• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » सहजि सहजि गुन रमैं : विशाल श्रीवास्तव

सहजि सहजि गुन रमैं : विशाल श्रीवास्तव

‘पीली रोशनी से भरा काग़ज़’ विशाल श्रीवास्तव  का पहला कविता संग्रह है जिसे साहित्य अकादेमी ने ‘नवोदय योजना के अंतर्गत ’प्रकाशित किया है. विशाल की कविताएँ पत्र-पत्रिकाओं में प्रशंसित होती रही हैं. कविताओं में सुघड़ता है, वहीं हमारे समय की विडम्बना, हिंसा, वंचना, आडम्बर आदि बहुरूप कथ्य में बदल कर सृजनात्मक रूपाकार लेते दीखते हैं. […]

by arun dev
June 17, 2016
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें


‘पीली रोशनी से भरा काग़ज़’ विशाल श्रीवास्तव  का पहला कविता संग्रह है जिसे साहित्य अकादेमी ने ‘नवोदय योजना के अंतर्गत ’प्रकाशित किया है. विशाल की कविताएँ पत्र-पत्रिकाओं में प्रशंसित होती रही हैं. कविताओं में सुघड़ता है, वहीं हमारे समय की विडम्बना, हिंसा, वंचना, आडम्बर आदि बहुरूप कथ्य में बदल कर सृजनात्मक रूपाकार लेते दीखते हैं. कवि देख रहा है कि इस शातिर ‘कवि-समय’ में हत्यारे भी हत्या के विरुद्ध कविताएँ लिख रहे हैं.  
हत्यारों के विरुद्ध कविता ज़रूर लिखना
पर देख लेना कि हाथों पर छिपे हुए
कहीं कत्थई दाग़ न हों 

विशाल श्रीवास्तव की कविताएँ                               



जेतवन में भिक्षुणी

बेहद करीब जाने
और लगभग पांच बार सुनने के बाद
हम यह जान पाते हैं कि
फेफड़ों की पूरी ताकत से
गाती हुई यह सांवली लड़की
हारमोनियम पर जो गा रही है
वह बुद्धं शरणं गच्छामि है
जीर्ण भग्नावशेषों और
नये आलीशान विदेशी मठों के बीच
जिस जगह पच्चीस बारिशों
में भीगते हुए तपस्या की बुद्ध ने
लगभग उसी जगह
भारत के सबसे पिछड़े गाँवों  में से
एक से आने वाली यह लड़की
बहुत कुरेदने पर बताती है कि
उसे नहीं पता है इन शब्दों का अर्थ
वह केवल रिझाती है विदेशियों को
जिनकी करुणा से चलता है
पूरे घर का जीवन
अब इस पूरे मसले में
तार्किक स्तर पर कोई समस्या नहीं है
पर जिन्हें पता है इन शब्दों का अर्थ
क्या वे ही जानते हैं इस पंक्ति आशय
आगे का छोड़ भी दें
तो हम कहाँ समझ पाये हैं
बुद्ध का पहला ही उपदेश
भव्यता की आभा में दीप्त
आकाशस्पर्शी इन मठों की
छाया में करुणा नहीं
उपजता है आतंक
विचरती हैं इनके हरित गलियारों में
अविश्वसनीय चिकनी त्वचाओं वाली
धवल वस्त्राधारिणी स्त्रियाँ
कौन है असली भिक्षुणी?
जेतवन की बारिशें
बार-बार
पूछती हैं एक ही सवाल.

लिखने से पहले

साथी
लिखने से पहले तनिक रुकना
बहुत ज़रूरी है यह ठहराव
ठहरना और झिझकना भी
कहीं भीतर की एक चमक ही है
कविता में फूल लिखने से पहले
सोचना कि कब की थी आखिरी बार
किसी पत्ती से बातचीत
दुःख लिखने से पहले सोच लेना कि
अपने जीवन में वह कितना है और कहाँ
हत्यारों के विरुद्ध कविता ज़रूर लिखना
पर देख लेना कि हाथों पर छिपे हुए
कहीं कत्थई दाग़ न हों
प्रेम, वह तो सबसे ज़रूरी विषय है
पर तय कर लेना कि उस पर नहीं जमी
है व्यभिचार की काई
कविता में क्रान्ति करना
तो पहले
हृदय में अंगार रखना
और यह सब न हो पाये तो
हो सके तो मत लिखना
लिखने से पहले
शब्द की ताक़त पर पूरा भरोसा कर लेना
याद रखना कि उन्हें प्रकाश में लाने को
एक पेड़ को खोने होंगे अपने प्राण.

सुबह

बारिश में भीगी कस्बे की सुबह
पूरी तरह गीली और उदास है
और अचानक
क्षितिज पर कोई लापरवाही से
थका हुआ बेढब सूरज
टांककर  चला गया है चुपचाप
इस मद्धिम उजाले में
तमाम लोग कन्धों पर
स्याह रंग वाला समय ढो लाते हैं
अपनी सीली और नम सतह से
सुबह उन्हें उनके हिस्सों का दुख बाँटती है
बोझिल शोक को सम्भालते लोग
दुःख भूलने के लिए
आपस में संक्रामक इतिहास बतियाते हैं
इस तरह, धकियाये और निर्वासित
लोगों का यह जनपद
विलाप को किसी पक्के और गाढ़े सुर में गाता है
आइये इसे
इस गीली और उदास सुबह का
विलक्षणतम संगीत कहें.

हर आदमी मुस्कुराता है अपने फोटो में

हर आदमी मुस्कुराता है अपने फोटो में
पता नहीं क्यों मुस्कुराता है हर आदमी
क्या सिर्फ ‘स्माइल प्लीज’ के जुमले की वजह से
या इस कारण कि मुस्कुराने में इस्तेमाल होती हैं
नाराज़गी से थोड़ी कम मांसपेशियाँ
वैसे तो मुस्कुराहटों से पटी पड़ी है हमारी दुनिया
एक अधिनायक लगभग रोज़ मुस्कुराता है
अपने भव्य सफेद घर के सामने
और ऐसा वह तब करता है जब वह
अपने युद्धों और सैनिक कार्यवाहियों के बारे
दुनिया को देता है तफसील
एक दूसरे देश का जिम्मेदार आदमी
मुस्कुराते हुए करता है दोस्ती की पेशकश
कहते हैं उसे मुस्कुराने में काफी मेहनत लगती है
हमारे देश में भी एक महानायक लगभग रोज
मुस्कुराता रहता है तमाम चैनलों पर
लोगों को अमीर बनने के सपने दिखाता रहता है
यह युवा क्रुद्ध आदमी कभी पहना करता था
पसीने से भीगी हुई लाल बुशशर्ट
खेलों का एक चैम्पियन भी मुस्कुराते हुए
तरह-तरह की चीज़ें बेचता रहता है
विश्वसुन्दरियाँ मुस्कुराती हैं प्रतिक्षण
अपनी आने वाली हर सांस के साथ
(जिसे वह पूरी शाइस्तगी से लेती हैं)
मैं देखना चाहता हूँ इन लोगों को
जब ये मुस्कुरा न रहे हों
या हो सकता है उनका ऐसा कोई चेहरा ही न हो
वैसे हम सभी मुस्कुराते रहते हैं अपने-अपने ढंग से
अनचाहे आदमी के सामने भी कुशलता से मुस्कुराते हैं
अपना दुःख ढांकना हमें भला लगता है
अब तो मृत्यु पर भी सोच समझकर रोते हैं लोग
कुछ तो ऐसे मौकों पर बाकायदा मुस्कुराते भी हैं
कितना भी हो संताप
कितना भी हो दुःख
कितना भी हो क्षरण
पता नहीं क्या कारण है कि
हर आदमी मुस्कुराता है अपने फोटो में.

दुख के समय

दुख के समय अक्सर लगता है
कि यह सब जो हुआ है
पहले भी हुआ था ठीक ऐसे ही
इन सर्दियों में
पास की नदी में जितनी नदी है
उतना ही आसमान भी
किनारे पर हताशा में लेटे हुए
पीठ को घास की सतह पर टिकाए हुए
आसमान को नीचे आते हुए सा देखना
साबित करता है कि धूप कुछ और नहीं
हमारे भीतर की कोई गुनगुनी खलबली है
मैं अपनी मातृभाषा में रोते-रोते थक गया हूँ
और एक अजनबी भाषा में रोना चाहता हूँ
कि व्याकरण के शैवाल में फंस जाते हैं मेरे पैर
क्या मेरा असली दुख यह छटपटाहट है
यह भी तय है कि
जब कोई दुःख को दुःख लिखेगा
तो सब एक सा ही लिखेंगे
विलाप सबका अलग-अलग होगा दुख में
आखिर कितना कम है भाषा का सामर्थ्य
दुख के समय अक्सर यह लगता है
शायद कुछ भी नहीं चाहिए मृत्यु को
फिर भी थोड़ा एकांत तो चाहिए ही.
_________________________________________
विशाल श्रीवास्तव  
vis0078@gmail.com 
ShareTweetSend
Previous Post

मति का धीर : मुद्राराक्षस

Next Post

विष्णु खरे : उड़ता पंजाब

Related Posts

पहला एहतलाम : वसीम अहमद अलीमी
अनुवाद

पहला एहतलाम : वसीम अहमद अलीमी

अमरकांत की कहानियाँ : आनंद पांडेय
आलोचना

अमरकांत की कहानियाँ : आनंद पांडेय

मिथकों से विज्ञान तक : पीयूष त्रिपाठी
समीक्षा

मिथकों से विज्ञान तक : पीयूष त्रिपाठी

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक