• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » परख : कुछ तो बाकी है (कहानी संग्रह)

परख : कुछ तो बाकी है (कहानी संग्रह)

समीक्षा  एक अकेली औरत की दुनिया                       सूरज प्रकाश रजनी मोरवाल का सामयिक प्रकाशन से छपा पहला कहानी संग्रह ‘कुछ तो बाकी है’ मेरे सामने है. सभी कहानियां पढ़ लेने के बाद मेरे मन में जो पहला जुमला आया, वह ये था कि रजनी जी […]

by arun dev
March 3, 2016
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें
समीक्षा 
एक अकेली औरत की दुनिया                      
सूरज प्रकाश


रजनी मोरवाल का सामयिक प्रकाशन से छपा पहला कहानी संग्रह ‘कुछ तो बाकी है’ मेरे सामने है. सभी कहानियां पढ़ लेने के बाद मेरे मन में जो पहला जुमला आया, वह ये था कि रजनी जी अभी बहुत कुछ बाकी है. आप आश्‍वस्‍त रहें.
बेशक इस संग्रह की 25 कहानियों के रचे जाने का काल काफी लंबा हो सकता है, शायद पच्‍चीस बरस भी लेकिन जो बात इस कहानी संग्रह में सबसे ज्‍यादा आश्‍वस्‍त करती है वह यह है कि रजनी जी पूरी शिद्दत के साथ अपना लेखकीय दायित्‍व निभाते हुए हमें एक ऐसे कथा संसार में ले जाती हैं जहां जीवन के लगभग सभी रंग अपनी पूरी विश्‍वसनीयता के साथ मौजूद हैं. लेखक के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है अपने वक्‍त को सही तरीके से परख कर,पहचान कर उसे अपनी रचनाओं में दर्ज करना. लेखक इसीलिए तो लिखता है. रजनी जी अपने इस मकसद में पूरी तरह से सफल रही हैं.
इस संग्रह में त्‍यौहार हैं, त्‍यौहारों के बदलते चेहरे हैं, उनसे उपजी सामाजिक विडंबनाएं हैं, औरत का अकेलापन है, उसके आधे अधूरे सपने हैं,पारिवारिक संबंधों की जटिलताएं हैं, शहरों में कॉलोनी लाइफ की बदलती परिभाषाएं हैं जहां बरसों तक परिचय नेम प्‍लेट पर दर्ज नाम को जानने से आगे नहीं बढ़ पाते, बेमेल विवाहों से उपजे पति पत्‍नी के संबंधों में बढ़ती दरारें हैं. कहीं प्रेम की आकांक्षा है तो कहीं किशोर वय के पहले प्रेम की नादान बेवकूफियां हैं. यानी इन पच्‍चीस कहानियों में हम एक बायोस्‍कोप की तरह एक औरत की जिंदगी के पच्‍चीस शेड्स देख लेते हैं.
संग्रह की सभी कहानियां महिला पात्र को ले कर लिखी गयी हैं. अधिकतर कहानियां मैं को ले कर लिखी गयी हैं. यानी कथा नायिका स्‍वयं कहानी के केन्‍द्र में है. कहीं अध्‍यापिका के रूप में तो कहीं कामकाजी महिला के रूप में तो कहीं लेखिका के रूप में. इस लिहाज से कहानियां ज्‍यादा विश्‍वसनीय बन पड़ी हैं.
यहां मैं एक व्‍यक्‍तिगत अनुभव शेयर करना चाहूंगा. पिछले चार पाँच बरसों में लिखी गयी मेरी सात आठ कहानियां फेसबुक से मिले पात्रों पर लिखी गयी हैं. निश्‍चित ही इन कहानियों में मेरे व्‍यक्‍तिगत अनुभव भी छन कर आये ही होंगे. दो एक कहानियों में मैं स्‍वयं  लेखक के रूप में मौजूद हूं. इन कहानियों को पढ़ कर मुझ पर आरोप लगाया गया कि  आत्‍मकथात्‍मक कहानियां हैं. इनमें लेखक ने न केवल खुद को परोसा है बल्‍कि अपनी कहानियों के नाम भी जस के तस दे दिये हैं.
इसके जवाब में मेरा ये कहना था कि अपने रचे सभी पात्रों में हम कहीं न कहीं मौजूद रहते हैं. इस मौजूदगी का प्रतिशत निकालना बेमानी होता है. ये पात्र चूंकि हमारी ही सोच की, कल्‍पना की और सृजनात्‍मकता की मांस मज्‍जा ले कर रचे जाते हैं तो वे एक तरह से हमारे ही अंश होते हैं. और फिर जब आत्‍मकथात्‍मक उपन्‍यास हो सकते हैं तो आत्‍कथात्‍मक  कहानियां क्‍यों नहीं.
रजनी जी को इस फ्रंट पर पूरे अंक दिये जाने चाहिये कि वे लगभग सभी कहानियों में स्‍त्री की तकलीफों की ही बात करती हैं. उसके सुख दुःख की, आधे अधूरे सपनों की, दिन प्रतिदिन होम फ्रंट पर लड़ी जाने वाली लड़ाइयों की और छोटी मोटी महत्‍वाकांक्षाओं की बात करती हैं. जैसा कि उन्‍होंने खुद की स्‍वीकार किया है कि उनकी नायिकाएं वीरांगनाएं नहीं हैं. हर गली मोहल्‍ले में रहने वाली, दिन में दस बार नज़र आने वाली आम औरतें हैं  जिनके हिस्‍से  में हर तरह की तकलीफें आती ही हैं.
मजे की बात रजनी जी की कहानियों में अकेली औरत ज्‍यादा आती है जो पाठक से बतियाती है. अपने जीवन की, अपने सपनों की और अपनी उम्‍मीदों की बात करती है. बेशक अपनी समस्‍याओं के हल वह खुद ही सुझाती है. ये एक शुभ लक्षण है.
दरअसल आज के वक्‍त की तेज गति के बदलाव को थाम पाना और अपनी रचना का विषय बनाना ही लेखक के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. इस वक्‍त एक साथ कई पीढ़ियां हमारे सामने न केवल भरपूर और एक दूजे से अलग जीवन जी रही हैं बल्‍कि एक दूसरे पर असर भी डाल रही हैं. कभी माना जाता था कि पीढ़ियां पच्‍चीस बरस बाद बदलती हैं जहां मूल्‍य आपस में टकराते थे. आज तो ये हाल है कि मोबाइल का मॉडल बदलने की तरह पीढ़ियां बदल रही हैं और हमारे सामने कई पीढ़ियां आपस में कंधे रगड़ कर अपने पक्ष को सही ठहराने और दूसरे पक्ष को एक सिरे से नकार देने में भिड़ रही हैं.
यही भिड़ंत हर पीढ़ी के लेखक के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. वह इसे अपनी रचना का विषय कैसे बनाये. जब तक वह इसके एक पक्ष को समझने की कोशिश करता है, उसके दिमाग के पुर्जे ढीले कर देने के लिए कोई और विस्‍फोट हो चुका होता है और वह अपने को हताश निराश महसूस करता है. लेखक के सामने सबसे बड़ी तकलीफ उसके लेखन के अप्रासंगिक हो जाने की  होती है.
ऐसे में लेखक जब एक तनी हुई रस्‍सी पर चलने की तरह दम साध कर हमें एक अपने आस पास के जीवन की विश्‍वसनीय कहानियां ले कर आता है तो सुखद लगता है. रजनी जी ने अपने पहले कहानी संग्रह में यही तरीका अपनाया है और काफी हद तक इसमें सफल भी रही हैं.
रजनी जी एक संवेदनशील कवयित्री हैं. यहां भी उनका कवि रूप ही पन्‍ने पन्‍ने पर बिखरा है और कई जगह मुझे लगा कि ये तो कविता की पंक्‍तियां हैं, यहां कहानी में क्‍या कर रही हैं. कहानी संग्रह की सभी 25 कहानियां स्‍मृतियों के खजाने से उकेरी गयी जीवन की अलग अलग तरह की पेंटिंग्‍स हैं. इन कहानियों के पात्र उनके जीवन से ही आये हैं और उन्‍हें उद्वेलित करते रहे हैं. कथाकार के सामने सबसे बड़ा संकट यही होता है कि जब तब बेचैन कर देने वले इन सारे प्रसंगों को कागज पर न उतार ले, उसे मुक्‍ति नहीं मिलती. रजनी जी की ये कहानियां उसी मुक्‍ति का प्रयास हैं.
मैं कह ही चुका हूं कि रजनी जी की सभी कहानियां महिला पात्रों को ले कर ही लिखी गयी हैं, अपने आस पास के जीवन से उठाये गये होते हैं. वे आश्‍चर्य जनक रूप से हमारी अपनी ही जिंदगी का हिस्‍सा लगते हैं और हमें सहसा लगने लगता है कि अरे, हम खुद इस या हू– ब– हू इस जैसे व्‍यक्‍ति से खुद मिल चुके हैं और बात भी कर चुके हैं. जिस किस्‍सागोई की सुपरिचित स्‍टाइल में रजनी जी अपने पहले संग्रह की  कहानियां ले कर आयी हैं, यह बात उनकी कहानियों को और विश्‍वसनीय बनाती हैं और हम खुद को ठगा हुआ महसूस नहीं करते. वैसे तो कहा यही जाता है कि जीवन कहानी जैसा नहीं होता और कहानी जीवन जैसी नहीं होती लेकिन फिर भी हमें अच्‍छा लगता है जब कोई लेखिका कोई बड़े दावे किये बगैर अपनी कहानियों में रोजमर्रा के जीवन के उजले धुंधले पक्ष ले कर हाजिर होती है और ईमानदारी से और मुस्‍कुराते हुए हमसे शेयर करती है कि भई जो भी मैंने अपने लम्‍बे जीवन में देखा, महसूस किया है और जिससे मैं डिस्‍टर्ब हुई हूं, कहानियों के रूप में आपके सामने पेश है. अब इनमें कितनी कहानियां बन पायी हैं या कहानियां बनते बनते रह गयी हैं, पाठक के रूप में आप ही तय करें. वह मुस्‍कुराते हुए यह भी कहती है कि आप विश्‍वास करें या न करें लेकिन जिस जीवन से ये कहानियां उठायी गयी हैं, वह ऐसा या लगभग ऐसा ही था. मैंने तो बस…. वे चाह कर भी अपने पात्रों से जादूगरी या बाजीगरी नहीं कराती. करानी भी नहीं चाहिये. इससे जीवन के प्रति और जीवन में बनने वाले संबंधों के प्रति हमारी आस्‍था मज़बूत होती है. पाठक खुद को कहानी के पात्रों के करीब पाता है. यही सच्‍चा लेखकीय धर्म होता है.
कुल मिला कर संग्रह की सारी कहानियां हमें लेखक के एक ऐसे रचना संसार से रू– ब– रू कराती हैं, जहां टुच्‍चे स्‍वार्थ हैं, छोटी छोटी खुशियां हैं, मासूमियत है, रिश्‍तों की गरमाहट और उनका ठंडापन है, और जीवन के हर शेड के रंग हैं. कुछ मनभावन और कुछ आंखों को चुभने वाले भी. लेकिन ज्‍यादातर कहानियां डिस्‍टर्ब करती हैं. कम्‍बख्‍त जीवन भी तो ऐसा ही होता है.
रजनी जी को अभी बहुत लिखना है.




______________________
सूरज प्रकाश
mail@surajprakash.com
ShareTweetSend
Previous Post

अम्बर्तो इको : विजय कुमार

Next Post

सहजि सहजि गुन रमैं : प्रमोद पाठक

Related Posts

अमरकांत की कहानियाँ : आनंद पांडेय
आलोचना

अमरकांत की कहानियाँ : आनंद पांडेय

मिथकों से विज्ञान तक : पीयूष त्रिपाठी
समीक्षा

मिथकों से विज्ञान तक : पीयूष त्रिपाठी

ऋत्विक घटक का जीवन और उनका फिल्म-संसार : रविभूषण
फ़िल्म

ऋत्विक घटक का जीवन और उनका फिल्म-संसार : रविभूषण

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक