में धीरे–धीरे विज्ञान कथा को साहित्य में स्थान दिया जाने लगा . अमेरिका में कालेज और विश्वविद्यालयों में विज्ञान कथाओं का बाकायदा पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है. अन्य देशों में भी इस विधा को उचित सम्मान दिया गया है. मगर भारत में अभी तक यह मुख्यधारा साहित्य में अपना स्थान नहीं बना पाई है.अतीत में झांकने पर यह बात सामने आती है कि हिंदी सहित अनेक भारतीय भाषाओँ में विज्ञान कथा लेखन की एक समृद्ध विरासत भारत में रही है . बंगला भाषा में पहली विज्ञान कथा तूफान पर विजय महान भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बसु ने 1897 में लिखी थी . मराठी भाषा में लगभग इसी अवधि में पहली विज्ञान कथा तेरेचे हास्य (हिंदी: तारे का रहस्य) 1915 में प्रकाशित हुई जिसके लेखक श्रीधर बालकृष्ण रानडे थे. इसी काल–खंड में फ़्रांस के जुल्स बर्न और ब्रिटेन के एच. जी. वेल्स द्वारा लिखित लोकप्रिय विज्ञान कथाओं का विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद हुआ .
बंगला विज्ञान कथा के क्षेत्र में सत्यजित रे, अदरिश वर्धन, प्रेमेन्द्र मित्र, समरजीत करके तथा मराठी में डॉ. बाल फोंडके, डॉ. जयंत विष्णु नार्लीकर, लक्ष्मण लोंढे, निरंजन घाटे, जावेडकर के योगदान उल्लेखनीय हैं .हिंदी में पहली सर्वमान्य विज्ञान कथा का श्रेय आश्चर्य वृत्तान्त (लेखक: अम्बिकादत्त व्यास) को जाता है जो 1884 में पीयूष प्रवाह नामक मध्य प्रदेश की पत्रिका में प्रकाशित हुई थी. इसके बाद उपलब्ध आंकड़े के आधार पर दूसरी हिंदी विज्ञान कथा 1900 ई. में हिंदी की प्रसिद्द साहित्यिक पत्रिका सरस्वती में प्रकाशित हुयी थी. इस विज्ञान कथा का शीर्षक चंद्रलोक की यात्रा था जिसके लेखक बाबू केशव प्रसाद सिंह थे. सरस्वती पत्रिका में ही 1908 में स्वामी सत्यदेव परिव्राजक द्वारा लिखित विज्ञान कथा आश्चर्यजनक घंटी प्रकाशित हुयी. इसके तदन्तर बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में शिव सहाय चतुर्वेदी, राहुल संकृत्यायन, आचार्य चतुरसेन शास्त्री और डॉ. संपूर्णानंद जैसे हिंदी के साहित्यकारों ने विज्ञान कथाएं लिखकर इस विधा को आलोकित किया .यहां बताना प्रासंगिक है कि राहुल सांकृत्यायन, आचार्य चतुरसेन शास्त्री और संपूर्णानंद जैसे अपने ज़माने के सिद्धहस्त हिंदी साहित्यकारों ने विज्ञान कथाएं लिखकरइस विधा को समृद्ध किया था. राहुल सांकृत्यायन की मशहूर विज्ञान कथा कृति बाईसवीं सदी, चतुरसेन शास्त्री द्वारा लिखित विज्ञान कथा खग्रास और डॉ. संपूर्णानंद रचित पृथ्वी से सप्तर्शिमंडल जैसी रचनाओं नेअपने समय में असंख्य साहित्यकारों और पाठकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
बीसवीं सदी के उत्तरार्ध में डॉ.ओमप्रकाश शर्मा,डॉ.नवल बिहारी मिश्र,श्री यमुनादत्त वैष्णव \’अशोक\’,विष्णुदत्त शर्मा,रमेश वर्मा,रमेशदत्तशर्मा,प्रेमानंद चंदोला, कैलाश शाह, राजेश्वर गंगवार,देवेन्द्र मेवाड़ी,राममूर्ति,शुकदेव प्रसाद, माया प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. अरविन्द मिश्र,राजीवरंजन उपाध्याय,हरीश गोयल,साबिरहुसैन,जाकिर अली रजनीश, इरफ़ान ह्यूमन,कल्पना कुलश्रेष्ठ,अरविन्द दुबे,विश्वमोहन वारी,डॉ.सुबोधमहंती,लक्ष्मीनारायणकुशवाहा, स्वप्निल भारतीय,अमित कुमार, जीशान हैदर जैदी ने उत्कृष्ट विज्ञान कथाएं लिखीं और इस विधा को स्थापित करने के बहुविध प्रयास किये.
हिंदी में विज्ञान कथा लेखन का एक समृद्ध अतीत रहा है और इसका इतिहास करीब 125 साल पुराना हो गया है . फिर भी इसे साहित्य की एक समादृत विधा का स्तर हासिल नहीं हो सका है . इसके पीछे शायद लेखकों के संगठन की कमी को कारक माना जा सकता है, परन्तु दूसरी तरफ मुख्य धारा के लेखकों द्वारा इस विधा की निरंतर उपेक्षा भी विज्ञान कथा की दयनीय स्थिति के लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार है. हिंदी में अनुदित विज्ञान कथा साहित्य को एक तरफ कर दिया जाय तो भी हमारे लेखकों ने अनेक उत्कृष्ट एवं मौलिक विज्ञान कथाएँ लिखी हैं. दरअसल इन कथाओं का सही मूल्यांकन नहीं किया गया.
मनीष मोहन गोरे : १५ जुलाई १९८१, देवरिया
विज्ञान लेखक , कई पुस्तकें प्रकाशित
सम्प्रति : वैज्ञानिक, विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार.
ई-पता: mmgore@vigyanprasar.gov.in