• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • अन्यत्र
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फिल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • अन्यत्र
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फिल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » महेश वर्मा की कविताएँ

महेश वर्मा की कविताएँ

महेश वर्मा की कविताएँ हिंदी कविता में बहुत कुछ जोड़ती हैं. उनकी कुछ नयी कविताएँ प्रस्तुत हैं.

by arun dev
March 8, 2016
in कविता
A A
महेश वर्मा की कविताएँ

कला कृति : Rana Begum

फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

महेश वर्मा की कविताएँ

 

याद दिलाना

मुझे कब बोलना है
मुझसे अधिक तुम याद रखना

अंतरालों को याद रखना
कहाँ मेरी चुप है
कहाँ धीमी पड़ जायेगी आवाज़

कहाँ रुदन के लिए जगह छोड़नी है,
कहाँ हंसी के लिए, साज़ के लिए

कब आवाज़ साथ छोड़ देगी
कब रूह, कब साथ छोड़ देगा सहगान
कब विफल ही जायेगा रंगमंच
कब आकाश के उस ओर चली जायेगी तान

कभी भूल जाऊँ बीच में

तो मुझे याद दिलाना.

 

25 दिसंबर

बच्चियों के गले से निकली भाप
और प्रार्थनाओं से गर्म
चर्च के ह्रदय में गूंजती है
पल्लीपुरोहित की अटपटी भाषा

फिर प्रार्थनाओं में टुकड़ा-टुकड़ा ऊपर उठता है आकाश
ढेर सारे पखेरू उड़ते हैं सहगान में
वाद्यवृन्द बजाता है साल भर के शोक

गुलाबी रिबन, गुलाबी लिपस्टिक, गुलाबी स्कार्फ
गुलाबी मुस्कान,
गुलाबी फ्रॉक में चक्करदार घूमती है रात

गुलाबी इस रात का रंग है इस साल
पिछले साल गुलाबी इस रात का रंग था
उसके पिछले साल इस रात का रंग था गुलाबी

अब चारों ओर दौड़ रही हैं बच्चियां
आस्था की तितलियाँ उड़ती हैं
पन्नियों से सजे
छोटे से आकाश में

पियक्कड़ों का देवता
अपने दांत चमकाता घूमता है
स्वर्ग में.

 

31 दिसंबर

अंतिम दिन मृतकों के नाम होना चाहिये
पूरे बरस के लिये एक लम्बी श्रद्धांजलि

उनकी आत्माओं को शांती मिले : आमीन
शांती मिले उनकी आत्माओं को : आमीन
आत्माओं को शांती मिले उनकी : आमीन

एक साँप केंचुल छोड़ रहा है
ठंडी झाड़ियों में, एक साल केंचुल छोड़ रहा है,
बारहसिंगा रोता है ठंडी झाड़ियों में

हाथी कभी रास्ता नहीं भूलते : ठंडी रात में

उसी आदिकालीन रास्ते पर
वे लुढ़काते चले जायेंगे हमारी धरती

पृथ्वी के पैरों में सांकल डालकर
उसे अपने अक्ष पर घुमाते नए देवता
अपने जाम उठाते हैं शांती और समृद्धि के नाम.

चुपचाप सिसकते हैं वृक्ष
ओस में अपने आंसू मिला देती है हरियाली

सीटी की तेज़ आवाज़ से पहले
बुझ चुका है उत्सव का संगीत

वमन,
नींद
और जले हुये
बारूद की गंध में
बावड़ी की सीढियाँ उतरते

अँधेरे जल में उतर जायेगा साल.

 

शाम

शाम ही से शुरू होती हैं चीज़ें
कुछ रंग शाम ही के पास हैं

पक्षी स्वर चक्करदार घूमते हैं-
आकाश में, कुछ सितारे आते हैं

घूमते वृक्ष निर्लिप्त खड़े हो जाते हैं
और चुप्पी अपनी लकीरें खींचती है
झींगुरों के सहगान पर

बूढा डॉक्टर पीता है अपने संदेह
और बीवी की ख़ूबसूरती का जाम
अपनी बन्दूक पर उसका अब भी वही विश्वास है

प्रार्थना घर की घंटियाँ सुनकर
विश्वास की दिशा में सर झुकाने वाली
अंतिम बुढ़िया
मोतियाबिन्द की हरी आँखटोपी
लगने के बाद से
भूलने लगी है देवताओं के नाम

बादल उठते हैं शाम के भीतर से
कुछ टूटने की आवाज़ आती है.

 

गया साल

पहले पूर्वजों का लोप हुआ
फिर पीठ फेरते ही कथाओं में बदलने लगे लोग

इस बीच इतनी मौतें हो चुकीं
इतने बुरे दिन
इतनी उदास रातें
कि बहुत धीमे गुजरा साल

एक जख्म सूखने का महीना
तीन महीने आंसू सूखने के
दो आत्महत्याओं के महीने
डेढ़ महीना गुमशुदा का पोस्टर चिपकाते
चिपक गया स्टेशन की दीवार पर

क्या कहा जाए बाकी बचे दिनों के बारे में

कोई मिलता तो उसका एक अफ़साना ज़रूर होता
फिर उसके जाने में
उसकी पीठ पर पढ़ लेते इतिहास.

 

गल्प में झरने के वापस लौटने का दृश्य

मैंने लौटते देखा झरने को
उसके उद्गम रंध्रों में,
कल्पना को वापस
पत्थर में लौटते देखा,
विस्मय को पथरीले यथार्थ में.

संशय को और गहरे संशय में
देखा डूबते

इसी तरह एक-साथ अचानक
बारिश की तरह झरते देखा नक्षत्रों को,
उनका लौटना देखा
धूल में
जल में और
पुरातन अन्धकार में.

पीछे अगर सचमुच को पीछे
पीछे की ओर घूम पड़े पृथिवी,
धुरी पर या सूर्य के विस्मय के अक्ष पर-तो पीछे,
किस पीछे की जगह पर
थोड़ी और देर तक रुकना चाहेंगे आप?
और किस पीछे के समय को पोंछकर मिटा देना?

महेश वर्मा
30 अक्टूबर, 1969 (अम्बिकापुर छत्तीसगढ़)

कविताएँ, कहानियाँ और रेखाचित्र सभी महत्त्वपूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशित. वेब पत्रिकाओं में कविताओं का नियमित प्रकाशन. पाकिस्तान की साहित्यिक पत्रिका दुनियाज़ाद और नुकात में कविताओं के उर्दू अनुवादों का प्रकाशन. कविताओं का मराठी, अंग्रेज़ी और क्रोएशियाई में अनुवाद भी प्रकाशित. फ्रेंच अनुवाद प्रकाश्य. चित्रकला में गहरी रुचि.

कविता संग्रह ‘धूल की जगह’ प्रकाशित.
ईमेल : maheshvermav@gmail.com

Tags: नयी सदी की हिंदी कवितामहेश वर्मा
ShareTweetSend
Previous Post

सहजि सहजि गुन रमैं : प्रमोद पाठक

Next Post

जोसे डिसूज़ा सारामागो:अनजाने द्वीप की कथा: अनुवाद: सुशांत सुप्रिय

Related Posts

नेहा नरूका की कविताएँ
कविता

नेहा नरूका की कविताएँ

शचीन्द्र आर्य की कविताएँ
कविता

शचीन्द्र आर्य की कविताएँ

अमन त्रिपाठी की कविताएँ
कविता

अमन त्रिपाठी की कविताएँ

Comments 3

  1. विष्णु खरे says:
    7 years ago

    महेश वर्मा उन प्रतिभावान युवा कवि-कवयित्रियों में से हैं जिनकी रचनाओं का मैं स्वयं को बहुत उम्मीद,उत्सुकता और उत्तेजना से इंतज़ार करने पर विवश पाता हूँ.लेकिन फिर ”मैंने लौटते देखा झरने को / उसके उद्गम रंध्रों में / कल्पना को वापस / पत्थरों में लौटते देखा / विस्मय को पथरीले यथार्थ में” लिखते वक़्त शमशेर ( ”लौट आ ओ धार” ) , ज्बिग्नियेव हेर्बेर्त ( सिनेमाई रील की रिवाइन्डिंग वाली भयावह कविता ) तथा विश्वावा शीम्बोर्स्का ( नाट्यांत पर सारे जीवित-मृत पात्रों का पूर्ववत हो जाने वाली दुर्दांत कविता ) को इस तरह दुर्भाग्यपूर्ण,ग़ैर-जिम्मेदाराना असावधानी से भुला देने का मतलब ?

    Reply
  2. महेश वर्मा says:
    7 years ago

    यह बात सचमुच मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि आप मेरी कविताओं पर ध्यान देते हैं।शमशेर और शीम्बोर्स्का की उपरोक्त कवितायें मैंने पढ़ी हैं,हेर्बेर्त वाली नहीं पढ़ पाया हूँ। अपनी कविता से इन महान कविताओं का सम्बन्ध नहीं जोड़ पा रहा हूँ। इसे लिखते समय बस खुल जा सिमसिम नुमा किसी दृश्य का संकेत मेरे पास था जहाँ झरना ऊपर को चला जाता है। विश्वास कीजिये कि अगर मैंने सचेतन ढंग से इन कविताओं से कुछ लिया होता तो कृतज्ञता प्रदर्शित करने में संकोच न करता और विनम्रता से कहना चाहूँगा कि मैंने ऐसा किया भी है।
    आपने इन्हें पढ़ा और टिप्पणी के लायक समझा आपका ह्रदय से आभार।

    Reply
  3. विष्णु खरे says:
    7 years ago

    आपकी यह कविता मूल,स्रोत या उद्गम की ओर लौटने की बात करती है.शमशेर,हेर्बेर्त और शीम्बोर्स्का की इन प्रसिद्ध कविताओं में भी केन्द्रीय बिम्ब,अभिलाषा या हसरत यही है.मुझे यही खटक हुई.मेरा ऐसा विचार है कि एक अच्छा कवि बहुत जागरूक भी होता है या उसे वैसा होना चाहिए,जिस तरह शेर-चीतों आदि का बाक़ी झुण्ड रात को सोने से पहले अपने में से एक को प्रहरी बनाकर एक ऊँची चट्टान पर बैठाल देता है,कुछ उस तर्ज़ पर.जहाँ तक ”सचेतन ढंग से…कुछ लिया होता” का सवाल है तो स्वयं मैं T S Eliot के ‘Bad poets borrow,good poets steal’ का शैदा हूँ.शातिर चोर तो आँखों से काजल पार कर दिया करते हैं और नैनोंवाली तक को अहसास नहीं होता.
    कविताएँ तो आप उम्दा लिख ही रहे हैं.

    Reply

अपनी टिप्पणी दर्ज करें Cancel reply

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2022 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फिल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक