• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » विमलेश त्रिपाठी की कुछ प्रेम कवितायेँ

विमलेश त्रिपाठी की कुछ प्रेम कवितायेँ

विमलेश त्रिपाठी की कुछ प्रेम कविताएं                 दरअसल हम गये अगर दूरऔर फिर कभी लौटकर नहीं आय़ेतो यह कारण नहींकि अपने किसी सच से घबराकर हम गये कि अपने सच को पराजितनहीं देखना था हमेंकि हमारा जाना उस सच कोजिंदा रखने के लिए था बेहद जरूरी दरअसल हम […]

by arun dev
February 3, 2015
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें









विमलेश त्रिपाठी की कुछ प्रेम कविताएं                






दरअसल

हम गये अगर दूर
और फिर कभी लौटकर नहीं आय़े
तो यह कारण नहीं
कि अपने किसी सच से घबराकर हम गये

कि अपने सच को पराजित
नहीं देखना था हमें
कि हमारा जाना उस सच को
जिंदा रखने के लिए था बेहद जरूरी

दरअसल हम सच और सच के दो पाट थे
हमारे बीच झूठ की
एक गहरी खाई थी

और आखिर आखिर में
हमारे सच के सीने में लगा
जहर भरा एक ही तीर

दरअसल वह एक ऐसा समय था
जिसमें बाजार की सांस चलती थी

हम एक ऐसे समय में
यकीन की एक चिडिया सीने में लिए घर से निकले थे
जब यकीन शब्द बेमानी हो चुका था

यकीनन वह प्यार का नहीं
बाजार का समय था

दरअसल उस एक समय में ही
हमने एक दूसरे को चूमा था

और पूरी उम्र
अंधेर में छुप-छुप कर रोते रहे थे।







कभी जब


कभी जब खूब तनहाई में तुम्हें आवाज दूं
तो सुनना

जब हारने लगूं लड़ते-लड़ते
तो खड़ा होना मेरे पीछे
दुआओं की तरह

प्यार मत करना कभी मुझे
अगर उसके लायक नहीं मैं

पर जब नफरत करने लगूं इस दुनिया से
तुम सिखाना
कि यह दुनिया नफरत से नहीं
प्यार से ही बची रह सकती है.






तुम्हारे प्यार में


तुम्हारे प्यार में बुखार का दर्द मीठा है
पसलियों की पीड़ा अच्छी है

प्यार में होना जमीन से हमेशा
दो इंच उपर होना है
जब कोई कविता जन्म लेती है

तुम्हारे प्यार में मृत्यु भी
कितनी-कितनी सम्मोहक है

मृत्यु भी एक कविता है
यह सच आज समझ रहा हूं.





चुप हो जाओगे एक दिन जब


चुप हो जाओगे एक दिन
जब बोलते-बोलते तुम
तब यह पृथ्वी अपने चाक पर रूक जाएगी
हवा में जरूरी ऑक्सिजन लुप्त
और दुनिया से हरियाली अलोपित हो जाएगी

फूलों का खिलना बंद होगा
चिडियों के गीत जज्ब हो जाएंगे
समय के पंजे में
एक बहुत पुराना गीत होंठो पर आकर बार-बार फिसल जाएगा

और सदियों से लिखी जा रही
एक जरूरी कविता अधूरी छूट जाएगी.




झूठमूठ की तरह  सच

एक दिया जलाता हूं झूठमूठ

एक मुरझाया फूल रखता हूं देहरी पर
थके शब्दों को सजाकर
बुनता हूं एक बहुत उदास गीत

सचमुच की तरह
झूठमूठ जाता हूं बार-बार समंदर के किनारे

झूठमूठ के हाथों को पकड़कर
सचमुच के रास्ते पर
चलता हूं कुछ देर तुम्हारे साथ
झूठमूठ उदास और खुश कदम

इस तरह आजकल
तुम्हें सचमुच प्यार करता हूं
झूठमूठ की तरह.





तुम्हें याद कर रहा हूं

तुम्हें अपने बचपन के दिनों की तरह याद कर रहा हूं
स्कूल के पहले दिन की तरह रूआँसा
जब पहली बार एक अक्षर को पहचान कर
खिलखिलाया था तालियां पिटता

तुम्हें याद कर रहा हूं इस समय अपने छूट गए घरौंदे की तरह
शहर के एक फ्लैट में अपनी किताबों के बीच बैठा
पढ़ रहा बेघर हो गए विस्थापितों की पीड़ा की खबरें

सूखे और बाढ़ के कहर में घिरे अपने लोगों की तरह
याद कर रहा हूं तुम्हें

तुम्हें याद कर रहा हूं अपनी अधूरी कविताओं की तरह
जो पूरी होने की राह तक रहीं
जिंदा शब्दों की तरह जो फिसलते जा रहे हाथों से

दुनिया की तमाम अच्छी कविताओं की तरह
जिसमें दुनिया के सुंदर होने के स्वप्न हैं
तुम्हें याद कर रहा हूं

और तुम्हें इल्म भी नहीं मेरे अपने
कि तुम्हें याद कर रहा हूं मैं इस अंधेरे समय में
भविष्य के उजले दिनों की तरह
जिसकी प्रतीक्षा लिए सदियों से संघर्षरत हूं
एक कवि इस पृथ्वी पर मैं अथक.





फूल-सी धरती जैसा

समंदर की छाती-सी
चौड़ी है दूरी
आकाश के सिर-सा अनंत

समंदर में सिपियों-सा
पलता है प्यार
आकाश में जोन्हियों-सा चमकता
यह जीवन।

और फूल-सी धरती जैसा बचा हुआ
हमारा संबंध




मिले हो तो


एक हर्फ हो तुम जिसे खोजता फिरता रहा
और मिले तुम
जैसे मिला हो बच्चा दिन उलटकर
इस पैंतीस की उम्र में

मिले हो तो धूप में गुड़-सा मिठास
हवा में दादी के हाथों के स्पर्श-सी सिहरन
नदी में सावन-भादो का पानी

तुम मिले हो तो जन रहे हैं शब्द
हो रही है एक कविता मुकम्मल .





इसी तरह बनी मेरी कविताएं
–

सेल्फों में पड़ी पुरानी किताबों के बीच खोजता रहा
खोजता रहा सीलन भरे कमरे के कोने-कतरे में
रसोई घर के खाली कनस्तरों में
आलमारियों में बंद कपड़ों के बीच खोजता रहा

जब नहीं मिला वह कहीं भी
तो चला गया तुम्हारे पास जहां तुम हो मुझसे इतनी दूर
वहां भी नहीं मिला वह

और आखिर-आखिर में थक–हार कर बैठ गया  
एक बहुत पुराने पेड़ के नीचे
कलम थामी और शब्दों की अभ्यर्थना करने लगा


इसी तरह बनी मेरी तमाम कविताएं
जो सिर्फ तुम्हारे लिए थीं .
_________________________

bimleshm2001@yahoo.com
ShareTweetSend
Previous Post

दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन : विष्णु खरे

Next Post

परख : हाता रहीम (वीरेंद्र सारंग) : राकेश बिहारी

Related Posts

रूपम मिश्र की कविताएँ
कविता

रूपम मिश्र की कविताएँ

कुछ युवा नाट्य निर्देशक: के. मंजरी श्रीवास्तव
नाटक

कुछ युवा नाट्य निर्देशक: के. मंजरी श्रीवास्तव

पच्छूँ का घर: प्रणव प्रियदर्शी
समीक्षा

पच्छूँ का घर: प्रणव प्रियदर्शी

अपनी टिप्पणी दर्ज करें Cancel reply

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2022 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक