• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » सहजि सहजि गुन रमैं : नरेश चंद्रकर

सहजि सहजि गुन रमैं : नरेश चंद्रकर

नरेश चंद्रकर : १ मार्च १९६०, नागौर (राजस्थान) साहित्य की रचना प्रकिया– १९९५ (गद्य) बातचीत की उड़ती धूल में – २००२ (कविता संग्रह)         बहुत नर्म चादर थी जल से बुनी – २००८(कविता संग्रह)         कविता संग्रह अभी जो तुमने कहा शीघ्र प्रकाश्य गुजरात साहित्य अकादमी सम्मान मंडलोई सम्मान फिलहाल – बैंक में मुलाजिम ई-पता : nareshchandrkar@gmail.com […]

by arun dev
March 10, 2011
in कविता
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें



नरेश चंद्रकर : १ मार्च १९६०, नागौर (राजस्थान)

साहित्य की रचना प्रकिया– १९९५ (गद्य)
बातचीत की उड़ती धूल में – २००२ (कविता संग्रह)        
बहुत नर्म चादर थी जल से बुनी – २००८(कविता संग्रह)        
कविता संग्रह अभी जो तुमने कहा शीघ्र प्रकाश्य
गुजरात साहित्य अकादमी सम्मान
मंडलोई सम्मान
फिलहाल – बैंक में मुलाजिम
ई-पता : nareshchandrkar@gmail.com

नरेश चंद्रकर- जीवन की सामान्य इच्छाओं के अधूरेपन, सपनों और उम्मीदों के लगातार होते बुरे हाल को अपनी सहज शैली में विन्यस्त करते हैं. जीवन के जरूरी कामों में कविता इस तरह घुलमिल गई है कि वह बुहारी से भी फूट पड़ती है और सड़क पर चिपक गए शब्दों में जीवन का संदर्भ भर जाता है.
चमक और शोर से दूर खड़ा कवि अपनी कविता से भी पहचान लिया जाता है. आत्मीयता के इस बसेरे में जन की लगातर मुश्किल होती दैन्दिनी का तीखा बोध है.
















Ganesh Haloi



पर क्या अब कोई मतलब नहीं बचा


यह नहीं कह रहा हूं सिर्फ

कृष्ण पक्ष की प्रति‍पदा
उन्नीस सौ साठ के दि‍न
जब तेज बारि‍श थी

उस दि‍न मेरा जन्म हुआ था

बल्कि बाकायदा जन्म प्रमाण- पत्र
वोटर पहचान-कार्ड लेकर आया हूँ

यह नहीं कह रहा हूं सिर्फ
कि यह वि‍रासत के काग़ज़ात का मामला है

बल्कि यह मामला है
मुवावज़े की रकम पाने का

यह मामला है
जिस मुवावज़े का मैं
सच्चा हकदार हूँ

वैसा ही हकदार 
जैसा
इफ्तार की दावतों में ह्क़ है
नमाज़ि‍यों को रोज़ा तोड़ने का 

फि‍र क्यों कहा जा रहा है :

ऊपर से आई पर्ची में
यह नाम नहीं था

नरेश चन्द्रकर 

यह प्रामाणि‍क नाम ही नहीं है
न.च.

तो क्या अब कोई मतलब नहीं बचा
हमारे समय में

कि क्या कह रहा है

एक ज़िन्दा आदमी  !!!




दूसरा आदमी 


पढ़ते हुए कि‍ताब खुली छोड़ कर जाता हूँ 
बांच लेता है कोई

पेरू खाते हुए जाता हूँ  
ज़रा-सा उठकर
दांत गड़ा देता है कोई 

बातें करते हुए बच्‍चों से
बराबर लगता है 
कोई सुन रहा है बगल में बैठे पूरी देर

प्रत्‍येक दृश्‍य में अदृश्य है कोई

रौशनी के हर घेरे में छि‍पा है अंधेरा
कागज में पेड़ है  
काले में छि‍‍पा है सफेद 
सुर में बैठी है बेसुरी तान
वस्‍तुओं में कीमतें हैं
लकड़ी में दीमकें
अनाज में घुन है

कहे में रह जाता है
हमेशा ही अनकहा
शब्‍दों में छि‍पे हैं मौन

बसे हुए शहर में अदृश्‍य है नदि‍यां
आइने में हैं दूसरा भी अक्‍स

रहता हूँ जि‍स गली, मकान में
वहां रह चुका पहले भी कोई

चाय के प्‍याले से चुस्‍कि‍यां लेते हुए जानता हूँ
झूठा है कप 
नहीं मानता फि‍र भी
नहीं यकीन करता फिर भी
नहीं स्वीकारता फिर भी

हर सिम्त में है
हर वस्तु में हैं
हर मोड़ पर है

दूसरा आदमी !!




उनका पुराना कर्ज़


वे बिल्डर    
ठेकेदार
बड़े हुकुमरान तो नहीं थे

उनके हिस्से की जि‍तनी थी सॉंसें, ली उन्होनें     
जि‍तने झेलने थे दुख-द्वंद्व,  झेल गए
जि‍तनी नापनी थीं पैरों तले की ज़मीन, नाप ली उन्होनें   

उन्होनें कब कहा कि‍सी से
गोल-गोल घुमावदार चक्कदार सीढ़ियां
ब्रह्मराक्षस की बावड़ी
वहां का अंधेरा
वहां का आकाश में टंगे रहने वाला टेढे मुंह का चाँद उनका है   

हांफने  से उनकी हांफती थी कमीज़
दुख से दुखी होती थी नसें
पसीने से भीग जाता था रक्त  

कब कहा उन्होनें    
बौद्धिक संपदाओं में शामि‍ल रखो मुझे
कब उठाया शोर पहचानों – पहचानों का उन्होनें    
कब चाहा इतना अधि‍क चौबीस घंटे गलबहियों में डाले रहे कोई उन्हे 

उनके चर्चित  चि‍त्र को देखकर तो नहीं लगता
वे वंश परंपरा समृद्ध करने में लगे रहें होंगे
बल्के उन्होनें  अपना तेजस्वी जीवन जीया
और गंवा कर जा चुके यहाँ से  

अब क्यों समवेत स्वर  में कोई गाए
मुक्तिबोध    मुक्तिबोध      मुक्तिबोध      
(वि‍शेष कर उन्हें पढे बि‍ना)

क्या सच में भी पुराना कर्ज़ था कई लोगों का उन पर 
जि‍से उतारे बि‍ना
चले गए वे यहॉं से !!
  
                                          


कवि‍ता में उपस्थित मुक्तिबोध 


राजनांदगांव की नीरव शांत रात्रि
कवि‍ राम कुमार कृषक
मांझी अनंत
शाकीर अली
पथि‍क तारक, शरद कोकास
महेश पुनेठा, रोहि‍त

कवि‍ता-पाठ और कवि‍ताओं के दौर के बीच 
अंधेरे की धाक गहराती रही
देर रात हुई
सभा वि‍सर्जित 

पहली कि‍रण की तरह
कमरे में प्रवेश हुआ सुबह
कवि‍ वि‍जय सिंह
साँस में लंबी गहरी गंध लेते हुए यह पहला ही वाक्य  फूटा :
यहाँ बीड़ी पी है कि‍सी ने ?

नीरे नि‍खट्ठू
तमाखू के वि‍कर्षण से ग्रसि‍त मि‍त्रों में
वि‍संगत था यह वाक्य कहना :

बीड़ी पी कि‍सी ने !

ताजा हुआ
सदाबहार
लहलहाता
वही तैल चि‍त्र महामना कवि ‍का

जैसे आज भी सुन रहे हैं
गुन रहें हैं
दि‍ख रहे हैं
छि‍प रहे हैं

कवि‍ता में उपस्थित मुक्तिबोध  !!





क्या नाम दूं क्या उपमा दूं


एक आदमी को साइकल या कभी बाइक पर
धीमी गति‍ से चलते देखा है


एक छोटा-सा
ऐंठा हुआ
कसकर बटा हुआ रस्से का टुकड़ा हाथ में


जैसे वह ज़ंज़ीर या
सांकल
या चाबुक का काम लेता हुआ
उस सोटे से


मुहल्‍ले में इधर-उधर
गलि‍यों में
घर के मुहानों पर


जूठन अबेरती पगुराती घस-फूस कचरे से अटे मैदाननुमा
रि‍क्‍त पड़े ज़मीन के
खुले टुकडों में बैठी गायों को
सुबह शाम हकालते दि‍खा


यह भी दि‍खा
टूटी सडक वाली सकरी गली में
गोबर से सनी राह पर


वे राहें जो बनी हैं
गोबर सोसायटी में
जैसे प्रतीक कहता है


गोबर से सनी उन राहों पर
होता है उन गायों का ठीया
या कहें :


ऊपर जि‍स बाइक या सायकि‍ल सवार का जि‍क्र है, उसका घर
या कहें :
देसी दूध की डेयरी


और वि‍शेष बात यह
बछि‍या पर भी होती है
उस आदमी की आंख
और
बछि‍या की पीठ पर हवा में घूमता
उस आदमी के हाथ का
चलता है सटाक से
रस्से का सोटा


यह भी दि‍खा
दुहने के बाद
चारा ढूंढने
सानी-पानी स्‍वयं करने
स्वयं अपना उदर भरने छोड़ी जाती हैं वे गायें


आसपास के मुहललों गल्लों-ठेलों
होटलों घरों में
दूध मुहैया कराती
भटकती
घि‍सटती चलती
खुद्दार
स्वावलंबि भरे स्तनों वाली गायों को
क्या नाम दूं क्या उपमा दूं


जैसे ही
दूध दूहने डेयरी के पास ले जाने
सोटे से पि‍टती दि‍खती है वे गायें


शब्द सड़क पर चि‍पट जाते हैं !!


वस्तुतओं में तकलीफें


नज़र उधर क्यों गई ?


वह एक बुहारी थी
सामान्य–सी बुहारी
घर – घर में होने वाली
सडक बुहारने वालि‍यों के हाथ में भी होने वाली


केवल
आकार आदमकद था
खडे – खड़े ही जि‍ससे
बुहारी जा सकती थी फर्श


वह मूक वस्तुत थी
न रूप
न रंग
न आकर्षण
न चमकदार
न वह बहुमूल्य वस्तु कोई
न उसके आने से
चमक उठे घर भर की आँखें


न वह कोई एन्टिक‍ पीस
न वह नानी के हाथ की पुश्तैनी वस्तु हाथरस के सरौते जैसी


एक नजर में फि‍र भी
क्यों चुभ गई वह
क्यों खुब गई उसकी आदमकद ऊंचाई


वह ह्दय के स्थाई भाव को जगाने वाली
साबि‍त क्यों हुई ?


उसी ने पत्नी-प्रेम की कणी आँखों में फंसा दी
उसी ने बुहारी लगाती पत्नी की
दर्द से झुकी पीठ दि‍खा दी


उसी ने कमर पर हाथ धरी स्त्रिओं की
चि‍त्रावलि‍यां
पुतलि‍यों में घुमा दी


वह वस्तु नहीं थी जादुई
न मोहक ज़रा-सी भी


वह नारि‍यली पत्तों के रेशों से बनी
सामान्य – सी बुहारी थी केवल


पर, उसके आदमकद ने आकर्षित कि‍या
बि‍न विज्ञापनी प्रहार के
खरीदने की आतुरता दी
कहा अनकहा कान में :


लंबी बुहारी है
झुके बि‍ना संभव है सफाई
कम हो सकता है पीठ दर्द
गुम हो सकता है
स्लिपडिस्क


वह बुहारी थी जि‍सने
भावों की उद्दीपि‍का का काम कि‍या


जि‍सने संभाले रखी
बीती रातें
बरसातें
बीते दि‍न


इस्तेमाल करने वालों की
चि‍त्रावलि‍यां स्मृतियाँ ही नहीं


उनकी तकलीफें भी


जबकि वह बुहारी थी केवल ! !




जाने की प्रक्रि‍या



चुपचाप कैसे चली गई
चौमासे की बरसातें


यह पता भी न चला


बारि‍श की फुहारें देखकर
यह अनुमान कठि‍न था


कि ऋतांत की बारि‍श हो रही है


यदि‍ पहले ज्ञात होता
इसके बाद नहीं होगी वर्षभर बारिश
रोमांचि‍त रहता मन


चुपचाप करवट लेगा मौसम
इसका संकेत नहीं था
मौसम वि‍भाग के पास भी


बादलों की गर्जना
बारि‍श में भीगना
सड़कों पर जल-भराव के दृश्य
सीलन की गंध


गए सब चुपचाप


प्रकृति‍ को देखकर ही नहीं


जीवन पर भी
ठीक बैठता है यह वाक्य


गए सब चुपचाप !!


                              

नये बन रहे तानाशाह


उन्हें पसंद नहीं होती प्रेरक-कथाएं 
उनके लि‍ए असहनीय हो जाती हैं शौर्य-गाथाएं
वे सुनना नहीं चाहते वीरता की बातें 
लोरि‍यों तक में

पढना नहीं चाहते वे स्नेहपूर्ण पंक्ति‍यां
कब्र पर लगे पत्थरों में भी 

वे नहाना नहीं चाहते दूसरी बार
एक बार नहाई जा चुकी
नदि‍यों के जल में

ऐसी  उन्मत्त पसंदगि‍यों पर चलकर
खड़े होता है
वज़ूद एक दि‍न

नये बन रहे तानाशाहों का  !!



मंदि‍र के अहाते से 


सामुहिक प्रयासों से बने भित्तिचित्र जैसा था वह कोना 

उसमें अंकित थी
अधूरी छूटी आशाएं
अपूर्ण कामनाएं
पूरे न हो पा रहे मनसूबे
टूटते हुए सपने
नाकामयाबि‍यों की फेहरि‍श्त
असुरक्षि‍त जीवन की शिकायतें
जीने की सामान्य इच्छाएं 

भित्तिचित्र जैसे उस कोने में
बढते ही जा रहे थे
मन्नतों के रंगीन डोरे 
और नारि‍यल

मंदि‍र के अहाते में खड़े होकर भी
मैनें समझ लिया था :

इच्छाओं का बुरा हाल है

हमारे समय में !!

ShareTweetSend
Previous Post

शिगाफ़ : सुमन केशरी

Next Post

कई चाँद थे सरे आसमाँ: गोपाल प्रधान

Related Posts

एक प्रकाश-पुरुष की उपस्थिति : गगन गिल
आलेख

एक प्रकाश-पुरुष की उपस्थिति : गगन गिल

यात्रा में लैंपपोस्ट : क्रान्ति बोध
समीक्षा

यात्रा में लैंपपोस्ट : क्रान्ति बोध

साहित्य का नैतिक दिशा सूचक: त्रिभुवन
आलेख

साहित्य का नैतिक दिशा सूचक: त्रिभुवन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक