• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » अंचित की कविताएँ

अंचित की कविताएँ

आइये युवा कवि अंचित की कुछ कविताएँ पढ़ते हैं.  

by arun dev
August 17, 2018
in कविता
A A
अंचित की कविताएँ
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

“ओ मेरी भाषा
मैं लौटता हूं तुम में
जब चुप रहते-रहते
अकड़ जाती है मेरी जीभ
दुखने लगती है
मेरी आत्मा”  (केदारनाथ सिंह)
 
कविता के पास भी मनुष्यता इसी तरह लौटती है, जब तक कविता लिखी जाती रहेगी मनुष्य की प्रजाति इस धरती पर बची रहेगी. सृजनात्मकता कोशिकाओं में ही नहीं भाषा  में भी घटित होती है.
 
आइये युवा कवि अंचित की कुछ कविताएँ पढ़ते हैं.  

अंचित की कविताएँ

   

यात्राएँ : (एक)  

ईमानदार पंक्तियों के हाथ
अंत में कुछ नहीं आता है.

कुछ भी चिन्हित करना स्वयंवर जैसा है,
लगा देना ठप्पा.

मानता हुआ बिम्बों को नया,
चढ़ता हूँ पहाड़ पर,
पीठ पर ढोता हुआ बोझ.

हर बार वही बोझ होता है
तो गणित ये तय करता है
कि बिम्ब भी वही हैं- दोहराव की गड्डी.

बसंत आता है,
जैसे बीच सड़क पर एक सूखा हुआ पेड़ हूँ
और बगल की बालकनी में चुग रहा है दाने
कोई मोर बैठा हुआ.

पानी का जहाज़ होता हूँ कभी कभी-
आगमन और पलायन दोनों का गीलापन लिए हुए,
घाटों का असंभव प्रेम लिए.

दूसरों के लिए कुछ नहीं किया-
स्वजनों के बारे में भी नहीं सोचा,
कविता अपने लिए की,
जैसे चूमा प्रेमिका को डूबते सूरज के सामने,
जैसे पैसेंजर ट्रेन में मूली के अचार में सान कर फांका चबेना
और ट्रेन डूबती गयी ठन्डे होते गया-जंक्शन पर .

अगर कुछ हासिल भी होता
(पंक्तियों को, और अगर ये भी तय सत्य कि
कर्म का प्रयोजन सफलता है )
तो भी
कुल जमा जीरो है.

मरने के बाद कविता का इस्तेमाल
नए पैदा हुए कर लेते हैं सोशल इंजीनियरिंग के लिए
जैसे मैंने अपने पहले के मृत कवियों का इस्तेमाल किया
और उन्होंने अपने पुरखों का.

मैं कौन होता हूँ?
दुख नटखट होता है
चिपट चिपट जाता है पैरों से,
चाटता है तलवे ,
याद दिलाता है कई कई बार कि
कविता बूढ़े घुटनों में भरे हुए मवाद में होती है.

मैं कौन होता हूँ?

अंत में कुछ नहीं बचता,
उँगलियों की छाप प्रेमिका की पीठ से अदृश्य हो जाती है,
उसकी पीठ का शीतल ज्वर,उसकी थूक का स्वाद
एक सूखती हुई नदी के पास दफ़न बच्चे के शव जैसा याद रहता है
अस्पष्ट – पानी और दीयर का चिरंतन युद्ध जैसे.

आधा दुःख – आधा उल्लास
कटे अंगूठे से खून चूता हुआ.

कविता है
कि जीवन है
कि गिलास कोई
कि आधा खाली
कि आधा भरा हुआ.

 

यात्राएँ (दो)

चीखें,
ठण्ड,
घुटता रूदन,
रुग्न मरणासन्न नदी.

भटकता हुआ,
घर खोज रहा हूँ.

राम का नाम,
एक घड़ीघंट,
पीपल का पेड़

तुम थी जब कुछ नहीं था.

नदी में पानी था,
कर्मनाशा से डूब जाते थे गाँव
कौनहारा पर लाल पानी बहता था
कनैल का पेड़ झड़ता था दियरे पर

दूर उज्जैन में भैरव के मंदिर में
जब दिए सांय सांय करते थे
काली होती शाम के वक़्त,
तुम सजदे में होगी,
रोज़ याद आता है.

 

****

एक पुराने झड़ते हुए थियेटर की बंद पड़ी
टिकेट खिड़की से सटी हुई चाय की एक दूकान-
जहाँ पलटता हुआ अपनी महंगी घड़ी के बिना अपनी कलाई,
जेब में पड़े लाइटर की टोह लेता हुआ,
अचानक थम जाता हूँ.

ये याद आता है,
नजीब घर नहीं लौटा अभी तक.
बसंत कुञ्ज सुनसान हो जाएगा,
बेर सराय में ओस बढ़ जायेगी
पालम पर विलम्ब के प्लेकार्ड लगा दिए जायेंगे.

नजीब की उम्मीद को
सूरज ले जा रहा है अपनी पीठ पर ढ़ोता हुआ.
मैं सोचना चाहता हूँ,
जो होता है प्यार, नफरत, गिला, शिकवा,
आदमी आदमी से करता है.

***

आखिर कलाकार को तकनीक सोचनी पडती है.
कला के लिए कला क्या एक बेकार वाक्य है?
कलाकार हूँ भी कि नहीं?
एक भीड़भाड़ वाला जारगन है इधर भी
हफ्ता मांगता, धमकाता हुआ.
(ये क्यों कहा जाए कविता में?)

****

जब मेरे मुंह में मिटटी भरी हुई थी
मेरे लिए फातिहे पढ़े गये और काली पट्टी बांधे
मुझसे लिपटी हुई तुम मजलिसों में नौहे रोती रही.

मेरे जागने से पहले
कर्कगार्ड के सपने में जाने कब तक आता रहा अब्राहम.

आवाज़ें बदल जाती हैं ना अचानक ही.
जैसे लोग. आप पहचान नहीं पाते.

*****

अ से अस्सी घाट, ब से चले जाओगे भितरामपुर
ई से ईक्जिमा चढ़ता हुआ देश की केहुनी पर
ल से लम्बी लाइनें
म से… किसकी माँ ? कौन माँ ?
घ से घूम रहा है सब

दिल कुहंक रहा है,
उसकी सांस की नली में चला गया है अपना ही खून.

रेणु का गाँव है,
बैल हांक रहा है हीरामन चिरप्रसन्न
कोई बेताल उसके माथे नहीं बैठा.

******

तुम्हारी ठंडी त्वचा
गर्म होने लगती है मेरी छुअन से.
तुम्हारे पसीने की गंध रोज़ खेतों तक मेरा पीछा करती है.
तुमसे इतर कहीं और जाना नहीं चाहता,
सब घाटियाँ और पहाड़ इधर ही इतनी दूर में,
सब लोग बाग़ इतनी ही दूर में,
जीने लगना इतनी ही दूर में,
एक जमी हुई झील, एक फूलों की घाटी इतनी ही दूर में.

****

पर घर नहीं मिला अभी तक.

नजीब नहीं लौटा,
कोई अपने कमरे में पंखे से लटका है,
पूरे सूबे में एक ही खून चढ़ाने की मशीन है,
गांधी मैदान वन वे हो गया है,
दिल्ली में गिरने लगा है कुहासा,
नजीब की बहन को घसीटा गया है राजपथ पर
नजीब की माँ देखना चाहती है ईसा मसीह को फिर से
पानी पर चलते हुए.

दुनिया का दीमक हो कर रह गया है ईश्वर-
मेरे दोस्त, तुम्हारी माँ के लिए हमलोग कुछ नही कर पाए!

****

लूट लिया गया है सब जो लूटा जा सकता था
बेच दिया गया है वो सब जो बेचा जा सकता था

***

मेरा तुम्हारा दुर्भाग्य देखो, कैसा समय आता जा रहा है

तुम्हारे लिए कविता लिखने बैठता हूँ और रोने लगता हूँ.

कवितायेँ लिखता हूँ. कुछ लेख और कुछ कहानियां भी लिखी हैं. साहित्य और युवाओं से जुड़े एक छोटे से ग्रुप का सदस्य हूँ. पटना में रहता हूँ. कुछ जगह कुछ कवितायेँ प्रकाशित हुईं हैं. गद्य कविताओं के दो संग्रह,” ऑफनोट पोयम्स”  और “साथ-असाथ” के नाम से प्रकाशित हैं.

anchitthepoet@gmail.com
Tags: अंचितआइये युवा कवि अंचित की कुछ कविताएँ पढ़ते हैं.कविता
ShareTweetSend
Previous Post

कथा – गाथा : खेलना चाहता है हामिद : दिनेश कर्नाटक

Next Post

भाष्य : मंगलेश डबराल का घर और ‘न्यू ऑर्लींस में जैज़’ : शिव किशोर तिवारी

Related Posts

ईरानी स्त्रियों का संघर्ष : अंचित
समीक्षा

ईरानी स्त्रियों का संघर्ष : अंचित

वैशालीनामा: लोकतंत्र की जन्मकथा: अंचित
समीक्षा

वैशालीनामा: लोकतंत्र की जन्मकथा: अंचित

असहमति- 2 : कविताएँ
विशेष

असहमति- 2 : कविताएँ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक