पेंटिग : Pradeep Kanik |
अहिल्या के मिथ का अगर आप पुर्नपाठ करें तो वह पति, प्रेमी और अपने खुद के ‘अपराध बोध’ से बाहर निकलने में मदद करते विचारक मित्र के बीच की कथा बन सकती है. क्या अहिल्या पति के पुरुष वर्चस्व के प्रतिरोध में अपने में लौट गयी थी? प्रेमी के छल ने उसे नि: शब्द कर दिया था? और फिर किसी मित्र की वैचारिकी से वह अपने नारीवाद को समझ जीवित हो उठी थी? और यह ‘अपराध बोध’ क्या वह कंडीशनिग है जो कोई भी समाज अपने हित में निर्मित करता है जिसे अंतत: अहिल्या ने अपने मन से उतार दिया. आदि आदि ऐसे तमाम आयाम हो सकते हैं इस पुरा कथा के.
पर जयश्री रॉय की नवीनतम कहानी अहिल्या एक ऐसे स्त्री की कथा है जो पति और प्रेमी के बीच फंसी किसी तीसरे ‘मेंटर’ की तलाश नहीं करती वह अपने अपाहिज और लगभग पत्थर हो गए ज़िस्म में खुद जान भरने की कोशिश करती है. मनुष्य शरीर से दयनीय हो सकता है पर मन से नहीं खासकर जब उसे ‘खुद’ को पहचानना हो. स्ट्रोक के बाद के इलाज का दारुण उपक्रम दहला देता है.
कहानी आपके समक्ष है .
अहिल्या
जयश्री रॉय
वह लेटी–लेटी सुनने की कोशिश करती है, कहीं कोई आवाज़ नहीं. चारों तरफ ठहरा हुआ सन्नाटा और अंधेरा. क्या बजा होगा! अरूप इतनी जल्दी सो गया… वह करवट बदलने की कोशिश करती है. शरीर में कोई हरकत नहीं होती. बायाँ पैर लकड़ी के टुकड़े की तरह बेजान पड़ा है. उसे अनायास याद आता है, एक महीना हुआ, उसका आधा शरीर पक्षाघात का शिकार हो गया है! इस अहसास के साथ ही उसके बायें हाथ की झनझनाहट तेज़ हो जाती है, कनपटी के ठीक नीचे से शुरू हो कर बांह से उतरते हुये उंगली के पोरों तक. जैसे चींटियों की कतार चल रही हो. डॉक्टर कह रहे थे, ‘यह अच्छा संकेत है. आपके हाथ-पैर में जान है. डैमेज अधिक नहीं हुआ. रिकवरी के चांसेस अच्छे हैं.‘ सुन कर तसल्ली हुई थी मगर ये चौबीस घंटे की झनझनाहट! लगता है आग लगी हुई है. आधा चेहरा भी शून्य-सा. जीभ बायीं तरफ बेस्वाद, ठंड में जमी हुई हो जैसे. पाँव मे इतना नहीं यही गनीमत है. डॉक्टर को भी पता नहीं ऐसा कब तक चलेगा. वह हर बात में मुस्कराता है. यह दवा काम करती है- उसकी यह मुस्कुराहट! आश्वस्ति से भरी हुई.
पड़ोसी का कुत्ता अचानक से भौंकने लगा है. शायद उस शराबी को देख कर जो गाते हुये इस वक्त गली से गुज़र रहा है. दूर चर्च के घड़ियाल ने रात के बारह बजाए. वह एक बार फिर दरवाजे की तरफ देखती है. डायनिंग रूम मे रखे टीवी के पावर बटन की हल्की नीली रोशनी अब कुछ स्पष्ट दिख रही है. फ्रिज़ इन दिनों कुछ ज़्यादा ही आवाज़ करने लगा है. कमरे में घूमते पंखे के शोर पर हाबी होते हुये. दस साल पुराना है. उसी दिन अरूप से बात कर रही थी, इंस्टालमेंट पर नया फ्रिज़ ले आते हैं, तीन सौ साठ लीटर का! दशहरा के अवसर पर बहुत सारे अच्छे ऑफर आएंगे… जिस घर को कुछ दिनों में छोड़ देना था उसी को सजाने-सँवारने की धुन! ये आदत छूट कर भी नहीं छूटती- शादी एक आदत भी तो होती है! वह फिर दरवाजे की ओर देखती है, नहीं, अरूप का कोई आता-पता नहीं. उसे देर से बाथरूम जाने की तलब हो रही है.
पिछले कई महीनों से वह युरीन इन्फेक्शन से परेशान है. गुर्दे में पथरी के साथ बढ़ा हुआ सुगर. रात को लगभग हर घंटे उसे बाथरूम जाना पड़ता था. ठीक से सो नहीं पाती थी. स्ट्रोक के बाद तो हालत और भी बिगड़ गई है. किसी दवाई की वजह से शुरू में उसे आई सी यू में हर दस मिनट में बेड पैन की ज़रूरत पड़ रही थी. अपने पैरों को एक-दूसरे से भींचते हुये उसे अस्पताल में दाइयों की घृणा से भरी ठंडी आंखें याद आती हैं. किस अवज्ञा से देखती थीं वे उसे. जैसे वह कोई घिनौना जानवर हो! पास आते हुये उनका नाक-भौं सिकोड़ना… वह निर्लिप्त बने रहने की कोशिश करती. अंदर कुछ डबडबा उठता. बेजान हो गए आधे चेहरे की बायीं आँख से कब आंसू बह निकलते, उसे पता नहीं चलता. अवश हो गए होंठों के कोन से बहती लार का भी उसे पता नहीं चलता था. एक बात जो उसे बहुत अजीब लगी थी शुरू-शुरू में, आँसू अब आँख की कोर से ना बह कर कहीं से भी टपक पड़ते थे, उसके अनजाने ही! जैसे उसकी आँख जीवित ना हो कर किसी पत्थर की मूर्ति की हो! अंदर से जीवित, देह से नीर्जिव! कितना तोड़ देनेवाला अनुभव है यह सब! डरावना भी! कई बार वह चीखना चाहती है- कोई उसे इस जिस्म की जिंदा कब्र से बाहर निकाले. ईंट-पत्थर की तरह भारी और प्राणहीन हो गया है उसका शरीर जिसे वह ढो भी नहीं सकती. बस दबी पड़ी है इसके नीचे… एक-एक सांस के लिए लड़ते हुये! इन सबसे मुक्ति कब मिलेगी? मिलेगी भी! ‘हर पत्थर की किस्मत अहिल्या जैसी नहीं होती…’ जाने कहाँ पढ़ी ये पंक्ति आज कल बार-बार याद आती है. क्या थी अहिल्या की किस्मत? …किसी की पद-धूलि में मुक्ति! क्या किसी ऐसी ही मुक्ति की कामना में वह भी आज कल जी रही है! वह अपना सर झटकती है. तो फिर यह पथराया हुआ मौन इस मुक्ति का कोई बुरा विकल्प भी नहीं… चकराता हुआ दिमाग कुछ और ज़्यादा तेज़ी से चकराने लगता है. कुछ भी सोच लेना आसान है मगर जीवन इतना आसान नहीं.
बारिश फिर शुरू हो गई थी. बीच में कई दिन रुकी रही थी, हफ्ता भर धुआंसार बरस कर. जुलाई खत्म होने को है और मानसून अब तक ठीक से नहीं आया. इस बार बरसात आँख भर देखी भी नहीं! कितना इंतज़ार रहता था उसे बारिश का!
दायाँ हाथ बिस्तर के नीचे डाल कर वह बेड पैन के लिए टटोलती है. उसका हाथ लग कर बेड पैन आवाज़ करते हुये दूर सरक जाता है. एक गहरी निराशा बवंडर की तरह उसके अंदर घुमड़ कर उठती है. वह थोड़ी देर के लिए फिर स्तब्ध हो जाती है. दो उंगली भर की दूरी भी कितनी बड़ी दूरी हो जाती है अब उसके लिए! एक गहरी सांस खींच कर वह फिर हाथ बढ़ाती है, उँगलियों को फैलाते हुये. थोड़ा, बस थोड़ा और… वह अपने बाएँ हिस्से के जिस्म को सरकाने की कोशिश करती है. जिस्म टस से मस नहीं होता. जाने क्यों बिस्तर पर यह और भारी, बोझिल हो उठता है! उसकी सोच भी अब उसके अंगों तक नहीं पहुँचती. एक मृत देह में इस तरह जीवित रहना… ताकत लगाते हुये उसके गले की नसें फूलल गईं हैं. जो हरकतें अनायास हो जाती थीं, अब हर कोशिश के बाद भी नहीं होतीं. एक करवट लेने में वह थक कर चूर हो जाती है.
शुरू-शुरू मे कभी बायाँ हाथ शरीर के नीचे दब जाता था तो कभी एक पैर दूसरे पैर के नीचे. वह देर तक पड़ी-पड़ी इंतज़ार करती रहती थी कि कोई आए और पीठ के नीचे दबा उसका झनझनाता हुआ हाथ बाहर निकाल दे या चादर ओढा दे. इंतज़ार कितना त्रासद हुआ करता है! हर बात के लिए इंतज़ार- कोई मुंह धुला दे, कोई पानी पिला दे. आई सी यू में वह एक घूंट पानी के लिए तीन-तीन घंटे इंतज़ार करती पड़ी रहती थी. एक तो हर दस मिनट में पेशाब करने की तलब, ऊपर से बदमिजाज दाइयों का आतंक. उनका बड़बड़ाना, हिकारत से घूरना, बेरहमी से कमर के नीचे बेड पैन घुसेड़ना… बिस्तर गीला कर देने के भय से वह भीतर ही भीतर आतंकित होती रहती.
आई सी यू के वे सात दिन उसे किसी यातना गृह में गुजारने जैसे लगे थे. ढेर सारी तारों, नलियों में उलझी, देह से अवश और बेहाल! जिस्म पके फोड़े-सा दुखता. इंजेक्शन और आई वी की वजह से हाथ की जोड़ और कलाई की शिराएँ रस्सी की तरह सख्त और काली पड़ गई थी. रोज देह में नस ढूँढने के लिए नर्सों को बहुत देर तक मशक्कत करनी पड़ती. रबर की नली से बांध कर नस उभारने के लिए हाथ पर लगातार थप्पड़ मारे जाते, सुई इस-उस नस में चुभोई जाती, मगर खून नहीं निकलता. पैर में भी नस ढूँढने की कोशिश होती. हार कर एनेस्थिस्ट को बुलाया जाता. बार-बार चुभोई गई सुइयों से बने ज़ख़्मों से खून बह-बह कर बिस्तर, जमीन पर फैल जाता, हाथ सूज कर काला. सुगर जाँचने के लिए उंगली के पोरों पर किए गए अनगिनत छेद, दोनों जांघों पर खून पतला करने के लिए सुबह-शाम दिये जाने वाले इंजेक्शन…. पूरी देह में नीले, जामुनी धब्बे! जैसे गोदना गोद दिया गया हो!
(दो)
दर्द उसके जीवन का अभिन्न हिस्सा हो गया है एक अरसे से. इतना कि अब वह उसे महसूस कर भी महसूस नहीं पाती. आदत-सी हो गई है. ये आदत भी अजीब होती है. किसी भी चीज़ की पड़ सकती है. दर्द की भी, तकलीफ की भी! कभी एक रात अच्छी नींद आ जाये या जिस्म में दर्द ना हो तो अजीब-सा लगता है. शायद वह सेडिस्ट हो गई है. पीड़ा में आनंद आने लगा है उसे.
जो वह बदल नहीं पाती, एक अरसा हुये, स्वीकार लेती थी. इससे सहना आसान हो जाता था… यही करती आई थी वह अब तक के जीवन में. मगर ना जाने कहाँ से आ कर असीम ने अचानक उसके जीवन में सब कुछ उलट-पुलट कर दिया था. बताया था उसे, उसके जीवन में उसका भी हिस्सा है! ‘मांगो अपनी हंसी, सांसें… यह सब तुम्हारा है! अपनी आँखों के सितारों को यूं बुझने ना दो… सुनते हुये उसके भीतर अनायास कोई खींची हुई तार तड़क कर टूटी थी. वह एक लंबी नींद से औचक जागी थी जैसे. खुद को टटोल कर देखा था- नहीं, सब कुछ खत्म नहीं हो गया है. वह जिंदा है अभी. राख़ के भीतर आंच है, आग की हल्की धधक भी. एक बार फिर से उसने जीवन से खुद को जोड़ा था. टूटे हुये धागे, उनके खोये हुये सिरे तलाशे थे. सब कुछ इतना आसान नहीं था, गुंजल बन गए जीवन को धागा-धागा सुलझाना… भीतर चाह के बीज अँखुआये थे, हरियाई थी सूखी, उलंग डालियाँ- जीवन, प्रेम, ख़ुशी- उसे चाहिए यह सब, थोड़ा नहीं, आधा नहीं, पूरा-पूरा! तटबंध टूटी नदी की तरह पिछले कई महीनों से वह बेतहाशा बहती रही है, उस दिशा में जिधर असीम उसे ले चला है. जाने कहाँ जा कर इस अदम्य नदी का बहाव ठहरता कि…. वह सोच कर भीतर ही भीतर ठिठुरती है…
इसी जुलाई में वे तलाक के पेपर साइन करने वाले थे! उसने अपनी महिला वकील के सामने बहुत गर्व के साथ कहा था, उसे कुछ नहीं, बस अरूप से मुक्ति चाहिए. वह भीख मांग कर गुज़ारा कर लेगी, मगर आत्मसम्मान के साथ जिएगी. अरूप उसे देखता रह गया था. एक नई नज़र से, चकित-सा. बाद में वकील के वहाँ से लौटते हुये रास्ते में कहा था- बहुत ऊंचा उड़ रही हो किसी की सह पर, मैं भी देखूंगा, कब तक… लौट कर इसी ज़मीन पर आना पड़ेगा! वह मुंह भींचे चुपचाप बैठी रही थी. उसकी बातों का कोई जवाब नहीं दिया था. वह जानती थी, इस बार उसके पाँव फिर कभी वापस लौटने के लिए नहीं उठे थे. वह हमेशा के लिए चली जाएगी- इस अपमान, अवज्ञा के त्रासद जीवन से- दूर, बहुत दूर! बहुत कठिन था यह निर्णय फिर भी लिया था उसने. मगर… अब तो वे पाँव ही नहीं रहे जिनके भरोसे यात्रा की तैयारी की थी. सब धरे के धरे रह गए- सपने, मंसूबे… उसे अरूप की आँखें याद आती हैं- ठंडी और ठहरी हुईं… क्या था उन आँखों में? विद्रुप, करुणा या गहरी घृणा? शब्दों से परे जा कर किस तरह अर्थ में छिपा तंज़ दूर तक छेद सकता हैं… एक अमूर्त यातना में थरथराती वह निर्वाक रह गई थी. किसी की हत्या क्या सिर्फ शरीर को आघात पहुंचा कर ही की जा सकती है! कुछ हथियार बिना वार किए गहरे जख्म देते हैं…
उस दिन वह अस्पताल के कैजुअल्टी रूम मे बेजान गठरी की तरह पड़ी थी. एक दम स्तब्ध! गहरे शॉक में! उसके हाथ-पाँव में अभी-अभी फालिज मार गया था. कुछ ही देर पहले वह अपने पैरों पर चल कर यहाँ तक आई थी. उस दिन शाम को वह घर में अकेली थी और अपने वकील से फोन पर बात करते हुये अचानक लड़खड़ाई थी. उसे लगा था उसके पाँव एकदम से कट कर उसके जिस्म से अलग होने लगे हैं. डर कर वह भाग कर बिस्तर पर जा बैठी थी. फोन पर दूसरी तरफ वकील लगातार ‘हलो-हलो’ किए जा रहा था मगर वह जवाब नहीं दे पा रही थी. बस पसीने में डूबी हाँफती बैठी रह गई थी. उसके बाद बहुत मुश्किल से ही फिर वह ‘इमर्जेनसी काल’ से अरूप को फोन लगा पाई थी. अरूप उसे अस्पताल ले आया था. डाक्टर ने उसका मुआयना किया था. हर तरह से उसके हाथ-पैरों की जांच की थी. उस समय तक उसके शरीर में ताकत थी. डाक्टर के निर्देश पर वह अपने हाथ-पाँव हिला-हिला कर दिखाती रही थी. थोड़ी देर बाद डॉक्टर अरूप को एक तरफ ले गया था. वह पर्दे के दूसरी तरफ डाक्टर की बातें सुनती रही थी- ‘शी इज़ हाविंग अ स्ट्रोक! अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. नुकसान किस हद तक हुआ है यह कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल अड़तालीस घंटे क्रूशियल हैं. एक ब्रेन स्कैनिंग कराते हैं. हालांकि इतनी जल्दी कुछ साफ हो भी नहीं पाएगा. ब्लड प्रेशर टू सिकस्टी बाय वन फॉर्टी फाइव है. बहुत ज़्यादा! अरूप ने सुन कर धीरे से कहा था- तो प्रेशर कम कीजिये… डाक्टर ने कहा था, अचानक से नहीं कर सकते. यह खतरनाक हो सकता है. हमें इंतज़ार करना पड़ेगा.
सुन कर उसने धीरे से अपना बायां हाथ उठाने की कोशिश की थी. उठा नहीं पाई थी. उसके बाएँ हाथ और पैर जैसे अचानक-से मर गए थे. एकदम बेजान! जाने क्यों उसे कोई हैरत नहीं हुई थी. बहुत सहज उसने स्वीकार कर लिया था, उसने अपना आधा जिस्म खो दिया है… उसे आज भी पता नहीं यह क्या था- उसका साहस या एक तरह का पलायन! डिफेंस मेकेनिज़्म! इंसान जब किसी शॉक को बर्दास्त नहीं कर पाता, वह या तो होश खो बैठता है या सच को मानने से इंकार कर देता है.
थोड़ी देर बाद अरूप सामने आ कर खड़ा हो गया था. उस समय उसकी आंखों में जाने क्या था. वह समझ नहीं पाई थी, समझना चाहती भी नहीं थी. अब क्या फर्क पड़ता है. वह एकदम से वलनरेवल है, डिफेंसलेस! टेबल पर निर्जीव पड़ी है, किसी शव की तरह. जल्दी में घर के कपड़ों में चली आई थी. गाउन ऊपर तक सरक आया था, लंबे बाल चेहरे और कंधे पर बिखरे थे. सूखे आंसुओं से पूरा चेहरा चिटचिटा रहा था… अरूप ने धीरे से उसके चेहरे से बाल हटाये थे और शांत, निर्लिप्त आवाज़ में कहा था- कुछ नहीं! सब ठीक हो जाएगा… उसने कोई जवाब नहीं दिया था. उसके बाद उसे स्ट्रेचर पर डाल कर एंबुलेंस में ले जाया गया था. अचानक वह एक जिंदा इंसान से बेजान सामान में तब्दील हो गई थी. चार-पाँच लोग उसे ढो रहे थे. उसे डर लग रहा था कि कहीं वह उस पतले-से स्ट्रेचर से गिर ना जाये. उसने स्ट्रेचर की रेलिंग्स चढ़ा देने के लिए कहा था. अरूप हल्के से मुस्कराया था- ‘यस मैम! ऐज़ यु से…’ वह फिर चुप रह गई थी. उसके पास कोई जवाब नहीं था. अब बोलने की बारी अरूप की थी.
एंबुलेंस में डाले जाने से पहले उसने देखा था, मटमैले नीले बादलों को हटा कर मौसम का नया चाँद निकल आया है. कितने दिनों के बाद! पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होती रही थी. एंबुलेंस में लेटी तेज़ सायरन के बीच वह अरूप को नर्स और कमउम्र डाक्टर के साथ फ़्लर्ट के अंदाज़ में हँसते-बतियाते देखती रही थी. उस दिन उसने अपने शहर को पहली बार एक दूसरे ही कोण से देखा था. जिन सड़कों, गलियों से रात-दिन गुजरती रही थी, उसे पता नहीं था, उनमें दुकानों, जगमगाते शो रूम्स के ऊपर कितने फलैट्स हैं, कितने खूबसूरत नज़ारे… बाल्कनी में गमलों में झूमते फूल, रेलिंग थामे बच्चे, रोशनी से भरी खिड़कियों पर उड़ते पर्दे… ये गुलमोहर!… झड़ते फूलों और नर्म हरे पत्तों से भरी हुई लंबी, नाज़ुक डालियाँ… पहले कभी देखा हो याद नहीं. भीड़ भरी सड़कों के ऊपर भी इस तरह बादल घिरते हैं, नया चाँद उगता है… यह वही शहर है जिसके धूल-धुयेँ से वह हमेशा दूर भाग जाना चाहती थी!
इसके बाद के कई दिन जैसे कुहासे से ढके हुये थे. आई सी यू का दमघोंटूँ माहौल- ठंडा और तरह-तरह के मशीनों से भरा. मॉनिटर स्क्रीन पर दौड़ती-काँपती रोशनी की लाल-नीली लकीरें, वीप-वीप की निरंतर आती आवाज़, दवाई की गंध और इसके साथ रह-रह कर मरीजों की कराह के साथ गूँजती नर्सों की हंसी… फोन की घंटी लगातार बजती रहती है, नर्सें सफ़ेद परछाइयों की तरह भावहीन फिरती हैं, नलियों-तारों मे उलझे मरीजों की लंबी कतारें- उनके फीके, रंग उतरे चेहरे– ऑक्सीजन मास्क के पीछे हाँफते हुये… उसका आधा जिस्म सो गया था मगर दिमाग पूरी तरह से जागा हुआ था. वह सब देख-समझ-सोच सकती थी.
राउंड पर आए डॉक्टर ने उसके हाथ-पैर का मुआयना किया था, उससे तरह-तरह के सवाल किए थे. कहा था, ‘थैंक्स गॉड! नुकसान अधिक नहीं हुआ है. वह समय रहते अस्पताल चली आई. अगर अकेली देर तक पड़ी रह जाती, स्थिति कठिन हो सकती थी. दिमाग में रुके हुए रक्त प्रवाह की वजह से हुई ऑक्सीजन की कमी से नुकसान तो हुआ है, शरीर का बायाँ अंग सुन्न पड़ गया है, मगर यदि नस फट कर अधिक रक्त श्राव हो जाता…’ डॉक्टर के रुक जाने पर उसने निर्लिप्त भाव से पूछा था- ‘तो? क्या होता?’ डॉक्टर ने भी उसी अंदाज़ में जवाब दिया था- ‘तो बोलने-समझने की शक्ति का ह्रास, दुनिया घूमती हुई प्रतीत होना, एक या दोनों आँखों की रोशनी चली जाना, जीभ से स्वाद भी… ये सब कुछ हो सकता था! स्ट्रोक से अक्सर बड़ी मांस-पेशियाँ जैसे हैमस्ट्रींग मसल, कुयाड्रिसेप मसल, एंकल डोरसिफ्लेक्सोर, साथ ही ग्लुटील मसल्स…’ युवा डॉक्टर अपने उत्साह में देर तक न समझ आने वाली भाषा में जाने क्या-क्या बोलता रहा था जिसका आधिकतर वह समझ नहीं पाई थी और जो समझी थी उसे सुन कर उसके भीतर कोई प्रतिक्रिया उत्पन्न नहीं हुई थी. कैसी तो हो गई है वह इन दिनों! देह के साथ संवेदनाएं भी शून्य पड़ गईं हों जैसे.
लोग मिलने के संक्षिप्त-से समय में तरह-तरह की कहानियाँ सुना जाते- ‘यह तो आज कल होता रहता है. कोई बड़ी बात नहीं! फलां-फलां को हुआ था, सात दिन के भीतर ठीक हो कर अपने पैरों पर घर लौटे. या ऐसे में उस तरह की मालिश बहुत कारगर होती है, जड़ी-बूटियों का लेप, बाबा रामदेव के आश्रम में चली जाओ, वहीं, हरिद्वार में! एकदम वर्ल्ड क्लास बंदोबस्त! कुछ दिन पहले ही मेरी बूआजी एक महीना रह कर आईं, एकदम फिट…’ कुछ इतने पॉज़िटिव भी नहीं होते. आँसू बहाते हुये डरावनी कहानियाँ सुनाते हैं- ‘ओह क्या बताएं! मेरी मौसी… पिछले महीने ही… स्ट्रोक के बाद पंद्रह दिन कोमा में रह कर गई… और मुंबई वाले अंकुर काका… निमुनिया ले कर पड़े हैं, ब्लैडर भी खराब… हर समय पेशाब… सच! देखा नहीं जाता! भगवान तो बस उन को अब…’नर्स आ कर उन्हें चुप कराती- ‘क्या रोना-धोना लगा रखा है! पेसेंट को आराम करने दो!’ वे सेब, केला का पैकेट थमा कर मुंह बनाते हुये चले जाते.
वह सब सुनती मगर अधिकतर बातें उस तक जैसे पहुँचतीं ही नहीं. उसे तो हर घड़ी अपने बच्चों का इंतज़ार रहता था. वो बच्चे जिनके लिए वह अब तक ज़िंदगी से हर हाल में निभाती रही थी. उन्हें बड़ा करना था, इतना कि वे खुद ज़िंदगी का सामना कर सकें, सम्मान के साथ जी सकें. बेटी सोलह की है. बेटा उन्नीस का. बस कुछ साल और… वह आँख बंद करके जाने किससे कहती है. जीवन भर पूजा-पाठ नहीं किया. किसी तरह का कर्म-कांड भी नहीं. सब उसे नास्तिक समझते हैं. मगर वह जानती है, उसकी आस्था इन बातों से परे है. वह अपने धर्म को अपने जीवन में हर पल जीती रही है. उसका हर क़दम अपनी आस्था, अपने ईश्वर की राह पर रहा है. उस समय भी जब वह मृत्यु के ठीक सामने खड़ी थी. कुछ ही पलों में पूरा जीवन उसकी आँखों के सामने किसी फ़िल्म के दृश्य की तरह गुज़र गया था. बचपन, जवानी के दिन, शादी के बीस साल… कितनी सारी खुशियाँ, कितनी सारी उपलब्धियां… जाने क्यों उसे दुख के एक पल याद नहीं आए थे. उसने सारे मौसम जीये- शीत, गृष्म, बारिश… ठंड के गुलाबी दिन, गर्मी की अलस, ऊँघती दुपहरें, आषाढ़ की नीली, साँवली संध्यायेँ… टूट कर प्यार किया, आँचल भर कर पाया भी! आँखों के सामने घिरती धुंध के बीच असीम की भूरी आँखें याद हो आई थी, उसकी देह की मादक गंध भी. बस एक बार तो इतने करीब आने का अवसर मिला था, स्पर्श के दायरे मे- ‘तुमसे प्यार करता हूँ, करता रहूँगा, जीवन में भी, जीवन के बाद भी!’
प्रेम के एक पल में कितनी सदियाँ होती हैं!… अब वह जानती है. असीम ने बताया है उसे. बीच में बच्चों ने आ कर एक बार ज़रूर रास्ता रोका था. उसने धीरे से उनकी उँगलियाँ छुड़ाई थी… छवि अब खुद से अपनी चोटियाँ गूँथ लेती है, नूडुल्स भी बना लेती है. आलोक को इसी वर्ष ड्राइविंग लाइसेन्स मिला है. देखो तो, छह फुट का जवान मर्द हो कर बच्चों की तरह रोता है…
पहले गिर जाता था या कहीं चोट लग जाती थी तो जब तक उससे आश्वासन नहीं मिल जाता था, उसे तसल्ली नहीं होती थी. बार-बार आ कर पूछता था, कुछ नहीं होगा ना माँ? आज भी उसकी आँखें वैसी ही दिख रही हैं- काँच-सी चमकीली, गीली-गीली… वह उससे एक बार फिर आश्वासन चाहता है- ‘तुम्हें कुछ नहीं होगा ना माँ? मर तो नहीं जाओगी…’ वह बस मुस्कुराती है. क्या जवाब देती! उसके भोले विश्वास को ठगा भी तो नहीं जाता. माँ हो कर इस तरह विवश हो गई… एक आँख के आँसू उसने किसी तरह जब्त कर लिए थे, बाईं आँख बहती रही थी- अब उसे कभी कुछ नहीं हो सकता… वह इन सब से परे चली गई है… वह यकायक एकदम शांत हो गई थी, कहीं गहरे भीतर से तैयार भी- मृत्यु के लिए. अगर यही उसका आखिरी समय है तो वह इसके लिए हर तरह से तैयार है! कोई मलाल नहीं, शिकायत नहीं… इतना शांत और निर्लिप्त उसने स्वयं को पहले कभी महसूस नहीं किया था. उसकी सांस गहरी और सम पर थीं, लगातार! भीतर कोई उद्वेग नहीं, कोलाहल नहीं. मृत्यु! आओ… आना है तो!
मगर वह रात बहुत शांति से बीती थी. सुनामी की तरह, सतह पर शांत, भीतर ही भीतर ऐंठता-घुमड़ता हुआ…
(तीन)
इसके बाद जाने कितने दिन बीते थे, कितना समय… रात-दिन के अहसास के बिना. दवाओं की गंध और बीमारों की कराहों के बीच हर सुबह छवि चाय का थर्मस लिए सामने आ खड़ी होती, किसी लिली के सुंदर फूल की तरह- ताज़ा और चमकीली! खुशी और उत्साह से जगमगाती हुई. अभी-अभी कॉलेज में दाखिला मिला है उसे. दिन-दिन भर लंबी कतारों में खड़ी रह कर और हजारों फार्म्स भर कर उसने ही तो हाल में उसका दाख़िला करवाया था. नए जीवन का उमंग भरा है भीतर. कितना कुछ है उसके पास कहने के लिए. बात-बात पर चहक रही है. उसमें आलोक की तरह समझदारी नहीं आई है अभी. उस दिन जेब से निकाल कर च्युंगम दे रही थी उसे. वह एक गाल से मुस्करायी थी. आधा चेहरा अवश था तब, कुछ ज़्यादा ही. छवि देख कर चहकी थी- वाउ! तुम्हारे एक गाल का डिम्पल तो अभी भी बचा हुआ है! छवि को देख कर लगता था, जीवन अब भी खूबसूरत है… स्तब्ध पड़ गई धमनियों में मधु-सा कुछ मीठा उतर आता था जो देर तक उसके भीतर घुलता रहता. जीवन एकदम व्यर्थ नहीं गया. उसने रचे हैं दो व्यक्तित्व, दो मनुष्य- उनमें संस्कार भरे हैं, जीवन-जगत के प्रति संवेदना, आस्था और ढेर सारा ममत्व… छवि बता रही थी उस दिन, क्लास में टीचर के पूछने पर उसने मनुष्यता पर अपने विचार बताए थे. टीचर ने उसके जवाब पर पूरे क्लास से उसके लिए तालियाँ बजवाई थी. तब छवि ने कहा था, ये बातें उसने अपनी माँ से सीखी हैं. उसकी माँ उसे हमेशा ऐसी ही अच्छी-अच्छी बातें सिखाती हैं. छवि की बात ने उसे भीतर तक नम कर दिया था. नहीं, वह अभी खत्म नहीं हुई है, हो नहीं सकती! जीवित रहेगी अपने बच्चों मे, उनकी सोच और रूप मे भी. छवि की बड़ी-बड़ी आँखें, सुंदर भौंहें… कोई पुराना परिचित उसे देख कर कहता है, तुम मृदुल की बेटी हो ना! आलोक के होंठ, खूब चमकीले, रेशमी, घने बाल… लड़कियां रश्क से अक्सर उसे छेड़ती हैं, हमारे ऐसे बाल ना हुये! यह सब देख, महसूस कर इतने अभाव में भी मन भरा-भरा रहता है. अपने होने का आश्वासन, अपनों में, वह भी इस तरह…
दूसरी तरफ असीम के शब्द- ‘तुम हो मुझमें, हर तरह से, सम्पूर्ण, सुरक्षित!’ सुख की एक छोटी-सी बूंद उसकी पूरी देह में अमृत की तरह घुलती रहती है. भीतर का घना अंधकार फीका हो आता है क्षणांश के लिए.
इन्हीं स्याह-सफेद अनुभूतियों के बीच वह घंटों पड़ी रहती, दवाई निगलती. हर कुछ घंटे में नर्सें उसका सुगर, ब्लड प्रेशर चेक करतीं, इंजेक्शन देतीं, पानी पिलातीं और इन सबके बीच वह चुपचाप इंतज़ार करती- इंतज़ार- इस समय के बीत जाने का, तकलीफों के खत्म होने का, अपने घर लौटने का… जिस घर को वह एक अरसे से छोड़ देना चाहती थी, आज वही किस शिद्दत से लौटना चाहती है! उसे पता नहीं था, उसकी दुनिया बस उतनी-सी है, उतनी ही! इस कठिन समय में उसे जाने क्या याद आता- रसोई की खिड़की पर रखेएलोवेरा और मनी प्लांट के पौधे, किचन गार्डन की मचिया पर खिले तरोई के पीले फूल… तुलसी चौरे पर जलते दीये की लौ… जाने कब से बुझा पड़ा होगा. साँझ के अंधेरे में डूबा हुआ तुलसी चौरा कितना बुरा लगता है! माँ कहती थी, गृहस्थ के घर सरेशाम आँगन का अंधेरे में डूबे रहना शुभ नहीं होता! उसे इन बातों में यकीन नहीं, मगर लगता उसे भी ऐसा ही है. इस लगने को वह नकार नहीं सकती. संस्कार कुछ ऐसा ही होता है. सोच में नहीं, अनुभूतियों में… हार-मज्जा में बसे समूह मन की युगों से संचित आस्थाएं, अनुकूलन…
दिमाग की दुनिया की हद बहुत सीमित होती है. यह तो मन होता है जो आकाश-सा असीम होता है. इसी मन की अथाह संभावनाओं के बीच वह आजकल जीती है. दिमाग तो कहता है, अब कुछ नहीं रहा जीने के लिए. स्ट्रोक के बारे में जितना जान रही है, अंदर आतंक भर रहा है॰ आंकड़े बताते हैं, कुछ साल पहले तक दस मे से नौ स्ट्रोक के मरीज़ मर जाते थे. अब तीन में से एक. आधे स्ट्रोक होने के एक साल के अंदर… दुनिया की चौथी सबसे घातक बीमारी! ब्लड प्रेशर, सुगर, दिल के मरीज के लिए यह और भी घातक. यह सब बीमारियों तो उसे कब से है. अगले महीने एंजिओग्राफी होनी है, दिल बांस के पत्ते-सा काँपता रहता है! जाने उसमें कितनी नसें बंद पड़ी हैं, सालों की घुटन झेली है…
इन बातों को परे हटा कर असीम कहता है- ‘देखना तुम एक महीने के भीतर चलने लगोगी. जिस दिल में मैं रहता हूँ वहाँ किस बीमारी की मजाल है कि पास भी फटके! तुम्हारा दिल कभी धड़कना नहीं छोड़ सकता मृदुल! तुम जानती हो, इन्हीं में मैं जिंदा हूँ, मरने को खुद मर जाओगी मगर मुझे मरने नहीं दोगी इतना विश्वास है…’ जाने इतना यकीन कहाँ से लाता है वह! पूछने पर बस मुस्कुराता है- प्यार यकीन ही तो है! फोन के एक सिरे पर बैठी वह उसकी आवाज़ से उम्मीद बटोरती है, हौसला भी. ऐसा नहीं कि वह नहीं जानती. वह भी सब जानती है. यही तो विडम्बना है! काश वह कुछ नहीं जानती, कुछ भी नहीं!… नहीं जानती अपने अधिकार, नहीं समझती खुद को किसी काबिल… जी लेती हर किसी की तरह. खुश हो लेती कपड़े, गहनों से… जिस्म की गर्माहट को प्यार मान लेती… मगर यह सब उससे नहीं हो सका. उसने सवाल किए, पूछा कुछ बातों के माने. वह वर्जित प्रश्न करती थी, सीमाओं का उल्लंघन करती थी, अपने हिस्से का आकाश-ज़मीन मांगती थी… यह सब बर्दास्त के काबिल नहीं था, कम से कम अरूप जैसे व्यक्ति के लिए.
अपनी वह माँ उसके लिए एक आदर्श स्त्री थी जिसने कभी ऊंची आवाज़ में अपने पति से बात नहीं की, सत्तर साल की उम्र तक करवा चौथ का व्रत रखती रही… हर बात में कहता, मेरी माँ से कुछ सीखो! उसे अब भी कभी-कभी लगता है, अरूप की माँ को वह अरूप से ज़्यादा जानती थी. खास कर उनके अंतिम दिनों में. एक बार उसके पूछने पर कि वह इतनी उम्र में भी इतने व्रत-उपवास क्यों रखती हैं, उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं, डॉक्टर ने मना किया है तो उन्होने जाने कैसी आवाज़ में कहा था- ‘करना पड़ता है मृदुल! तुम नहीं समझोगी…’ अपने पति की मृत्यु पर एकांत मिलते ही उससे इतना ही कहा था- ‘मैं बस सोना चाहती हूँ, बहुत नींद आ रही है…’ उसे पता था, अपने बीमार पति की सेवा में वे एक लंबे समय से रात-दिन एक किए हुई थीं. अरूप के लिए उसकी माँ एक देवी थीं जिसके दुख-दर्द वह कभी देख नहीं पाया. उसका हिसाब बहुत सीधा है. औरत या तो देवी होती है या छिनाल! बस मनुष्य ही नहीं होती. और उसकी सब से बड़ी त्रासदी यही है कि वह एक साधारण मनुष्य है. अपनी भूख-प्यास के साथ कुछ सपनों और प्रश्नों के लिए वह हमेशा कठघरे में खड़ी की जाती रही, दग्ध होती रही. मगर वह अब तैयार थी- अपने सपनों की कीमत चुकाने के लिए. असीम ने ही कहा था उससे, आत्म सम्मान और आज़ादी के लिए चुकाई गई कोई भी कीमत बड़ी नहीं!
अस्पताल से लौट कर वह खुद को स्वाभाविक दिखाने की भरपूर कोशिश करती है. हँसती है, बोलती है. जहां तक संभव हो अपने काम खुद करने की कोशिश करती है. समझती है, एक बीमार के साथ रहना सब के लिए आसान नहीं. घर वालों के लिए यह मुश्किल समय है. रो-धो कर वह घर के माहौल को और अधिक उदास नहीं करना चाहती. अंदर रह-रह कर निराशा के बादल घुमड़ उठते हैं. एक छोटा से छोटा काम कितना मुश्किल हो गया है. वह धैर्य रखती है मगर कभी-कभी सब कुछ बहुत असहनीय हो उठता है.
अस्पताल से लौटने के पहले दिन जब छवि अपना तकिया सीने से लगाए उसके पास आ खड़ी हुई थी, वह खूब रोई थी. छवि सालों से उसके साथ सोती रही थी. ऊपर की मंजिल में उनका कमरा था. अरूप नीचे के कमरे में सोता था. स्ट्रोक के बाद ऊसके सोने की व्यवस्था नीचे अरूप के कमरे में की गई थी. अरूप सीटिंग रूम में सोने लगा था जो उसके कमरे के करीब था. उसे यही लगा था, अब उसे अकेले ही सोना पड़ेगा. छवि के आने से वह बेतरह भर आई थी. इस बच्ची में उसकी जान बसी थी.
परीक्षा पास आने से इन दिनों दोनों बच्चे अधिकतर ऊपर के कमरे में ही रहते थे. वह अपने कमरे में पड़ी-पड़ी उनकी आवाज़ सुनती रहती. लगता, जीवन में जो कुछ भी सुंदर था, उससे दूर चला गया है- उसके बच्चे, उसके घर की खुली छत, दूर तक फैला आकाश, बाल्कनी के गमलों में खिले फूल… इस घर के हर कोने में उसकी उँगलियों के निशान हैं, अंतरंग स्पर्श हैं… क्या वे उसे याद करते हैं! दुनिया हिमालय की चोटी पर पहुँचना चाहती होगी मगर एक आम औरत की जान तो घर, रसोई, आटा के कनस्तर में बसती है, अपने बच्चों में बसती है… उसे यह सब छोड़ कर स्वर्ग जाने की भी फुर्सत नहीं. अभी तो बेटे से एम बी ए की तैयारी करवानी है, छवि को मेडिकल की. पाँच-छह साल में वह शादी के योग्य हो जाएगी. ये बेटियाँ कितनी जल्दी बड़ी हो जाती हैं… व्हील चेयर को धकेलती वह एकदम से थक जाती. वह इतना कुछ कैसे कर पाएगी…!
इन दिनों सालों बाद शाम के समय सोफे पर बैठी टीवी की तरफ खाली आँखों से तकती रहती. अरूप ही डायनिंग रूम में रखे सोफे पर उसे तकिये के सहारे बैठा जाता- बैठो मेम साहब और ख़ादिम को हुक्म दो! ऐसा कहते हुये अरूप की आँखें अजीब ढंग से चमकतीं. इन दिनों वह खाना बना रहा था. उससे पूछ-पूछ कर. जिसने कभी अपनी ज़िंदगी में एक कप चाय तक नहीं बनाई. अरूप उससे बहुत अच्छा व्यवहार कर रहा है. कुछ ज़्यादा ही. इतनी की उम्मीद उसने कभी नहीं की थी. और यही उसकी तकलीफ का सबसे बड़ा कारण है आजकल. काश अरूप ऐसा ना करके उसे मर जाने के लिए अकेली छोड़ देता! वह शायद कहीं ज़्यादा बेहतर होता उसके लिए. इस तरह हर पल उसे छोटी, असहाय, आश्रित महसूस करवाना… बताना कि उसके सिवा उसका कोई नहीं, उसका जीना-मरना- सब उस पर निर्भर… कई बार उसने कहा था- मुझे मर जाने देते… सुन कर अरूप उसके होंठों पर उंगली रख देता- ‘इतनी जल्दी नहीं मेरी जान! इतनी जल्दी नहीं…’ उसके सामने खुली देह वह बेबस पड़ी रहती. इन दिनों अरूप ही उसे बाथरूम ले जाता है, नहलाता है, कपड़े पहनाता है… जिससे दस साल उसके कोई संबंध नहीं रहे, जो कल तक एक अजनबी की तरह ही था! अपने पत्थर बन गए शरीर के भीतर वह बेआवाज चिल्लाती रहती और अरूप बहुत आराम और तबीयत से उसके एक-एक कपड़े उतारता- ‘इजाज़त है मैम! नहीं, पूछ रहा हूँ. वरना कहीं बिना पूछे हाथ लगाने की गुस्ताखी के लिए पिछली बार की तरह थप्पड़ ना पड़ जाय… अब तो तुम झांसी की रानियों के प्रताप से मर्रीटल रेप का भी कानून बन रहा है!… कहीं अब तो तुम्हें मेरे शरीर से पराई औरत की गंध नहीं आती? आती हो तो भी ज़रा बर्दास्त कर लो, क्या करोगी…’ वह किसी तरह अपने आंसूँ जब्त करती. अरूप हल्के-हल्के सीटी बजाता- ‘स्वीट रिवेंज…ओ स्वीट रिवेंज…’
रविवार को टीवी पर फिल्म ‘लंच बॉक्स’ दिखाई जा रही थी. वह बीच से देखती है, अनमनी! अरूप किचन में खाना बना रहा है. फिल्म में नायिका के पिता का सालों बिस्तर में पड़े रहने के बाद देहांत हो गया है. नायिका जब अपनी माँ को सांत्वना देने पहुँचती है, वह रोने के बजाय आँखों में दीवानगी भरी चमक ले कर कहती है- ‘सालों से इनके लिए नाश्ता बनाती रही! नाश्ता, फिर नहलाना, फिर नाश्ता… कभी-कभी इनसे घिन आती थी…’ देख कर वह भीतर से कुछ और जम आती है. सहमी आँखों से किचन की ओर देखती है- अरूप हाथ में करछुल लिए बर्तन से उठते भाप की तरफ एकटक देख रहा है. दायाँ हाथ कमर पर रख दोनों पैर फैला कर खड़ा है. बगल से उसका दायाँ भींचा हुआ जबड़ा चमक रहा है, एकदम स्थिर…
वह बढ़ कर हर काम करने की कोशिश करती है. वरना बिस्तर में पड़ी-पड़ी खुद को परित्यक्त महसूस करती है. चाहती है कि वह अपने परिवार के लिए एकदम से निरर्थक और बोझ ना बन जाये. वह खुद के होने को महसूसना चाहती है. यह ज़रूरी है उसके लिए. मगर ऐसा करते हुये अपने बेतरह काँपते हाथ से अक्सर चीज़ें उलट-पुलट कर के रख देती है. सालों से घर सम्हाल रही है, अब ठीक से एक थाली भी परोस नहीं पाती. व्हील चेयर पर बैठते ही बच्चे सतर्क हो जाते. अरूप उपहास के स्वर में कहता- ‘देखो मैडम गड़बड़ कहाँ चली!’ छवि कभी चिढ़ कर कहती- ‘तुम रहने दो माँ, सब बिगाड़ कर रख दोगी…’
अरूप उस दिन एक पत्र खोलते हुये उसके पास आ बैठा था- ‘तुम्हारे वकील का पत्र है. तुमसे पूछा है, तलाकनामे पर साइन करने कब जाना चाहोगी… मसौदा तैयार है.‘ वह बिना कुछ कहे व्हील चेयर के हत्थे को सख़्ती से पकड़े बैठी रही थी. क्या कहती!… कह सकती थी! अरूप भी उससे कुछ पूछ कहाँ रहा था. उसे उससे किसी जवाब की अपेक्षा भी नहीं थी. कुछ देर बाद फिर खुद ही बोला था- ‘बता देता हूँ कि जब मैडम खुद अपने पैरों पर दो कदम चलने के काबिल हो जाएंगी, तलाक लेने पहुँच जाएंगी. क्यों, ठीक है ना? फिलहाल तो…’ कहते हुये उसने उसका व्हील चेयर पीछे से धकेलना शुरू कर दिया था- ‘अभी कहाँ चलना है? बाथरूम? जल्दी बताओ वरना उस दिन की तरह कपड़ा गीला कर दोगी!’ बाथरूम में बैठी-बैठी उस दिन वह चुपचाप रोती रही थी. उसके अंदर अब कोई आग नहीं, बस राख़ है- ढेर की ढेर, ठंडी… ठीक उसके शरीर की तरह…
असीम के कहने पर पिछले साल से ही उसने एक अरसे बाद अनुवाद का काम करना शुरू किया था. ‘कितनी भी कम हो, अपनी मेहनत की कमाई हमेशा खैरात से बेहतर होती है! बिल्ड योर लाइफ, एक-एक तिनके से सही…’ अपनी कमाई के थोड़े-से रुपये हाथ में ले कर उसे पहली बार असीम की बात की सच्चाई का अहसास हुआ था. अब तक अरूप के अवज्ञा, उपेक्षा से दिये हुये कपड़े-गहने उसके शरीर पर जलते थे. उसके भीतर रह-रह कर घुमेड़-सा उठता- उसकी कीमत, वह भी यह चीज़े, कभी हो नहीं सकतीं! असीम ने भी कहा था कभी, तुम्हें मैं क्या दे सकता हूँ भला, यह बस मेरा प्यार है… उस दिन अपनी किताब की रॉयल्टी से उसने उसे ढेर सारी किताबें खरीद कर भिजवाई थी- उसके प्रिय लेखकों की किताबें. असीम की अधिकतर किताबें उसके पास पहले से थीं. सालों से वह उसे पढ़ती आई थी. आगे चल कर उनके बीच हुये पत्रों के आदान-प्रदान ने उन्हें ना जाने कब एक अनाम संबंध से जोड़ दिया था. असीम ने ही उसे समझाया था, सफर के लिए पाँव से ज़्यादा हौसले की ज़रूरत होती है… अपने बेजान पैरों की तरफ देखते हुये उसे इन दिनों अक्सर असीम की वह बात याद हो आती है. ‘उम्मीद को कभी अपाहिज होने मत देना! अंधी आँखें भी सपने देख सकती हैं…’
असीम एक पत्रिका निकालता था, बाज़ार के तमाम दवाबों को नकारते हुये. उससे किसी तरह के आर्थिक लाभ की गुंजाइश नहीं थी. मगर असीम से उसे जो मिला था, वह ‘मूल्य’ जैसे बाजारू शब्द से कहीं बहुत आगे की चीज़ थी, यह बात सिर्फ वही समझ सकती थी. उसी ने कहा था, ‘अपनी संभावनाओं को पहचानो. इतनी मजबूर क्यों हो! जानती हो, तुम्हारी भीरुता ही उस आदमी की ताकत है. जिस दिन तुम इंकार कर दोगी, उसकी सत्ता खत्म हो जाएगी…’
ओह अब रुका नहीं जा रहा… वह अंधेरे में इधर-उधर हाथ फैलाती है. बेड पैन सरक-सरक कर दूर जा पड़ा है. आज छवि भी पास नहीं. परीक्षा की तैयारी में ऊपर के कमरे में सोई है. सुबह चार बजे का अलार्म लगा कर सोती है. अरूप ने कहा था, वह तो है ही पास के कमरे में. अब कहाँ गया! वह दायें हाथ से बिस्तर के सरहाने पर ठकठकाती है. घुटी-घटी आवाज़ में पुकारती है- ‘अरूप….’ पंखे की आवाज़, फ्रीज़ की घर्र-घर्र, ध्वनि के रास्ते में खड़े कई दरवाजें और दीवारें… वह अंधेरे में चारों ओर आँख फाड़-फाड़ कर देखती है. किसी ने नाइट बल्ब भी नहीं जलाया. वह दायीं कुहनी के सहारे उठने की कोशिश करती है और जरा उठ कर तकिये पर गिर पड़ती है. इतनी-सी मेहनत से ही माथे पर पसीना छलछला आया है, सांसें फूल रही हैं, दिल जैसे गले में धडक रहा है!
बिस्तर पर पड़े-पड़े उसे आई सी यू के वे त्रासद दिन याद हो आए थे जब कभी-कभी तेज़ रोशनी के नीचे उसे घंटों शोर-गुल के बीच अपनी प्यास और पेशाब की तलब को दबा कर पड़े रहना पड़ा था. सुबह के समय नर्सिंग की ट्रेनिंग लेती लड़कियों की भीड़ होती. उनकी चुहल, बातें, ज़ोर-ज़ोर से हँसना… आई सी यू में मोबाईल रखने की मनाही थी, मगर सब धड़ल्ले से उनका इस्तेमाल करते. साथ ही किसी खराब हो गए मशीन की तेज़ घरघराहट… बेड पैन के इंतज़ार में वह सख्ती से अपने दोनों पाँव भींचे पड़ी रहती. उसे देख कर हैरत होती थी, किसी मरीज का एक्स-रे बिना किसी एहतियात के निकाला जाता. एक्स-रे लेने वाला टेकनीशियन तो अपना सुरक्षा कवच पहन लेता और नर्स, डॉक्टर कमरे से निकल जाते, मगर सख्त बीमार मरीज रेडिएशन की जद में असहाय पड़े रहते. दिन में कई-कई बार! इंसान की जान की कीमत कितनी होती है यह बात वह उन्हीं दिनों जान पाई थी.
अब वह खुद को और जब्त नहीं कर पाएगी… उसे कुछ करना पड़ेगा वरना वह बिस्तर गीला कर देगी. इस सोच ने उसमें तेज़ घबराहट भर दी थी. कुछ जल्द करना पड़ेगा… मगर क्या! इन दिनों सुविधा के लिए घर मे वह मात्र एक ढीले गाउन में रहती है. दूसरे कपड़ों को सम्हालना उसके लिए असंभव है. लंबे बाल भी छांट कर एकदम छोटे कर दिये गए थे. पहले के कुछ दिन अस्पताल के बिस्तर में पड़े-पड़े उसके बाल जटाओं में तब्दील हो गए थे. छवि उसे देख कर हँसती- ‘अरे माँ! दुबली हो कर, बाल काट कर तो तुम बिलकुल स्कूल की लड़की लग रही हो!’ असीम उससे मिलने किसी तरह आ नहीं पाया था. अरूप ने निर्ममता से कह दिया था- ‘अगर तुम्हारा वह बूढ़ा लेखक इस घर में कदम भी रखा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. यह सारी आग उसी की लगाई हुई है. खुद तो जीवन भर कलम घिसता रहा, दूसरों के हाथ में तलवार थमाने चला है!’ हार कर असीम ने कहा था, ‘मैं तो चल कर भी तुम तक नहीं पहुँच सकता मृदुल! अब तुम्हें ही मुझ तक आना पड़ेगा- पैर के, बिना पैर के, जिस दिन आ सको…’
पैर… वह अंधकार में अपने पैरों की तरफ देखती रहती है. आलोक ने उस दिन उसे सहारा देते हुये कहा था, ‘माँ, मैं हूँ ना तुम्हारे हाथ-पैर!’ छवि भी… ‘जिधर कहोगी, चलेंगे…’ सुन कर उसकी आँखें फट कर आँसू निकले थे. उसका छोटा-सा बच्चा कितना बड़ा हो गया था! कुछ देर चुपचाप बैठ वह हाँफती हुई खुद को एक बार फिर ऊपर की ओर खींचती है. आधा शरीर रेत के भीगे बोरे की तरह भारी और बेजान है. वह दायीं कोहनी कमर के पास बिस्तर में गाड़ कर अपने धर के ऊपरी हिस्से को एक बार फिर उठाने की कोशिश करती है. गले की शिराएँ सूज कर तन जाती हैं, कनपटियाँ धपधपाने लगती हैं. वह आँखें बंद करके अपने सुन्न पड़े हुये शरीर के बाएँ हिस्से पर ध्यान केन्द्रित करती है और मन ही मन कहती है- ‘उठो! उठो…’ जांघ में तनाव पैदा होता है, घुटना हल्के-हल्के काँपता है… फिजियोथेरेपिस्ट कह रही थी- ‘नितंब, घुटने जैसी बड़ी मांस पेशियाँ स्ट्रोक से ज़्यादा प्रभावित होती हैं. इन पर हमें अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. वह रोज़ घर में आ कर उसे एक घंटा फिजियोथेरेपी करवाती है. कहती है, उसे थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा…’
धैर्य! और कितना धैर्य! इसकी कोई सीमा भी है? थोड़ी देर बैठ-बैठ कर हाँफने के बाद वह घिसटते हुये बिस्तर के किनारे तक आती है और अपना निचला जिस्म बिस्तर से नीचे उतारने की कोशिश करती है. दायाँ पैर उतर जाता है. बायाँ पैर चादर से उलझा हुआ है. हिल तक नहीं रहा. किसी तरह दायें हाथ को बाईं तरफ ले जा कर वह पैर से चादर हटाती है. दायें हाथ का सहारा हटते ही वह एक बार फिर लुढ़क जाती है और फिर धीरे-धीरे उठ बैठती है. पीठ में तेज़ दर्द हो रहा है. दायाँ पैर ठंडी फर्श पर थरथरा रहा है. वह एक बार फिर दायें हाथ से बाएँ पैर को पकड़ती है और बिस्तर के नीचे घसीट लेटी है. पैर बेजान लकड़ी की तरह धड़ाम-से फर्श पर गिरता है और इसके साथ ही संतुलन खो कर वह बिस्तर से गिर पड़ती है. गिरते हुये वह बचने के लिए अपना दायाँ हाथ हवा में लहराती है और जो भी आसपास मिलता है उसे पकड़ने की कोशिश करती है. एक साथ बिस्तर के बगल में रखी हुई दवाई की ट्रे, पानी का जग, ग्लूको मीटर किट…ज़मीन पर तेज़ आवाज़ करते हुये सब बिखर जाते हैं. उसका सर फर्श से टकराता है और मुंह से बेखास्ता चीख निकलती चली जाती है. शोर सुन कर अरूप भाग कर कमरे में आता है और लाईट जला कर हैरान खड़ा रह जाता है. उसके हाथ में मोबाईल का स्क्रीन अब तक ऑन है.
वह फर्श पर पीठ के बल पड़ी है, उसका भीगा हुआ गाउन ऊपर तक सरक गया है. बायाँ पैर बेतरह काँपता हुआ और हाथ पीठ के नीचे. चेहरे पर बायीं भौं के पास से खून रिस कर पूरे चेहरे पर फैल रहा था. आँखें आंसुओं से भरी थीं. मुआयना करते हुये अरूप के चेहरे पर विरक्ति और झुंझलाहट के भाव फैल गए थे- ‘अब यह क्या कर लिया तुमने! ज़रा धैर्य नहीं रख सकती. मैं तो यही था, कुछ चाहिए था तो बुला लिया होता!’
उसकी बात का उसने कोई जवाब नहीं दिया था. पड़ी-पड़ी गहरी साँसे लेती रही थी. थोड़ी ही देर में उसकी बाईं आँख सूज कर आधी बंद हो गई थी. अरूप ने झुक कर उसे कमर से पकड़ कर उठाने की कोशिश की थी- ‘तुम्हें कहा था न, तुम बहुत ज़्यादा उड़ रही हो! एक दिन ज़मीन पर बहुत बुरी तरह गिरोगी…’ बात के अंत तक आते-आते अरूप की आवाज़ में गहरा व्यंग्य घुल आया था. उसके होंठों के कोने भी mmud मुड़ गए थे. उसकी बात सुन कर उसकी बहती आँखें एक दीवानगी भरी चमक से अचानक भर उठी थीं. अरूप के हाथ को झटकते हुये उसने खींच कर अपने धर को थोड़ा ऊपर उठाया था और हिसहिसाती आवाज़ में कहा था, ‘तुमने एक बात पर ध्यान नहीं दिया अरूप! मेरा इस तरह ज़मीन पर गिर जाना यह बताता है कि मैं उठी थी, खड़े होने की कोशिश की थी… और यह कोशिश तो मैं बार-बार करती रहूँगी अरूप! फिर चाहे जितनी बार भी गिरती रहूँ…’
‘ओह फिर वही बातें!’ अरूप ने सीधा खड़ा होते हुये अपने कंधे उचकाए थे- ‘अब अपनी खुशफहमी से बाहर आओ और हकीकत को स्वीकारो- तुम्हारा उद्धार बस मैं कर सकता हूँ- मैं…!. तो उछल-कूद मचाना छोड़ कर चुपचाप पड़ी-पड़ी मेरी पद-धूलि का इंतज़ार किया करो मेरी पाषाण अहिल्या! तुम्हारे राम आएंगे…’ बात के अंत तक आते-आते अरूप खुल कर हंस पड़ा था. कितना उल्लास था उसकी हँसी में! एक तरह का उन्माद, पाशविकता भी! यह वही अरूप था- हमेशा का- ठंडा, क्रूर, हृदयहीन… जाने उस क्षण क्या तड़का था उसके भीतर! स्तब्ध धमनियों में आग-सी धधकी थी. नागिन की तरह फर्श से कमर तक ऊपर उठ कर एक बार फिर बिफरी थी- ‘खुशफहमी से तो तुम बाहर आओ अरूप! इस अहिल्या को किसी राम की नहीं, सिर्फ अपनी प्रतीक्षा है! मेरा जिस्म मिट्टी हुआ है, रूह नहीं! इसमें अब भी वही आग है…’ उसकी बात सुनते हुये अरूप एकदम से चुप हो कर उसे देखने लगा था. उस समय उसके चेहरे से हंसी पूरी तरह गायब हो चुकी थी. फर्श पर पड़ी मृदुल धीरे-धीरे खुद को सहेज कर एक बार फिर उठने की कोशिश करने लगी थी. उसका पूरा जिस्म अजीब-सी थरथराहट से भरा हुआ था.
दूर रात के सन्नाटे में चर्च का घंटा रह-रह कर बज रहा था. अंधकार के दूसरे छोर पर जाने कब सुबह दबे पाँव आ खड़ी हुई थी.
दूर रात के सन्नाटे में चर्च का घंटा रह-रह कर बज रहा था. अंधकार के दूसरे छोर पर जाने कब सुबह दबे पाँव आ खड़ी हुई थी.
_______________________
जयश्री रॉय
18 मई, हजारीबाग (बिहार)
अनकही, …तुम्हें छू लूं जरा, खारा पानी (कहानी संग्रह), औरत जो नदी है, साथ चलते हुये, इक़बाल (उपन्यास), तुम्हारे लिये (कविता संग्रह) प्रकाशित
युवा कथा सम्मान (सोनभद्र), 2012 प्राप्त
पता : तीन माड, मायना, शिवोली, गोवा – 403 517
09822581137/jaishreeroykathakar@rediffmail.com