संत रैदास के पदसदानंद शाही |
संत रैदास और कबीर एक नया शहर बसाना चाहते थे. उस शहर का नाम उन लोगों ने रखा था ‘बेगमपुर’. रैदास इस शहर के मुख्य आर्किटेक्ट थे. उन्होंने बेगमपुर का नक्शा बनाया था जिसमे उन्होंने अपनी कल्पना के शहर की खूबियाँ बताई हैं.
(एक)
प्रभु की पहचान भी अपने जन से होती है
गुरु ग्रंथ साहब मेँ दिया संत का पहला पद, सिरी रागु
(दो)
मेरे कर्म कुटिल हैं
बुरा है मेरा जनम
दिन रात इसी सोच में डूबा रहता हूँ
हे मेरे राम गुसाईं!
मेरे प्राणों के प्राण !
मुझे भुलावों मत
मैं तुम्हारा हूँ ।मेरी विपदा दूर करो
यही तुम्हारा सहज सुभाव है
नहीं मैं नहीं छोडूँगा तुम्हारे चरण
मिट जाएगा मेरा चैन॥
रैदास कहता है
तेरी सभा में पड़ा हुआ हूँ
अपने जन से जल्दी मिलो॥
गुरु ग्रंथ साहब मेँ दिया संत का दूसरा पद सिरी रागु, राग- गउडी
मेरा करमु कुटिलता जनमू कुभांती॥ 1॥
राम गुसईयां जीअ के जीवना ॥
मोही न विसारहु मैं जनु तेरा ॥ 2॥ रहाउ॥
मेरी हरहु विपति जन करहु सुभाई ॥
चरन न छाड़उ सरीर कल जाई ॥2॥
कह रैदास परउ तेरी साभा
बेगी मिलहु जन करि बिलांबा ॥3॥
(तीन)
यहाँ न दुख है न दुख की चिन्ता
न माल है न लगान देने की फिक्र
न खौफ, न खता न गिरने का डर
मुझे मिल गया है ऐसा खूबसूरत वतन
जहाँ खैरियत ही खैरियत है।
यहाँ न कोई दोयम है न तेयम
सब अव्वल हैं यहाँ
आबोदाना के लिए मशहूर
यह शहर
दौलतमन्दों से
अटा पड़ा है
जिसे जहाँ भावे वहाँ जाये
नहीं है
कहीं कोई रोक टोक
सभी बन्धनों से मुक्त
रैदास चमार कहता है
जो इस शहर में रहने वाला है
वही मेरा मित्र है।
गुरु ग्रंथ साहब मेँ दिया संत का तीसरा पद,राग गउडी
दुखू अंदोह नहीं तिहिं ठाउ॥
ना तसवीस खिराजु न मालु ॥
खउफ़ु न खता न तरसु जवालु ॥ 1॥
अब मोहीं खूब वतन घर पाई॥
ऊंहाँ खैरि सदा मेरे भाई ॥ 1॥
काइमु दाइमु सदा पातिसाही ॥
दोम न सोम एक सौ आही॥
आबादानु सदा मसहूर ॥
ऊंहाँ गनी बसहिं मामूर ॥2॥
तिउ तिउ सेल करहि जिउ भावे
महरम महल न को अटकावै ॥
कहि रैदास ख़लास चमारा ॥
जो हम सहरी सो मीतु हमारा ॥
जो हम सहरी सो मीतु हमारा
(चार)
आ गया मेरा यह निरगुन बैल
राम से बस्स एक विनती है
मेरी जमा पूंजी बचा लेना
मैं अपना माल लिए जा रहा हूँ
सहज का व्यापारी मैं ही हूँ
मैंने राम नाम का धन लाद लिया है
जबकि दुनिया विष लादे घूम रही है
जो भी उल जुलूल मन में आए लिख लो
मैंने त्याग दिया है सारा जंजाल
मुझे नहीं लगेगा यमदंड
कुसुंभ के रंग जैसा है यह संसार
रैदास चमार कहता है
मेरे राम का रंग
मजीठ है, मजीठ॥
गुरु ग्रंथ साहब मेँ दिया संत रैदास का चौथा पद,राग गउडी
इक निरगुणु बैलु हमार ॥
रमईए सिउ एक बेनती
मेरी पूंजी राखु मुरारि॥ 1॥
को बनजारो राम को
मेरा टांडा लादिआ जाइ रे ॥1॥
हउ बनजारो राम को
सहज करउ ब्यापारु ॥
मैं राम नाम धनु लादिया
बिखु लादी संसारि॥2॥
उरवार पार के दानीआ
लिखि लेहु आल पतालु ॥
मोहि जम डन्डु न लागई
तजीले सरब जंजाल ॥3॥
तैसा इहु संसारू ॥
मेरे रमईए रंग मजीठ का
कहु रैदास चमार ॥4॥
(पांच)
मेरा भ्रम दूर करो
देश विदेश की खबर नहीं जानता
वैसे ही विषयों के मोह में पड़ा
मेरा मन
लोक परलोक कुछ नहीं समझता।
(इसलिए)
हे सभी भुवनों के नायक !
बस एक क्षण के लिए दर्शन दे दोहे माधव ! मलिन हो गयी है मेरी मति
तुम्हारा मर्म समझ नहीं पाता
कृपा करो, मेरा भ्रम दूर करो
मुझे सुमति देकर मर्म समझा दो
तुम्हारे गुण की अपार महिमा
योगी जन भी नहीं समझ पाते
उसे प्रेम भक्ति के नाते
रैदास चमार कह पा रहा है।
गुरु ग्रंथ साहब मेँ दिया संत रैदास का पांचवा पद गउडी पूरबी
कछु देसु बिदेसु न बूझ ॥
ऐसे मेरा मनु बिखिया बिमोहिया
कछु आरा पारु न सूझ ॥ 1॥
सगल भवन के नाइका
इकु छिनु दरसु दिखाइ जी ॥1॥ रहाउ॥
मलिन भई मति माधवा
तेरी गति लखी न जाइ॥
तेरी गति लखी न जाइ ॥
करहु क्रिपा भ्रमु चूकई
मै सुमति देहु समझाइ॥2॥
जोगीसर पावहि नहीं
तुअ गुण कथनु अपार ॥
प्रेम भगति के कारणे
काहू रैदास चमार ॥3॥1॥
(छह)
भीतर के विविध विकार धुलेंगे कैसे
त्रेता में यज्ञ
द्वापर में पूजाचार।
पहले के तीन युगों में
यही तीन साधन थे
कलियुग में है
बस नाम का आधार
पार कैसे पाएंगे
मुझे कोई समझाकर नहिं कहता (वह उपाय)
जिससे छूट जाए आवागमन(लोग) कई तरह से धर्म का निरूपण करते हैं
जिसे पालते हुये दिखते हैं सबलोग
किन्तु (मालूम नहीं)
वह कौन सा धर्म है
जिससे छूटेगा कर्म का बंधन
वह कौन सा धर्म है
जिसे साधने से
सब सधेगा ?
शंका में डालते हैं
कर्म और अकर्म
विचारने वाले वेद पुराण
हृदय में बसा संशय
और अभिमान कैसे मिटेगा॥
बाहरी जल से पखारते हैं
भीतर के विविध विकार
धुलेंगे कैसे ?
बाहर की शुद्धि तो
हाथी के नहान की तरह है
(जो नहाने के तुरंत बाद बदन पर धूल डाल लेता है)
जैसे सूर्य के प्रकाश (के छू जाने) से
रात की क्या गति होती है
सारा संसार जानता है।
पूर्व में लिखे ललाट का लेख
परम पारस गुरु मिलता है
उनमन मन मन से मिला
खुल गया बज़्र कपाट
भक्ति की युक्ति ने
मति को सत्य कर दिया
भ्रम बंधन विकार
कट गए
भक्ति के रस से मन मिले
गुण निरगुन
एक हो गए
किए अनेक निग्रह
टाले से भी न टला
भ्रम फांस
(इस विधि से)
नहीं उपजती प्रेम भगति
इसीलिए रैदास
उदास है।
गुरु ग्रंथ साहब मेँ दिया संत रैदास का छठा पद गउडी बैरागनि
सतिजुगि सतु तेता जगी
तीनौ जुग तीनौ दिड़े
कलि केवल नाम अधार ॥1॥
पारु कैसे पाइबो रे ॥
मो सउ कोऊ न कहै समझाइ॥
जा ते आवा गवनु बिलाइ॥1…रहाउ॥
बहु बिधि धरम छूटीऐ
जीह साधे सभ सिधि होई ॥2॥
करम अकरम बीचारिऐ
संका सुनि बेद पुरान ॥
संसा सद हिरदै बसै
कउनु हिरै अभिमानु॥3॥
बाहरु उद कि पखारीऐ
घट भीतरि बिबिधि बिकार ।
सुध कवन पर होइबो
सुच कुंचर बिधि बिउहार ॥4॥
रवि प्रगास रजनी जथा
गति जानत सभ संसार ॥
पारस मानो ताबो छुए
कनक हॉट नहिं बार ॥5॥
परम परस गुरु भेटीऐ
पूरब लिखत लिलाट॥
उनमन मन मन ही मिले
छुटकत बजर कपाट॥6॥
भगति जुगति मति सति करी
भ्रम बंधन काटि बिकार ॥
सोई बसि रसि मन मिले
गुण निरगुन एक बिचार ॥7…
अनिक जतन निग्रह कीए टारी
न टरै भ्रम फास ॥
प्रेम भगति नही ऊपजै ता
ते रैदास उदास ॥8॥