• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » मंगलाचार : राहुल द्विवेदी – कविता

मंगलाचार : राहुल द्विवेदी – कविता

राहुल द्विवेदी कविताएँ लिखते हैं. छिटपुट प्रकाशन भी हुआ है. अन्तराल के बाद फिर सक्रिय हुए हैं. यह कविता मुझे ठीक लगी. निरंतरता बनाएं रखें और संग्रह भी जल्दी आए इसी उम्मीद के साथ यह  कविता.  आख़िर पुरुषों को रोने से रोका क्यों जाता है ? जबकि यह एक मानवीय सहज प्रक्रिया है. पुरुष बने […]

by arun dev
September 3, 2017
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें


राहुल द्विवेदी कविताएँ लिखते हैं. छिटपुट प्रकाशन भी हुआ है. अन्तराल के बाद फिर सक्रिय हुए हैं. यह कविता मुझे ठीक लगी. निरंतरता बनाएं रखें और संग्रह भी जल्दी आए इसी उम्मीद के साथ यह  कविता. 

आख़िर पुरुषों को रोने से रोका क्यों जाता है ? जबकि यह एक मानवीय सहज प्रक्रिया है. पुरुष बने रहने के लिए समाज उससे न जाने कौन कौन से  अ-मानवीय कार्य कराता है. 



कविता

चूंकि पुरुष रोते नहीं हैं !                            

राहुल द्विवेदी




(1)

याद आता है मुझे
कि बचपन में,
भाई के गुजर जाने पर ,
जब आँसू छलक ही आए थे
पिता की आंखों में …
हौले से कंधे को दबाकर
रोक दिया था बाबा ने…
और कहा था
तुम पुरुष हो…
देखना है तुम्हें बहुत कुछ
संभालना है परिवार
और जंग लड़नी है तुम्हें
बनना है एक आदर्श…..
इसलिए  गांठ बांध लो तुम

पुरुष रोते नहीं हैं.

(2)

बाबा को निश्चित ही
परंपरा में  मिला रहा होगा
यह सबक….
पीढ़ी दर पीढ़ी
सतत…

शायद इसीलिए वो,
जूझते रहे ताउम्र……
अपने आपसे,
अपनी बेबसी से,
गरीबी से ….
चूंकि वह एक पुरुष थे,
(और पुरुष रोता नहीं है भले ही झुक जाएँ उसके कंधे)
वो हमेशा दिखते रहे एक चट्टान की तरह…

उनका चेहरा हमेशा रहा भावना शून्य
जबकि आजी,
कितनी ही  रातों को सिसकती रही
उस घटना के बाद …
पर,
नामालूम  क्यों
मुझे आज भी रात के सन्नाटे में
सुनाई देती है एक हूक
अक्सर—
जैसे कि घोंट ली  हो
किसी ने अपनी आवाज ….

निश्चय ही वो हूक
मुझे लगता है
बाबा की है,
जो सुनाई देती है बदस्तूर
लमहा दर लमहा
साल दर साल
उनके चले जाने के बाद भी……..

(3)

इधर जज़्ब हो गए
आँसू पिता के……
चूंकि उन्हे देखना था परिवार
संभालना था छोटे भाइयों को
बूढ़ी माँ को,
उस बाप को भी—
जो  कि था एक पुरुष….
और हाँ,
अपने परिवार को भी…….
सचमुच—-
नहीं देखा मैंने कभी
रोते हुये अपने पिता को
जबकि,
ये महसूसा है मैंने
कि अचानक बूढ़े हो गए
उस दिन के बाद से वो…….

बेसाख्ता ठहाका  नहीं गूँजता अब घर में
कुछ कुछ कठोर से हो गए हैं
मेरे पिता….

गुमसुम गुमसुम से रहने लगे हैं वो
अब…..
ना जाने क्या क्या ढूंढते रहते  हैं
किताबों में,
कोई पुराने पन्ने
जिसमे छिपी हो कोई मुस्कान
शायद……

और फिर चुपके से
देख लेते हैं  सूनी निगाहों से
आसमान की तरफ.

(4)

बचपन में  मुझे भी
समझाया था उन्होनें  कितनी बार
नहीं  रोते इस तरह…
जब मैं मचल उठता था किसी बात पर
और चुप हो जाता था मैं
ये सुनकर कि,
पुरुष रोते नहीं हैं….

पर मालूम है– मेरे पिता !
तुमसे छिप कर,
न जाने कितनी – कितनी बार,
बाथरूम में  खुले नल के नीचे ,
गिरते पानी के धार  में
धुल गए हैं मेरे आँसू…
जब मैं हारता था
अपने आप से .
……..और उस बार तो,
खूब रोया था सर रख कर
पत्नी के कंधों पर
जबकि वह थी बीमार
बहुत- बहुत  बीमार….

पर आश्चर्य है !
वह बन गई थी एक पुरुष उस क्षण……
उसके कमजोर कंधे हो गए थे बलिष्ठ—-
उसने ही,
हाँ सचमुच उसने ही
पोछे थे मेरे आँसू—
ये कहते हुये एक फीकी हंसी के साथ
कि कुछ नहीं होगा मुझे……

(5)

क्षमा करना मेरे पुरखों  !
मैं रोक न सका अपने आँसू
और अक्सर ही——
मैं नहीं दे पाता सांत्वना
अपनी पत्नी को,
या फिर किसी भी स्त्री को
जब वह रोती है
तब मैं नहीं बन पाता पुरुष
छलक ही जाते हैं मेरे आँसू
उनके आंसुओं के साथ…।

हे पूर्वजों ,
फिर से क्षमा करना मुझे !
कि नहीं रोक पाता मैं  बेटे को
जब रोता है वह, तब……
नहीं बताता मैं उसे
कि पुरुष हो तुम
और पुरुष रोते नहीं हैं
(जिसकी आड़ मे खो गए हैं युवा इस अहंकार के साथ कि वो एक पुरुष हैं ….)
जी हाँ ,
नहीं चाहता मैं कि उसका पुरुषोचित दंभ
हावी हो उस पर….
वो भी रात के अंधेरे में निकले जब,
तो सहम जाय
जैसे कि बेटियाँ……..

{बेटियाँ असुरक्षित हैं}

______________________


राहुल द्विवेदी
05/10/1974
एम.एससी. (रासयानिक शास्त्र), इलाहाबाद विश्वविद्यालय
सम्पर्क :
अवर सचिव , भारत सरकार

कमरा नंबर : सी 1, 1009, संचार भवन , नई दिल्ली
 rdwivedi574@gmail.com
ShareTweetSend
Previous Post

रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविताएँ : संतोष अर्श

Next Post

दलित कविता और जय प्रकाश लीलवान : बजरंग बिहारी तिवारी

Related Posts

अमरकांत की कहानियाँ : आनंद पांडेय
आलोचना

अमरकांत की कहानियाँ : आनंद पांडेय

मिथकों से विज्ञान तक : पीयूष त्रिपाठी
समीक्षा

मिथकों से विज्ञान तक : पीयूष त्रिपाठी

ऋत्विक घटक का जीवन और उनका फिल्म-संसार : रविभूषण
फ़िल्म

ऋत्विक घटक का जीवन और उनका फिल्म-संसार : रविभूषण

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक