• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » सहजि सहजि गुन रमैं : उमेश कुमार चौहान

सहजि सहजि गुन रमैं : उमेश कुमार चौहान

उमेश कुमार चौहान के चार कविता संग्रह  और मलयालम से हिंदी में अनुवाद की एक किताव प्रकाशित है. अपनी इस लम्बी कविता में कवि ने ऊसर शब्द का अर्थविस्तार करते हुए उसे वर्तमान सभ्यागत नैतिक संकट से जोड़ा है और बंजर होते मानवीय सम्बन्धों को भी देखा परखा है.  इधर हिंदी कविता से खेत, किसान, […]

by arun dev
March 20, 2013
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें







उमेश कुमार चौहान के चार कविता संग्रह  और मलयालम से हिंदी में अनुवाद की एक किताव प्रकाशित है. अपनी इस लम्बी कविता में कवि ने ऊसर शब्द का अर्थविस्तार करते हुए उसे वर्तमान सभ्यागत नैतिक संकट से जोड़ा है और बंजर होते मानवीय सम्बन्धों को भी देखा परखा है. 
इधर हिंदी कविता से खेत, किसान, खेती के तौर तरीके और अनुभव गायब हैं. कविता में इसकी वापसी स्वागतयोग्य है.   



गणेश पाइन
ऊसर जमीन भी बन सकती है फिर से उपजाऊ           
उमेश चौहान


(1)
धरती पर जिसको भी
जहाँ भी मिली कोई उर्वर जमीन
वहीं पर ही बो दी उसने
अपनी मनचाही फसल
कहाँ बोऊ अब मैं
उगने को आतुर अपने सपने?
एक ही रास्ता बचा है अब
खारापन कम करके
फिर से उपजाऊ बनाया जाय
किसी बेकार पड़ी ऊसर जमीन को
और बो दी जाय उसमें
अपने सपनों की मनचाही फसल।
(2)
आज जो जमीन पड़ी है ऊसर
कल तक यही उपजाऊ थी
अतीत की कुछ गलतियाँ –
सब कुछ चुपचाप सह लेने की आदत
उर्वरता का बेहिसाब दोहन
क्षमता का मनमाना शोषण –
जिनके चलते इसके सीने पर जमता चला गया
वाष्पित आँसुओं का ढेर सारा खारापन।
लवणों की कठोर दीवार के नीचे
अभी भी बची है मिट्टी की नैसर्गिक उर्वरता
अभी भी किसी तेजाब से गलाई जा सकती है
यह अभेद्य क्षारीय दीवार
अभी भी यह ऊसर जमीन बन सकती है उपजाऊ।
 (3)
एक हरा–भरा उपजाऊ खेत
आज ऊसर में तब्दील हो गया है,
जरूर सींचा होगा इसे साल दर साल
किसी गरीब मजदूर ने
खाली पेट अपने पसीने से
और इत्र से नहाया होगा रोज़ इसका निठल्ला जमींदार,
जरूर रेशमी चादर बिछाकर सोई होगी बरसों घर की मालकिन
रोज़ शाम उस मजदूर की बीबी से
अपने बेकारी से थके नितंबों को दबवाती हुई,
जरूर लगी होगी इस खेत को उनकी हाय
जो बरसों से इसे जोतते, बोते, सींचते, गोड़ते और काटते हुए भी
अपने किसान होने का दावा भी नहीं कर सकते
गल्ले के किसी सरकारी खरीद–केन्द्र पर।
अब और कोई चारा नहीं
अगर बनाना है इस ऊसर खेत को फिर से उपजाऊ
तो सौंप देना होगा इसे छीनकर उन निकम्मे लोगों से
सर्जना को आतुर मेहकतकश हाथों में
वे जरूर बना देंगे इसे फिर से उपजाऊ
भले ही उन्हें सींचना पड़े इसे अपने खून से भी।
(4)
फसल लहलहाने की आशा नहीं की जा सकती
यदि मिट्टी के सीने पर नमक की जकड़न हो
ऊपर से चाहे जितनी तरलता दी जाय उसे
और चाहे उसमें डाली जाय
कितने भी पोषक तत्वों से भरी खाद
सब कुछ व्यर्थ ही हो जाएगा
तुलसी बाबा कह ही गए हैं
\’ऊसर बीज बये फल जथा\’।
उपाय तो एक ही है बस कि
चीरा जाय धरती का सीना
गलाया जाय बरसों का जमा नमक
और बहाकर दूर ले जाया जाय उसे नालियों के सहारे
जैसे गुरदे बहा देते हैं खींचकर
शरीर का सारा अपशिष्ट मूत्र की शक्ल में।
जरूरी है अब कि मुक्त किया जाय मिट्टी को
इस खारेपन की त्रासदी से
ताकि उम्मीद की जा सके कि
धरती पर फिर से लहलहा सकती है
हमारे मनचाहे सपनों की फसल।
(5)
पृथ्वी की उत्पत्ति भले ही अभी भी एक रहस्य हो
किन्तु ऊसर की उत्पत्ति के बारे में कुछ भी रहस्य्मय नहीं
धरती पर रेगिस्तान भले ही बनते हों जलवायु–परिवर्तनों से
लेकिन ऊसर जमीन तो पैदा होती है
उर्वर व सिंचित प्रदेशों में ही।
गहरा नाता होता है ऊसर भूमि का
अतीत में किए गए उसकी उर्वरता के दोहन से
गनीमत यही है कि
स्थायी नहीं होती धरती की यह अक्षमता
उपचारित किए जाने पर कभी भी बन सकती है
कोई भी ऊसर भूमि उपजाऊ।
(6)
क्षुद्र श्रेष्ठता के अहसास और मशीनीकृत सोच ने ही
दुनिया में पनपाया है पूंजीवाद और
सिमटा दी है कुछ ही हाथों में सारी औद्योगिक व व्यावसायिक शक्ति
इसी ने बनाया है दुनिया की कुछ कौमों और देशों को सुविधा-संपन्न
तथा कुछ को ऊसर सा शोषित और उपेक्षित
लेकिन स्थायी नहीं होता है कौमों का यह ऊसरपन
करुणा में डूबी भूमि की अपारगम्य कठोर सतह के नीचे दबी
मिट्टी की एक उथल-पुथल और उसका कुछ स्वभाव-परिवर्तन ही काफी है
इतिहास को दोबारा लिखे जाने हेतु हमें मजबूर कर देने के लिए।
सम्पन्नता की माल्ट से युक्त
साम्राज्यवाद की शराब के नशे में झूमती कौमो!
सावधान हो जाओ!
मिट्टी की प्रकृति के बारे में
तुम्हारी यह बेखबरी ही
एक दिन तुम्हें मजबूर कर देगी
दुनिया की सारी ऊसर बना दी गई कौमों को
उनसे छीना गया उपजाऊपन वापस लौटाने के लिए।
(7)
समय का खारापन सिमट आने पर
मन का खेत भी हो जाता है ऊसर
और फिर नहीं लहलहाती उसमें
विचारों की कोई भी पोषक फसल।
(8)
मस्तिष्क में पैदा हुआ ऊसरपन भी
दूर किया जा सकता है
थोड़े से तेजाबी विचारों का घोल
धीरे–धीरे पेवश्त कर
जड़ता की अभेद्य परत में छिपी
सिकुड़ी–सूखी शिराओं में
जैसे पहाड़ी शिला से छिटका हुआ कोई पत्थर
नदी के तीव्र प्रवाह में
धीरे–धीरे घिसता हुआ
एक दिन बन जाता है
पूजा–गृह में रखा जाने वाला सुघड़ शिवलिंग।
(9)
कण–कण शोषित
प्रतिबन्धित और उपेक्षित
परित्यक्त, निराश, निरर्थक
हूँ पड़ी गले तक भरे आर्द्रता
होठों पर पपड़ी मोटी
उद्यत हूँ कोख सजाने को
सूखापन दूर भगाने को
अँगड़ाई लेने को आतुर
हैं रुँधी नसें सब मेरी
समझो अब मेरी पीड़ा
अब फाड़ो मेरी छाती
ठंडा जो रक्त जमा है
उसको पिघलाकर पी लो
कुछ गर्म लहू टपकाओ!
बरसों से भीतर सुप्त पड़ी
उर्वरता पुनः जगाओ!
आओ! अब बो दो अपने सपने
मेरे सपाट सीने में
सुस्थिर भविष्य का अपना
उपवन अब यहीं सजा दो!
ऊसरपन मेरा छीन पुनः
उपजाऊ मुझे बना दो!

___________________________________________________________
उमेश कुमार सिंह चौहान
9 अप्रैल, 1959 को लखनऊ (दादूपुर) 
एम. एससी. (वनस्पति विज्ञान), एम. ए. (हिन्दी), पी. जी. डिप्लोमा (पत्रकारिता व जनसंचार)। वर्ष 1986 से भारतीय प्रशासनिक सेवा (केरल कैडर) में कार्यरत
‘गाँठ में लूँ बाँध थोड़ी चाँदनी’ ( 2001) ,‘दाना चुगते मुरगे’ ( 2004 ),‘जिन्हें डर नहीं लगता’ (2009 ) ‘जनतंत्र का अभिमन्यु’ ( 2012)मलयालम के कवि श्री अक्कित्तम अच्युतन नम्बूदिरी की कविताओं का हिन्दी-अनुवाद ‘अक्कित्तम की प्रतिनिधि कविताएं’ शीर्षक से वर्ष 2009 में ही भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित। मलयालम की अन्य तमाम कविताओं के हिन्दी-अनुवाद भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित
वर्ष 2009 में भाषा समन्वय वेदी, कालीकट द्वारा ‘अभय देव स्मारक भाषा समन्वय पुरस्कार’ तथा 2011 में इफ्को द्वारा ‘राजभाषा सम्मान’ प्रदान किया गया
सम्प्रति : भारत सरकार के खाद्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव  
डी-I/ 90, सत्य मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली–110021 (मो. नं. +91-8826262223),
ई-मेल: umeshkschauhan@gmail.com

ShareTweetSend
Previous Post

परख : साम्प्रदायिकता और बिहार

Next Post

रामविलास शर्मा और हिंदी नवजागरण: मैनेजर पाण्डेय

Related Posts

सहजता की संकल्पगाथा : त्रिभुवन
समीक्षा

सहजता की संकल्पगाथा : त्रिभुवन

केसव सुनहु प्रबीन : अनुरंजनी
समीक्षा

केसव सुनहु प्रबीन : अनुरंजनी

वी.एस. नायपॉल के साथ मुलाक़ात : सुरेश ऋतुपर्ण
संस्मरण

वी.एस. नायपॉल के साथ मुलाक़ात : सुरेश ऋतुपर्ण

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक