• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » गणेश पाइन : सुशोभित सक्तावत

गणेश पाइन : सुशोभित सक्तावत

चित्रकारों के चित्रकार के नाम से विख्यात ७६ वर्षीय गणेश पाइन का कल निधन हो गया. पांच दशकों की अपनी सृजनात्मक यात्रा में गणेश पाइन की कलाकृतियों विश्वभर में प्रदर्शित और समादृत हुई हैं. बंगाल की समृद्ध कला विरासत, मिथकों और कथा – कहानिओं के अनेक रंग और भाव उनके चित्रों में बिखरे पड़े हैं. […]

by arun dev
March 13, 2013
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

चित्रकारों के चित्रकार के नाम से विख्यात ७६ वर्षीय गणेश पाइन का कल निधन हो गया. पांच दशकों की अपनी सृजनात्मक यात्रा में गणेश पाइन की कलाकृतियों विश्वभर में प्रदर्शित और समादृत हुई हैं. बंगाल की समृद्ध कला विरासत, मिथकों और कथा – कहानिओं के अनेक रंग और भाव उनके चित्रों में बिखरे पड़े हैं. युवा रचनाकार सुशोभित सक्तावत ने गणेश पाइन के होने- न- होने  को लगाव से देखा है.
मृत्‍यु और स्‍वप्‍न के पड़ोस में                                

सुशोभित सक्तावत

मृत्‍यु गणेश पाइन के लिए सुदूर का कोई दु:स्‍वप्‍न न था. वह बार-बार उनकी कृतियों में लौट आती थी : किसी ‘कूट’ की तरह. किसी ऐसे ‘कोड’ की तरह, जिसे हम अपने लिए ‘बुकमार्क’ कर लेते हैं, और फिर उससे कभी मुक्‍त नहीं हो पाते. ऐसा नहीं है कि इससे हमारे भीतर प्रतिष्ठित प्राण का मृत्‍यु से द्वैत मिट जाता है, इससे केवल इतना ही होता है कि हमारे लिए उसकी दूरस्‍थता का मिथक समाप्‍त हो जाता है. वह हमारे पड़ोस में बस जाती है, जैसे एदम ज़गायेव्‍स्‍की की कविताओं के पड़ोस में संगीत है, थियो एंजेलोपोलस के सिनेमा के पड़ोस में समय.

मृत्‍यु से गणेश पाइन की यह राग-मैत्री बहुत पहले ही शुरू हो चुकी थी.


सन सैंतालीस में भारत-विभाजन के समय बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों की वीभत्‍स छवियां गणेश पाइन के मन में हमेशा अमिट रहीं. तब वे महज नौ साल के थे और मृत्‍यु ने अपनी संपूर्ण दारुण क्रूरता के साथ अपने को उनके समक्ष उद्धाटित कर दिया था. नौ बरस की उम्र में मृत्‍यु ने पाइन के अबोध बचपन का अंत कर दिया था. इसका प्रतिकार उन्‍होंने मृत्‍यु को अपनी कृतियों में आबद्ध करके लिया. मृत्‍यु का इससे कड़ा प्रतिकार भला और क्‍या हो सकता है कि उसे एक अनवरत जीवन की कारा में आबद्ध कर दिया जाए : तूलिकाघातों की सींखचों के भीतर.



गणेश पाइन का एक जलरंग चित्र है. शायद सन सत्‍तावन का. ‘एक स्‍वप्‍न की मृत्‍यु’. एक घोड़ा, एक स्‍त्री, एक स्‍वप्‍न और फिर उस स्‍वप्‍न की मृत्‍यु. यह चित्र उनकी धुरी है. उनकी कला की ही नहीं, उनकी विश्‍व–दृष्टि की भी. वे जानते थे कि मृत्‍यु सबसे पहले स्‍वप्‍नों की हत्‍या करती है और इसीलिए उन्‍होंने अपनी कला में स्‍वप्‍न-भाषा की रक्षा का संकल्‍प लिया. इसी के साथ उनकी कला ने ‘यथा’ और ‘इति’ की देहरी लांघी और ‘परे’ के सीमांतों में टहलने लगी. गाढ़े रंग, आविष्‍ट परिवेश, धूप-छांही मौसम, अंधेरों के चक्रव्‍यूह और उजालों के रेगिस्‍तान उनकी कला-रूढि़यां हैं. उन्‍होंने इनका सचेत चयन किया था और अपनी एक-एक कृति के साथ वे अपनी स्‍वप्‍न-भाषा के लिए अपनी कला का अभेद्य दुर्ग रचते गए : ज्‍यूं बैबेल की मीनार.
(बैबेल की मीनार आखिर क्‍या होती है? एक मीनारक़द निर्वात ही ना! मीनार जितनी ऊंची होती जाती है, उसके भीतर का निर्वात भी उतना ही ऊंचा होता जाता है, और एक दिन वह उसे निगल जाता है. बैबेल की मीनारें हमेशा अधूरी छूट जाती हैं. पूरी केवल वे इमारतें होती हैं, जिनके भीतर असबाब भरा होता है.)

साथ ही गणेश पाइन अपनी कला में ‘पर्सनल ब्रूडिंग’ के सम्‍मत-रूपक को व्‍याप्ति प्रदान करते हैं. उनके चित्र देखें तो हम पाएंगे कि बूढ़ा मोची ध्‍यान में डूबा दार्शनिक लग रहा है, सफ़ाई मजदूर कहीं खोया हुआ-सा है, दीपशिखाएं कंपती फिर थिर हो जाती हैं, तीर खिंचे हैं, नावों के पाल खुले हैं, अस्थियां बिखरी हैं और परछाइयों की स्‍याही फैलती चली जाती है. गणेश पाइन के कला-लोक में सब कुछ ध्‍यानस्‍थ है. तंद्रिल है. सृष्टि के आद्य-दिवस की तरह, जब मृत्‍यु किसी सुदूर सांझ में सुस्‍ता रही थी.
कह सकते हैं : ताउम्र अपने चित्रों की ओट रचने वाले गणेश पाइन अब मृत्‍यु की ओट हो गए हैं. वे घर से निकलकर अपने पड़ोस में चले गए हैं. और उनके कैनवास पर जो पीला आलोक पिछली अधसदी से ठहरा हुआ था, अब धीरे-धीरे पिघलने लगा है.
______________________________
आज नई दुनिया में भी प्रकाशित     



युवा रचनाकार सुशोभित नई दुनिया के संपादकीय प्रभाग  से जुड़े है. 
सत्‍यजित राय के सिनेमा पर उनकी एक पुस्‍तक शीघ्र प्रकाश्‍य है.
sushobhitsaktawat@gmail.com


ShareTweetSend
Previous Post

मंगलाचार : अंजू शर्मा

Next Post

अविनाश मिश्र की कविताएँ

Related Posts

सहजता की संकल्पगाथा : त्रिभुवन
समीक्षा

सहजता की संकल्पगाथा : त्रिभुवन

केसव सुनहु प्रबीन : अनुरंजनी
समीक्षा

केसव सुनहु प्रबीन : अनुरंजनी

वी.एस. नायपॉल के साथ मुलाक़ात : सुरेश ऋतुपर्ण
संस्मरण

वी.एस. नायपॉल के साथ मुलाक़ात : सुरेश ऋतुपर्ण

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक