• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » मंगलाचार : वसु गन्धर्व

मंगलाचार : वसु गन्धर्व

कविताएँ दरअसल अँधेरे में रौशन दीये हैं. अपनी मिट्टी से अंकुरित सौन्दर्य और विवेक की लौ. इसी संयमित प्रकाश में मनुष्यता लिखी गयी है. यह आलोक जहाँ-तहां आज भी बिखरा है,  हाँ ‘लाईट’ की अश्लीलता और शोर में इधर अब ध्यान कम जाता है. हिंदी में कविताएँ चराग और मशाल दोनों का काम करती हैं. […]

by arun dev
November 8, 2018
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

कविताएँ दरअसल अँधेरे में रौशन दीये हैं. अपनी मिट्टी से अंकुरित सौन्दर्य और विवेक की लौ. इसी संयमित प्रकाश में मनुष्यता लिखी गयी है.
यह आलोक जहाँ-तहां आज भी बिखरा है,  हाँ ‘लाईट’ की अश्लीलता और शोर में इधर अब ध्यान कम जाता है.
हिंदी में कविताएँ चराग और मशाल दोनों का काम करती हैं. कवियों की नई पौध आदम की बस्तियों में अंकुरित हो रही है, और यह एक उम्मीद है कि ये बस्तियां आबाद रहेंगी.
वसु गन्धर्व अठारह साल के हैं अभी और उनकी रूचि और गति शास्त्रीय संगीत में भी है. क्या कमाल की कविताएँ लिखते हैं.
दीप–पर्व पर इससे बेहतर अब और क्या हो सकता है. कविताएँ आपके लिए.
वसु  गन्धर्व  की   कविताएँ
_____________________________


हम तलाशेंगे

हम तलाशेंगे मौसमों को
इस बियाबान में अपनी देह भर जगह के भीतर
खिलने देंगे एक फूल
हम तलाशेंगे सदियों की यंत्रणाओं के नीचे छिपा 
एक चुम्बन 
अनगिनत मृगतृष्णाओं के हुजूम के नीचे दबी
एक घूंट प्यास भर नदी
प्रेम का अस्पृश्य बोझ
वेदना का असंभव निदाघ
छंटाक भर पानी में डूबा चंद्रमा बहता हुआ दूर
हम तलाशेंगे
अंतिम पराजय के बाद
ह्रदय की अबोध सरलता भर एक गीत
कि उसमें डूब कर
अपनी उदास चुप में विन्यस्त हो सके मानव स्वर
हम तलाशेंगे.

निकलो रात

अंधकार के अपने झूठे आवरण से
किसी मूक यातना के पुराने दृश्य से
किसी दुख के बासी हो चुके
प्राचीन वृतांत से निकलो बाहर
उस पहले डरावने स्वप्न से निकलो
निकलो शहरज़ादी की उनींदी कहानियों से
और हर कहानी के खत्म होने पर सुनाई देने वाली
मृत्यु की ठंडी सरगोशियों से
अंधी स्मृतियों में बसे
उन पागल वसन्तों के
अनगढ़ व्याख्यान से निकलो
निकल आओ
आकाश से.

पुकार

रात के समंदर में
रात की मछलियां
रात के नमक के बीच तैरती हैं
ऐसी उत्तेजना से लिपटता है
अंधकार का यह पेड़ रात की देह से
कि इसकी उपमा
मां के वक्ष से लिपटते बच्चे
या प्रेमियों के उन्माद से भी नहीं दी जा सकती
दिन के पक्षी का अंतिम शोर समाप्त हो चुका है
अंतिम चिट्ठी को पढ़ कर
अंतिम बार उदास होकर मर चुकी है बुढ़िया
कभी ना लौट सकने वाला जहाज
ओझल हो चुका है बंदरगाह से
ऐसे में अतीत के किसी मरुथल से आती पुकार
आखिर कितना झकझोर सकती है हृदय को?

लौट कर

वसंत वापस लौट कर
इसी धूसर चौराहे पर खड़ा हो जाएगा
अपना म्लान मुख
और फटी कमीज लिए
वर्षा इसी शब्दहीन उदासी के साथ
गिरती रहेगी इस गंदगी नाली पर अनवरत
जाड़ा हर बार खोजता ही रह जाएगा
अपना टूटा चश्मा जमीन पर धूल में
उन संकीर्ण दरारों में
जहां भाषा का एक कतरा भी नहीं घुस पाता
वहीं से फूट पड़ेगा
कभी अधूरा छोड़ दिया गया वह गीत
जैसे धुंधलके में कौंध पड़ेगा
अपना खोया चेहरा
तब वापस आएगा चांद
तब वापस आएंगी रात की फुसफुसाहटें 
तब वापस आएंगे विस्मृत दृश्य
विस्मृत ध्वनियां
हटाकर पुरातत्व का जंजाल
तब वापस आएगी
पहली कविता.

आवाज़

निःशब्दता के किसी कोने में
रात अपने पंख फड़फड़ाती है
इसी से टूटती है चुप्पी
सिहरने लगता है पुराने पोखर का पानी
जिसकी तहों में से
बूंद बूंद कर के बाहर आता है चंद्रमा
तख्त पर किसी ठोस चीज को रखते
एक समकालीन ठप
इतना ही काफी है
इतिहास के समवेत आर्तनाद को
एक निर्विवाद चुप में बदल देने के लिए
यह शाम किसी सार्वजनिक चुप से टूटा
एक आवारा पक्षी के पंख का टुकड़ा है
जिसके हवा में भटकने में दिशाहीन
गुजरी सभी शामों की चुप्पियां हैं
पास पड़े टूटी मूर्तियों के ढबरे में
जैसे अनुगूंज होता हो
प्रार्थनाओं का पुराना स्वर.

परंपरा

सांपों की इन्हीं पुरातन बांबियों में
अब रस्सियां भटकती हैं दिशाहीन
इतिहास के सबसे क्रूरतम कथन के नीचे सरसराता है एक कराहता प्रेम निवेदन का शब्द
जो अनसुना ही रह गया सदियों तक
झाड़ियों में अब तक ठिठका है
हरीतिमा का कोई स्वर
जिसकी लय में चहचहाती हैं
घास पर लिखी अनगिनत कविताएं
पिता की स्मृतियों के किसी कोने में बसे
उस पुरखे पूर्वजों के गांव के नाम का जिक्र आते ही पुरानी लोककथाओं की किताब के धूमिल पन्नों की ओर ताकने लगते हैं हम अचकचा कर
दूर किसी बंजारे का स्वर सुनाई देता रहता है
सिहरता हुआ.

लिखा-अनलिखा

लिखा हुआ है आकाश
जिसमें एक लिखे हुए पंछी की
लिखी हुई उड़ान प्रतिबिम्बित हो रही है
वह पेड़ जिसका चुप उकेरा हुआ है कलम से
उसका पुरातत्व बुन रहा है उसके चारों ओर
एक शाश्वत पतझड़ की पतली परत
जिसे नहीं उतार पाएगा अपने आयतन में
कोई शब्द या कोई चित्र कभी भी
कागजों पर उतरी
किसी रात की लिखित उदासी में
कोई पुरानी धुन
स्याही के दिशाहीन टपकने में
ढूंढ रही है
अपना भूला रस्ता
अंदर किसी अलिखित कविता भर ही
बचा है जीवन.


कहना

सब कुछ कह दिए जाने के बाद
एक छोटी स्वीकृति
या अस्वीकृति भर जगह में ही पनपता है आश्वासन
अंतिम गद्य के
अंतिम वाक्य के आगे स्थित है कविता
सिकुड़ी हुई
सीलन भरी दरार में
प्रेम की सभी संभावनाओं के आगे
लटकता है दुख का चमगादड़
सूखे हुए समुद्र भर खालीपन
और हजारों वर्षों के बंजर आयतन के पार
रेगिस्तान में उभरता है एक सुराब
भाषा से भी पहले की ध्वनि में बंद है
सभ्यता के आखिरी वाक्य के बाद का चुप.

अन्धेरा

कहे हुए का आयतन
जब हो चुका हो इतना बोझिल
तो दुहराओ उन्हीं वाक्यों की चुप्पियों को
उसी लय में उसी आश्वासन के साथ दुहराओ
छूटे अंतरालओं को बार-बार
प्रेम के बीच जो छूटा हुआ चुप है
उसी में बंद है पुतलियों में अस्त होती सुबह
किसी प्राचीन ऋषि के अदम्य तप से रूग्ण
शिलाखंडों के नीचे अभी बह रही है तपस्या की राख
जीवन की क्षणभंगुरता में
इसी अंतराल में कैद रहने की जिद के बीच
धीरे धीरे पैठता है अंधकार
बिखरती जाती है ध्वनि.

मृतकों के लिए

तस्वीर के उस पार
मृत्यु की बावड़ी के उधर
गेंदे के फूल और प्रार्थनाओं की राख के कोहरे से
वे झांकते हैं संशयित इस पार
कोई रुदन का विस्तार नहीं उनके लिए
कोई प्रतीक्षा का झूठ नहीं
कोई बारिश नहीं
यहां शाम में जो पीलापन बिखरा है
उन्हीं के लिए किए गए क्रंदन का अतिरेक है
कि देख ले मुरझाते हुए सूरज को
और उदास हो जाए मन.

नीली धूप

किन्हीं दरख़्तों की सिहरन से
मेरे पास आए थे कुछ नीले ख़त
जिनके उधड़े जिस्म पर
मलहम लगा रही थी नीली हवा
कुछ थीं अनजान मृत्यु की खबरें
जैसे अचकचा कर बहुत गहरी खाई में
गिर गया था बहुत पुराना दोस्त
जिसका मर्सिया पढ़ रही थी नीली दोपहर की चुप्पी
जैसे अनुपस्थिति के किसी तालाब के ऊपर
छितराई हुई थी
नीली धूप.

कोई नहीं है

कोई नहीं आएगा इस बोझिल अरण्य में
वृक्ष नहीं खोजेगा तितली के पंख भर प्रेम
नींद नहीं खोजेगी रात की सिहरती देह
मौसमों के बंद दराज़ों में
एक पुरातन स्पर्श फड़फड़ाएगा अपने पंख
कातरता में बरसता रहेगा
वही बादल अनवरत
अंधकार पर बारिश
सुनाती रहेगी वही गीत.
 _______________
वसु गन्धर्व
(8 फरवरी, 2001)
बचपन अम्बिकापुर में बीता. अभी रायपुर में रिहाईश का ये दूसरा साल है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर में कक्षा बारह में पढ़ रहे हैं.

शास्त्रीय संगीत के गंभीर छात्र हैं. अभी बनारस घराने के पंडित दिवाकर कश्यप जी से गायन सीख रहे  हैं. रायपुर, भिलाई, चंडीगढ़, दिल्ली इत्यादि जगहों पर हुए संगीत आयोजनों में शिरकत की है. 
______
vasugandharv111@gmail.com 
ShareTweetSend
Previous Post

सफारी : दी जंगल यात्रा : नरेश गोस्वामी

Next Post

कविता : यक्षिणी ( कथान्तर ) : विनय कुमार

Related Posts

सहजता की संकल्पगाथा : त्रिभुवन
समीक्षा

सहजता की संकल्पगाथा : त्रिभुवन

केसव सुनहु प्रबीन : अनुरंजनी
समीक्षा

केसव सुनहु प्रबीन : अनुरंजनी

वी.एस. नायपॉल के साथ मुलाक़ात : सुरेश ऋतुपर्ण
संस्मरण

वी.एस. नायपॉल के साथ मुलाक़ात : सुरेश ऋतुपर्ण

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक