• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » कथा – गाथा : आकांक्षा पारे

कथा – गाथा : आकांक्षा पारे

भूमंडलोत्तर कहानी  की दूसरी किश्त में आकांक्षा पारे की कहानी और  युवा आलोचक राकेश बिहारी का आलेख … शिफ्ट+कंट्रोल+ऑल्ट=डिलीट         आकांक्षा पारे मैंने कुछ  नहीं किया. मैं बस गेम जीतने ही वाला था. काउंटर स्ट्राइक के तीन ग्रेड पूरे होने आए थे. मेरा कंसोल मेरे बस में नहीं था. लेफ्ट-राइट कीज मूव करते […]

by arun dev
July 21, 2014
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

भूमंडलोत्तर कहानी  की दूसरी किश्त में आकांक्षा पारे की कहानी और 
 युवा आलोचक राकेश बिहारी का आलेख …


शिफ्ट+कंट्रोल+ऑल्ट=डिलीट        
आकांक्षा पारे
मैंने कुछ  नहीं किया. मैं बस गेम जीतने ही वाला था. काउंटर स्ट्राइक के तीन ग्रेड पूरे होने आए थे. मेरा कंसोल मेरे बस में नहीं था. लेफ्ट-राइट कीज मूव करते हुए मैं खुद भी उसी गति से दाएं-बाएं हो रहा था. आपजान भी नहीं सकते कि कंसोल को कंट्रोल करना कितना मुश्किल होता है. लेकिन वह…वह मूर्ख मेरे कंट्रोल से बाहर होती जा रही थी. स्क्रीन पर धड़ाधड़ यूएस सोल्जर टेरेरिस्टों का सफाया कर रहे थे. अगर साउंड लाउड न हो तो, गेम में एक्साइटमेंट लाना इंपासिबल है. वह लगातार चीख रही थी, \’आवाज कम करो, लैपी बंद कर दो, पिछले छह घंटे से तुमने घर में शोर-शराबा कर रखा है. पूरे एक हफ्ते से ऑफिस के लंच टाइम में, ऑफिस खत्म होने के बाद, छुट्टी के दिन, पूरी-पूरी रात जाग कर मैंने काउंटर स्ट्राइक गेम खेलना सीखा था. मेरा कुलीग वी. प्रकाश मुझसे तीन हफ्ते से इस गेम में जीत रहाथा. मैंने पूरे चौबीस गेम उससे हारे थे. कल किसी भी सूरत में मुझे उसे काऊंटर स्ट्राइक गेम में हराना था. वह जीत की कीमत समझ ही नहीं समझती थी. उसे पता था कि हम दोनों की ही टीम के पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं था. हम दोनों ही बेंच पर थे. बेंचपर यानी किसी नए प्रोजेक्ट आने के इंतजार में. यानी कंपनी में ही बेकार की हैसियत से अपना टाइम पास करते रहना. मैंने उसे \’म्यूट. करने की बहुत कोशिश की. लेकिन वह बहुत लाउड हो रही थी. डॉल्बी साउंड की तरह हर कोने से वह मुझे बार-बार लैपी बंद करदेने के लिए दबाव बना रही थी. मेरे कंसोल के बटन ने आखिरी सोल्जर के हाथ में गन थमाई और…आखिरी टेरेरिस्ट बस खत्म होने को था उसने मेरे हाथ से कंसोल छीन लिया. आपसमझ रहे हैं? समझ रहे हैं आप…मैं गेम जीत रहा था. और उसने कंसोल छीन लिया. वह लैपी शट डाउन करने के लिए झपटी, उसे म्यूट करने की सारी कोशिश के बीच मैंने…सिर्फकंप्यूटर में फाइल हटाने का परमानेंट आप्शन यूज किया, शिफ्ट+कंट्रोल+ऑल्ट=डिलीट. 

जी हां. वह मेरा कुलीग था और हम एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. सेम डेस्क शेयर करते थे. बात वह कम ही करता था. ज्यादातर तो वह फेसबुक पर हीरहता था. पर हमारे यहां तो यह सब नार्मल है. सभी फेसबुक पर चैट करते रहते हैं. हम लोग तो अपने ग्रुप को लंच पर चलने के लिए भी \’व्हॉट्स एप. पर ही बुलाते हैं. अगर किसी को कुछ कहना हो तो भी इंट्रा नेट पर मैसेज देते हैं. वैसे हर डेस्क पर इंटरकॉम है पर जब सभी की चैट आन हो तो रिंग कौन करे. बाकी तो मैं उसके बारे में ज्यादा नहींजानता. उसकी वाइफ  से मैं कभी मिला नहीं. वह ज्यादा सोशल नहीं था. वहकभी कंपनी की आउटिंग में भी नहीं आया. बस मुझे तो इतना ही पता है.

सुदीप मलिक! हां मैं उसका बैचमेट हूं. हम इंडियन टेक्निकल इंस्टीट्यूट में साथ ही पढ़ते थे. पहले मैं और वह एक ही कंपनी में थे. लेकिन फिरमुझे नेट साल्यूशंस में जॉब मिल गई तो मैं यहां चला आया. मुझे वैसे भी साफ्टवेयर बनाने से ज्यादा नेटवर्किंग में दिलचस्पी थी. फेसबुक पर कभी-कभी वह मेरे स्टेटस को लाइक करता था. वैसे कॉलेज में मेरी दोस्ती उससे सेकंड सैम के भी बाद हुई थी. वैसेअच्छा लड़का था लेकिन थोड़ा खब्ती थी. मेरा मतलब… पागल नहीं था. जब वह आया था खूब बातें करता था. खूब मूवी देखने जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे वह कंप्यूटर की दुनिया मेंइतना इनवॉल्व होता गया की किसी से बात ही नहीं करता था. हमेशा बस कंप्यूटर लैब में ही बैठा रहता था. \’ऊप्स. का तो वह बेहतरीन बंदा था. \’ऊप्स?. ओह आपरेटिंग सिस्टम को हम यही बोलते हैं. थर्ड सैम में था हमको यह सब्जेक्ट. हमारी क्लास में ऊप्स का एक बेहतरीन बंदा था शांतनु भट्टाचार्य. वो दोनों शर्त लगा कर लिगो फ्लैग एंड्स खेलतेथे. लेकिन सुदीप को तो कोई हरा ही नहीं पाया आज तक. दोनों जब देखो कंप्यूटर लैब में ही रहते थे. शांतनु से दोस्ती के बाद सुदीप भी सबसे कटता चला गया. बस इतना ही जानताहूं मैं उसे. बाकी कल पेपर में पढ़ा तो पता चला. सैड. अनुप्रिया हमने दो बैच जूनियर थी. वैसे वो भी खत्री थी पक्का नहीं पता की उन दोनों की लव मैरिज थी या अरेंज. मुझेशादी का कार्ड नहीं आया था तो मैं गया नहीं था.
ओह वह \’गीक. मलिक. हम तो उसे इसी नाम से पुकारते थे. एक बार उसने डेटा स्ट्रकचर के पेपर को फोड़ दिया था. आई मीन ट्वेंटी आउट ऑफ ट्वेंटी ले कर आया था. क्या कमांड थी बंदे की सबजेक्ट पर. \’कंप्यूटर वर्म. था वह. ऐसे लोगों को गीक कहा जाता है. यू नो टेक्नीकल लैंग्वेज में. कोई नया गेम चाहिए, कंप्यूटर मलिक. कोई नया प्रोग्राम लिखना है, गीक मलिक. किसी प्रोग्रोम को डीकोड करना है, मलिक. यानी हर मर्ज की दवा था मलिक. सारी मैं आपको समझा नहीं रहा पर मुझे लगा पुलिस सेकुछ भी छुपाना नहीं चाहिए इसलिए मैं आपको एक-एक डीटेल दे रहा हूं. आप हमारे बैच के किसी भी लड़के से पूछिए वह यही कहेगा की गीक मलिक के हाथ हवा की रफ्तार से कीबोर्डपर चलते थे. मैंने बिना माउस की मदद कीबोर्ड से काम करना दरअसल उसी से सीखा था. क्या गजब की स्पीड थी उसकी कीबोर्ड पर. कभी माऊस को हाथ ही नहीं लगाता था. क्या एक से एक गेम डाउनलोड करता था वो नेट से. उसका लैपी तो भरा रहता था गेम से. साले सेमैं कभी भी \’वल्र्ड ऑफ  वॉर क्राफ्ट. गेम नहीं जीत पाया. जब से कॉलेज छोड़ा तब से तो मैंने कंप्यूटर पर कोई गेम खेला ही नहीं है. वैसे वह हेल्पफुल था.जब बेंगलौर में मैंने स्फ्टि सॉफ्टवेयर जॉइन की थी तो तीन-चार दिन मैं उसी के घर पर रूका था. मैंने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट किया था की मुझे दो-तीन दिन रहने की जगहचाहिए. पोस्ट पर उसी ने सबसे पहले रिप्लाय कर अपने यहां रहने का ऑफर दिया था. उसकी वाइफ  भी अच्छी थी. पर दोनों में बात कम ही होती थी. मैं जितने दिन उनके साथ रहा वह अपने लैपी पर काम करता रहता था और उसकी वाइफ कभी  बरामदे में अकेली बैठी रहती थी तो कभी अकेले शॉपिंग पर निकल जाती थी. बट स्ट्रेंज. लगता नहीं की सुदीप ने ऐसा किया होगा.
अरे मेरी तो रोज बात होती थी उससे फेसबुक पर. एक बार मेरी यूएस की फ्लाइट थी. ऑन साइड जा रहा था मैं तीन महीने के लिए. फ्लाइट डिले थी सो मैंनेअपने स्मार्ट फोन से ट्वीट किया. कमीना रात के तीन बजे भी अपने लैपी पर लगा हुआ था. तुरंत व्हॉट्स एप पर मैसेज किया, \’जाते ही नए गेम की सीडी भेजियो.. मैंने कहा, देखूंगा तो बोला किसी डीकोडिंग में फंसेगा तो फिर सोच लेना. जब मैंने उससे वादा किया तब जा कर माना की मेरी मदद करेगा. वैसे हमारे पूरे ग्रुप में कोई भी कहींफंसता था तो वही हमें उससे निकालता था. कोड क्रेक करने में तो उसका जवाब नहीं था. पर वह किसी का सिर क्रेक करेगा…ओह गॉड मैं तो सोचना भी नहीं चाहता. 
आप रामास्वामी सर से भी मिले थे? गीक मलिक की तो उनसे कभी नहीं पटी. वैसे क्या बताया उन्होंने? सुदीप तो उनको \’पी जीरो प्रोसेसर. कहता था. ओह गॉश. जब उसने रामास्वामी सर को ये नाम दिया था तो हम लोग तो हंसते-हंसते पागल हो गए थे. वह थे भी ऐसे ही. पी वन प्रोसेसर की तरह स्लो. अब तो पी फाइव का जमाना है लेकिन वह अब भी प्रोसेसर वन की तरह ही बिहेव करते हैं. सुदीप को तो पी फाइव की तरह चीजेंपसंद थीं. फास्ट. रामास्वामी सर को \’नर्ड. स्टूडेंट पसंद थे. \’नर्ड्स. यानी वही चश्मा लगाने वाले, स्टूडियस से. किताबों के अलावा जिन्हें कुछ सूझता ही नहीं. जो हॉस्टल के कमरे से लेक्चर रूम में जाते हैं और लेक्चर रूम से हॉस्टल आ जाते हैं. हमारे हॉस्टल में तो नडर्स और गीक दोनों के अलग-अलग ग्रुप थे. नडर्स चिरकुटों कीदुनिया हमेशा बायनरी में ही चलती थी. बायनरी यानी जीरो-वन. यानी यस या नो. यानी कम पढ़ाई या ज्यादा पढ़ाई. मैं आपको बोर तो नहीं कर रहा न? मुझे लगा डीटेलिंग देने से आपको शायद ज्यादा मदद मिले. मैं आपको एक मजेदार किस्सा सुनाता हूं, एक बार ऐसे ही एक नर्ड की हम रैगिंग ले रहे थे. हमने उससे कहाए गाना सुनाओ, उसने कहा नहीं आता. हमने कहा, अच्छा डांस करके दिखाओ, उसने कहा नहीं आता. हमने कहा, कोई फिल्म का डायलॉग ही सुना दे, पता है वह क्या बोला? \’मैंने आज तक कोई फिल्म देखी ही नहीं.. तब हमने कहा चल जो तेरे को आता है वोई कर दे. तो उसने एक पीजे (पूअर जोक) मारा. हमनेपूछा, ये कहां सुना बे. तो बोला,  \’मैथ्स टुडे में छपा था सर.. सुदीप हंसा और बोला साला 80.85 माइक्रोप्रोसेसर तू तो हमेशा पी जीरो प्रोसेसर का प्यारा रहेगा रे. और बताऊं हुआ भी यही. अभी तो उसने एक मस्त नया टैब खरीदा था. उसका प्लान था, आई फोन-5 लॉन्च होते ही वह उसे भी खरीद लेगा. ही इज क्रेजी अबाउट गैजेट्स.

देखिए सर, जहां तक सुदीप मलिक की बात है वह हमारे और एम्पलॉई जैसा ही था. हमारे यहां लगभग सात हजार एम्पलॉई हैं. हम किसी भी एम्पलॉई का उतना ही रेकॉर्ड रखते हैं जितना जरूरी होता है. बाकी पसर्नल लाइफ से हमें क्या करना है सर.हमारी कंपनी साढ़े सात एकड़ में फैली है. लश ग्रीन कैंपस. पूरे बेंगलौर में इससे अच्छा कैंपस किसी कंपनी का नहीं है. हमने यहां एम्पलॉइज के लिए सारी सुविधाएं दी हुई हैं सर. यहां स्वीमिंग पूल है, इनडोर गेम फेसेलिटी है, कैंटीन है, एक शानदार कैफेटेरिया है, जिम है, योगा सेंटर है, थिएटर है…आप यह मत सोचिए मैं कंपनी का प्रचार कर रहा हूं. लेकिन आप मेरे साथ चलिए, मैं आपको दिखाता हूं. हर फ्लोर पर टी-कॉफी मशीन्स हैं, पूरी बिल्डिंग सेंट्रली एयरकंडीशंड है. यहां तक की टॉयलेट और कॉरीडोर में भी. हर डेस्क पर एपल मैक सिस्टम हैं सर. सभी को कंपनी की तरफ से लैपीभी दिए गए हैं. ताकि वक्त पडऩे पर ये लोग वर्क एट होम कर सकें.

लेकिन फिर भी सर ये टैकीज सिवाय कैंटीन में जाने के और कहीं नहीं जाते. हमारे डायरेक्टर सर कई बार एड्रेस कर चुके हैं सर की सब अपना काम खत्मकर वक्त पर घर जाएं. लेकिन ये लोग देर-देर तक रात में यहीं रहते हैं सर. कहते हैं, कंपनी का प्रोजेक्ट है, डेडलाइन पास में है इसलिए प्रोग्राम लिख रहे हैं. पर मैं एक बात बताऊं सर अगर ये लोग चाहें न तो सुबह नौ से शाम छह बजे तक आराम से काम कर सकतेहैं. लेकिन करते ही नहीं हैं. इन लोगों को न सर कंप्यूटर पर बैठने की लत लग गई है. मस्त एसी में बैठते हैं, दिन भर आमंड, लैमन, तुलसी फ्लेवर की चाय पीते हैं और रातको खूब गेम और फिल्में डाउनलोड करते रहते हैं. यहां 5 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं सर! 5 एमबीपीएस! घर पर ये सुविधा कहां मिलेगी सर. सर्वर वालों ने कई बार शिकायत भी की है की पूरा लैन सिस्टम गेम और फिल्मों से भर जाता है, पर इन लोगों से पूछे कौन. इनका टीम लीड भी यही सब करता रहता है तो अपनी टीम से क्याकहेगा. यदि किसी के पास फॉरेन क्लाइंट का असाइनमेंट है तो वह तो रुकेगा पर उसके साथ दो-चार ऐसे ही फालतू में रूक जाते हैं. अब वो मिस्टर मलिक के बारे में तो आप उसकी टीम के लीडर से पूछेंगे तो ज्यादा पता चलेगा सर. 

मैं उस कॉलेज में डेटा स्ट्रक्चर पढ़ाता था. अभी तीन साल पहले ही रिटायर्ड हुआ हूं. मुझे अफसोस है कि हम अपने छात्रों को सिस्टम आपरेट करना तोसिखाते हैं लेकिन सिस्टम भी उन्हें आपरेट करेगा यह सिखाने की हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है. हमारे कॉलेज की शानदार बिल्डिंग है, बड़ा खेल का मैदान है. इनडोर-आउटडोर दोनों तरह के गेम के लिए अच्छी सुविधाएं हैं. फिर भी मैदान खाली पड़ेरहते हैं. ज्यादातर स्टूडेंट भारी परदों से ढकी उस कंप्यूटर लैब में अपना समय गुजारते हैं, जहां पता ही नहीं चलता कब दिन ढला, कब बारिश हुई, कब खूबसूरत शाम बीत गई. लैब में हर स्टूडेंट अपनी दुनिया में गाफिल है. उसे अपने आस-पड़ोस से भी कुछ लेना देना नहीं है. कॉलेज के चारों हॉस्टल वाई-फाई हैं. रही-सही कसर यहां पूरी होजाती है. कंप्यूटर स्क्रीन के अलावा वे दुनिया को किसी और माध्यम से समझना ही नहीं चाहते.

रोबोट इंसानों की तरह बनाए जा रहे हैं और इंसान रोबट बनता जा रहा है. रोबोट इंसान की तरह लगें इसके लिए दुनिया भर में नए-नए प्रयोग चल रहे हैं.एक मनोचिकित्सक की हैसियत से मैं जो सोचता हूं वह यही है कि मशीनों के बीच रहना, मशीनों के बीच ही खाना, उन्हीं के कल-पुर्जों से गपशप करना वहीं सो जाना ही ऐसी समस्या की जड़ है. एक युवा कंप्यूटर इंजीनियर ने जब अपनी पत्नी की हत्या कर दी तोहम सब जागे हैं. यह मामला ठंडा हो जाएगा और हम फिर अपने-अपने काम में इस किस्से को भूल जाएंगे. आप किसी और कार्यक्रम की एंकरिंग में व्यस्त हो जाएंगी. अखबार किसी और विषय पर फीचर या खबर लिखेंगे और हमारी बातों को चार लाइन के कोट में खत्म कर दियाजाएगा. लेकिन मूल समस्या तब भी वहीं की वहीं रहेगी. कोई समझना ही नहीं चाहता कि समस्या की जड़ कहां है. कार्ल माक्र्स चाहते थे कि समाज डी-क्लास हो. पर ये कंप्यूटर की दुनिया ने तो क्लास क्या सामाजिकता ही खत्म कर दी है. और…
आप देख रहे थे हमारी विशेष पेशकश, मशीनी मानव (!) हमारे स्टूडियो में थे प्रसिद्ध मनोविज्ञानी प्रकाश दलाल और इंडियन टेक्निकल इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर जी. के. बक्षी. हम यहां लेंगे छोटा सा ब्रेक और ब्रेक के बाद जुड़ेगेसीधे बेंगलौर से जहां हमारे संवाददाता बताएंगे सुदीप मलिक केस की आज की छानबीन के बारे में. जाइएगा नहीं…हम बस अभी हाजिर हुए.
आपको जिसने भी कहा है कि मेरा उससे अफेयर था. बिलकुल गलत कहा है. हां वह मुझे अच्छा लगता था. वह और लड़कों की तरह लड़कियों से फ्लर्ट नहीं करताथा न ही उन्हें कॉफी पीने के लिए इनवीटेशन देता फिरता था. मेरे मन में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर था. बेंगलौर शिफ्ट होने से पहले वह पूना में ही मेरी कंपनी में जॉबकरता था. लेकिन तब तक मैं उससे बात करना बंद कर चुकी थी. कैंपस सिलेक्शन में उसका और मेरा सिलेक्शन एक साथ एक ही कंपनी में हुआ था. लेकिन बाद में उसे बेंगलौर में अच्छा ऑफर मिला तो वह वहां चला गया. कॉलेज की बात अलग थी. फिफ्थ सैम के तुरंत बादकी बात है, सैम ब्रेक में वह घर नहीं जा रहा था. मैंने भी तीन दिन बाद का रिजर्वेशन लिया था. मुझे लग रहा था शायद फोर्थ सैम में मेरा एक पेपर रूक जाएगा. इसलिए रिजल्ट देखने के लिए मैं रूक गई थी. टाइम पास के लिए मैं उसके साथ वर्ल्ड ऑफ  वॉर क्राफ्ट खेल रही थी. इस गेम में खूब सारे फाइटर्स होते हैं. आपको जितने ज्यादा पॉइंट मिलते जाएंगे आप उतने ही ज्यादा वैपन ले सकते हैं. जिसके पास ज्यादा वैपन, जाहिर सी बात है वो गेम जीत जाएगा. हम दोनों मजे-मजे में वह गेम खेल रहे थे. मैं गेम जीत रही थी. जैसे ही मेरे एट पॉइंट हुए मैं उठ गई. यह सोच कर की बहुत देर से कमरे में बैठे हैं. लेकिन वह अचानक मुझ पर झपट पड़ा. मैं बुरी तरह डर गई. उसनेमुझसे कहा मैं तब तक कमरे से बाहर नहीं जा सकती जब तक वह यह गेम दोबारा खेल कर जीत नहीं जाता. मुझे कमरे में घुटन हो रही है, मैंने कहा. लेकिन उसने मुझे नहीं जाने दिया. उसके कमरे में हमेशा गहरे रंग के परदे खिंचे रहते थे. वह अक्सर अपने कमरे मेंही रहता था. मैं भागना चाहती थी. पर उसने मेरी एक नहीं सुनी. मैंने जल्दी से जानबूझ कर वह गेम हारा और दौड़ती हुई वहां से निकल गई. उसके बाद मैं उसके कमरे में कभीनहीं गई न मैंने उससे बात की. मुझे लगता था कि वह मुझसे प्यार करता है, क्योंकि पूरी क्लास में वह सिर्फ  मुझ से ही बात किया करता था. लेकिन धीरे-धीरे मैंने समझा वह बस अपने कंप्यूटर से ही प्यार कर सकता है. लैन सिस्टम सेमूवी कॉपी करना और देखना, नए गेम डाउनलोड करना और नए प्रोग्राम लिखना बस वह इसकेअलावा कुछ करना नहीं चाहता था. वह लाइब्रेरी से कभी बुक इशू नहीं कराता था. हमेशा ई-बुक डाउनलोड कर के ही पढ़ता था. एक बार वह क्लास में नोट्स की कॉपी के पन्नेपलटने के बजाय उसे ऊंगली से स्क्रोल कर रहा था. वह अपनी कॉपी के साथ टच पैड की तरह बर्ताव कर रहा था. तब मैं समझ गई की इससे दूर रहना ही ठीक है. जब मैं उससे कुछ कहना चाहती थी, तो वह कहता था, अभी मुझे बिलकुल डिस्टर्ब मत करो.

अक्सर हमारी लड़ाई हो जाया करती थी. मैं कहती थी, जब देखो यह प्लास्टिक पीटा करते हो. स्क्रीन से सिर उठा कर कभी मेरी शक्ल भी देख लिया करो. अरेमैं तुमसे बोल रही हूं. सुन रहे हो. मैं बक नहीं रही. जब देखो लैपटॉप में सिर दिए बैठे रहते हो. लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था. धीरे-धीरे मैंने उससे बात करना कम कर दी लेकिन उसने कोई परवाह नहीं की. मुझे आश्चर्य हुआ था जब मैंने सुना था कि वहशादी कर रहा है. अनुरीता हमारी जूनियर थी. बहुत ही हंसमुख लड़की थी. उसे बाहर घूमना, लोगों से बात करना, दोस्ती करना पसंद था. सुदीप इसके बिलकुल उलट था. मुझेआश्चर्य होता है कैसे अनुरीता सुदीप के झांसे में आ गई और शादी कर ली. अनुरीता कई बार अपनी कलीग को बताती थी कि कैसे सुदीप पूरा-पूरा दिन कमरे से बाहर नहीं निकलता. कैसे वह उसे हमेशा इग्नोर करता है. मुझे यह सब इसलिए मालूम है क्योंकि मैं उसकीकलीग को जानती हूं. मुझे कोई आश्चर्य नहीं की उसने बेसबॉल के बैट से अनुरीता का सिर फोड़ दिया. फिर उसके टुकड़े कर डीप फ्रीजर में बंद कर ताला लगा कर चल दिया. और अपनेस्मार्ट फोन से फेसबुक पर मैसेज पोस्ट करता रहा, ट्वीट करता रहा. वह इतना बेरहम, वहशी हो सकता है. बिलकुल हो सकता है.
तमाम बयानों, गवाहों, सबूतों और मुजरिम के इकबालिया बयान से यह सिद्ध होता है कि मुलजिम सुदीप मलिक ने ही अपनी पत्नी अनुरीता सिंह की बेसबॉल के बैट से हत्या की और उसके छोटे-छोटे टुकड़े काट कर प्लास्टिक में बांध कर उन्हें डीप फ्रीजर में रख दिया. मुलजिम के मेडिकल परीक्षण में ऐसी कोई मानसिक बीमारी का लक्षणदिखाई नहीं दिया जिससे उसकी सजा में कमी की जाए. सिवाय इसके की उसे कंप्यूटर पर खेले जाने वाले हिंसक खेल खेलने की लत है. जिसमें उसे किसी की भी दखलंदाजी ना-काबिले बर्दाश्त है. मुलजिम समाज से बिलकुल कट चुका है और उसे अपने किए पर कोईपछतावा भी नहीं है. उसने इस कत्ल में जिस बेरहमी का परिचय दिया है वह क्षमा योग्य नहीं है. लिहाजा कोर्ट इस नतीजे पर पहुंची है की उसे ताजीराते हिंद दफा 302 के तहत फांसी की सजा दी जाती है. 
उसका ध्यान जज की बात सुनने के बजाय कोने में लटक रही एक मकड़ी पर अटक था. मकड़ी लटक कर छत पर जाती और फिर झूल कर दोबारा छत पर पहुंच रही थी.जितनी बार मकड़ी ऐसा करती उतनी बार उसकी ऊंगलियां टेबल पर एक विशेष अंदाज से ऊपर या नीचे ऊठ रही थीं. इस करतब से महीन तारों का एक छोटा सा जाल दीवार पर हल्की रोशनी में चमक रहा था. किसी की भी ओर बिना देखे उसने कहा, \’वर्ल्ड वाइड वेब.. ठंडापन उसकी आंखों में था. जिसमें न दुख था न ग्लानि. लकड़ी की मेज-कुर्सी के ऊपर झूलते लैंप कीरोशनी बारी-बारी से कभी किसी भाग को रोशन कर रही थी तो ठीक उसी वक्त दूसरे भाग को अंधेरे में डुबो रही थी. टाइपराइटर की खट-खट कमरे में बसी शांति को धकेलने के लिएपूरी शिद्दत से जुटी हुई थी. \’आप लोग कंप्यूटर इस्तेमाल नहीं करते? इस जमाने में भी टाइप राइटर?. उसने इस हिकारत से कहा जैसे टाइपराइटर का इस्तेमाल हत्या से बड़ा अपराध हो. \’तुम्हारी फांसी की सजा की प्रति टाइप की जा रही है.. जेलर की आवाज में उसकी आंखों जितना ही ठंडापन था.
\’ओह..
\’तुम्हें सुबह चार बजे तुम्हें उठना है. तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश?.
\’अं…अं…न.
\’श्योर.
\’अं…श्योर तो नहीं. पर कहीं इंटरनेट कनेक्शन होगा क्या? निंजा एंड ग्लैडिएटरर्स गेम का फिफ्थ पार्ट आने वाला था. सोच रहा हूं एक बार चैक करलेता..
_____
शिफ्ट+कंट्रोल+ऑल्ट=डिलीट  –  (कंप्यूटर से हमेशा के लिए फाइल डिलीट करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला विकल्प.)
______________________________________________________________

इस कहानी पर राकेश बिहारी का आलेख यहाँ पढ़ें

ShareTweetSend
Previous Post

मार्खेज़: विशाल पंखों वाला बहुत बूढ़ा आदमी: अनुवाद: सुशांत सुप्रिय

Next Post

भूमंडलोत्तर कहानी (२) : आकांक्षा पारे काशिव : शिफ्ट+कंट्रोल+ऑल्ट=डिलीट’): राकेश बिहारी

Related Posts

साहित्य का नैतिक दिशा सूचक: त्रिभुवन
आलेख

साहित्य का नैतिक दिशा सूचक: त्रिभुवन

पहला एहतलाम : वसीम अहमद अलीमी
अनुवाद

पहला एहतलाम : वसीम अहमद अलीमी

अमरकांत की कहानियाँ : आनंद पांडेय
आलोचना

अमरकांत की कहानियाँ : आनंद पांडेय

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक