• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » आदर्श भूषण की कविताएँ

आदर्श भूषण की कविताएँ

आदर्श भूषण गणित के अध्येता हैं, कविताएँ लिख रहें हैं. प्रकाशन अभी शुरू ही हुआ है. कुछ कविताएँ प्रस्तुत हैं

by arun dev
July 7, 2021
in कविता, साहित्य
A A
आदर्श भूषण की कविताएँ
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

आदर्श भूषण की कविताएँ

 

1)
इसी भाषा का अंतिम

तुमसे जिस भाषा में प्रेम किया
वह भाषा सीखनी नहीं पड़ी थी मुझे
इसी के गर्भ से जन्म लिया था
तौर-तरीक़े, जी-हुज़ूरी, कानाफूसी और काम-धँधा भी इसी भाषा ने सिखाया
इसी भाषा के पैठ से तर था जीवन का व्याकरण

लेकिन नहीं जानता था कि
इसी भाषा में बिछड़ने की भी क्रियाएँ थीं
तड़प के भी शब्द थे
फिर भी इसी भाषा ने सहूलियत दी
रहने दिया मुझे दुःख की ओर—
समझने के लिए दुःख का अनुतान
और समय रहते खींच लिया बने रहने के संघर्ष में

दूसरी भाषाओं को देखता हूँ तो
सोच में पड़ जाता हूँ कि
उनमें कैसे कर पाऊँगा अपने जीवन का अनुवाद—
एक भाषा में बने रहने का संघर्ष ही इतना बड़ा है कि
दूसरी भाषा को सीखने का समय ही नहीं मिल पाता

अन्ततः इसी भाषा के आघात से कोई क्रिया चुनूँगा और
चल पड़ूँगा देहलोक की भौतिकता से बाहर
फिर भी जाने की भाषा वही रहेगी
कोई तो शब्द होगा इसी भाषा का-
अंतिम की तरह दिखता हुआ.

 

२.
आदमी-आदमी के बीच

 

पतन की कोई दिशा नहीं होती
कहीं से भी उठ सकता है महावात
लील सकता है पके हुए खेत और बचाया हुआ घर
कभी भी डिगती हुई नाव में रिसना शुरू कर सकता है पानी
निराशा जगह नहीं खोजती
खीझती हुई जीविका में कर देती है घुसपैठ
और डुबो देती है उपलब्धताओं की डोंगी

दुर्भाग्य का कोई दिन नहीं होता
किसी चींटे पर अपनी जकड़ कसने के लिए
बैठी एकाग्रचित्त बिस्तुइया को ले उड़ेगा बाज़
और तल पर एक गहरा सन्नाटा फैल जाएगा
उत्तर-जीविताओं के संघर्ष में
विजेता की घोषणा एक खोखला विचार है

वैमनस्य का कोई रूप नहीं होता
कहीं भी उपज सकती है फसल ईर्ष्या की
लहलहाती हुई धीरे-धीरे पाँव पसारती
सीमा बघारती हुई क्रुद्ध चेतनाओं पर पूरा हाव डालती
किसी भी देश के किसी भी घर के किसी भी कमरे में
कमाई हुई फुलकी को एकटक निहारते किसी भी आदमी के
चीथड़े उड़ा सकता है एक मिसाइल कहीं से भी आया हुआ

लेकिन फिर भी
भूख जोड़ लेती है जून और प्रत्याशा खोज लेती है एक रैनबसेरा
पानी नाव को डुबाता नहीं बस प्राप्य आयतन पर घोषित करता है अपना आधिपत्य और द्रष्टा कहता है
नाव को पानी ने डुबो दिया

उत्तर-जीविता एक आधारभूत प्रवृत्ति है
इसके लिए कोई न्याय-संहिता नहीं
वैमनस्य की जगह वहीं है
जहाँ आदमी-आदमी के बीच रिक्तियाँ है
एक से दूसरे की इयत्ता नापती हुई
एक से दूसरे को अलग बनाती हुई
चाहिए यह कि दोनों को मिला दिया जाए
निरुपायों के ढेर से निकले एक उपाय की तरह;
शायद एक सस्ती दवा ही बचा ले उखड़ते हुए प्राण

3
लोहा और कपास

आँतों को पता है
अपने भूखे छोड़े जाने की समय सीमा
उसके बाद वे निचुड़ती
पेट कोंच-कोंचकर ख़ुद को चबाने लगतीं हैं

आँखों को पता है
कितनी दुनिया देखने लायक़ है
उसके बाद बुढ़ापे का मोतियाबिंद चढ़ाकर
झूलती लटकती रहती हैं
उजाड़ों के धुँधलके पर गड़ी हुईं

नाकों को पता है
कटने झुकने ऊँचाई बनाए रखने की
अवसरवादिता और
अच्छा बुरा सब सूँघ जाने की
लज्जाहीन परिभाषा
उसके बाद घास और माछ के बीच
किसी महकते तोरण पर अपना घ्राण खर्चतीं हैं

चमड़ी को पता है
नीचे गुज़रती नसों की आवारा दौड़
ऊपर चढ़ाती यौवन की अनिवार्यता
उसके बाद ले पटकती हैं
लटके हुए बुढ़ापे के गलन पर
हाथों को पता है
लोहे और कपास के बीच का फ़र्क़
लोहा पकड़कर लोहा बनने
और कपास छूकर कपास हो जाने की
अनुवांशिक अक्लमंदी से भरे हाथ
रगड़ खाते हुए भी बचे रहते हैं
दुनिया बदलने की तोता चश्मी में
उसके बाद अपना बदन मलते हुए भी काँपते हैं
उम्र का लोहा कपास होते जाने पर

सारे अंगों को पता है
उनके निर्वाण की जगहें और वजहें
इन्हें नहीं जाना पड़ता
किसी अधजगी रात में एक दूसरे से दूर

एक लम्बी लेकिन बहुत धीमी
क्षीण होते चले जाने की प्रक्रिया
जिसमें शरीर के
ये सारे हिस्से अपनी-अपनी
आत्महत्या की कोशिशों में लगे हुए हैं

ऐसे में यह कहना भी उचित नहीं कि
बे-ज़रूरत के मौसमी मोह में
अपनी इस ग़रीब देह को
थाती मान लिया जाए
जब यह स्वयं एक अंतर-युद्ध में मग्न है.

__________________________________________

आदर्श भूषण
25 फरवरी 1996, डुमरा (सीतामढ़ी), बिहार
आई. आई. टी. कानपुर में सीनियर स्टूडेंट रिसर्च एसोसिएट के रूप में कार्य.
गणित अध्यापन में सक्रिय.
adarsh.bhushan1411@gmail.com

Tags: आदर्श भूषण
ShareTweetSend
Previous Post

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की अधिकृत जीवनी: प्रीति चौधरी

Next Post

जायसी कृत ‘चित्ररेखा’ और उसकी कथा: माधव हाड़ा

Related Posts

No Content Available

अपनी टिप्पणी दर्ज करें Cancel reply

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2022 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक