• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » महेश वर्मा की कविताएँ

महेश वर्मा की कविताएँ

महेश वर्मा की कविताओं ने इधर ध्यान खीचा है. कविता का समकालीन परिधान पास –पड़ोस के रंग–रस से जुड़ कर यहाँ समृद्ध हुआ है. अनेकार्थक बिम्बों वाली संरचनाओं के भीतर पूर्वज कवि रास्ता दिखाते दिख जाते हैं. विसंगति से जूझती इन कविताओं में संत्रास का एक अजब रसायन है.

by arun dev
March 22, 2011
in कविता
A A
महेश वर्मा की कविताएँ
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें
 

महेश वर्मा की कविताएँ

इसी के आलोक में
 
एक रिसता हुआ घाव है मेरी आत्मा
छिदने और जलने के विरूद्ध रचे गए वाक्यों
और उनके पवित्र वलय से भी बाहर की कोई चीज़
 
एक निष्ठुर ईश्वर से अलग
आंसुओं की है इसकी भाषा और
यही इसका हर्ष
 
कहां रख पाएगी कोई देह इसको मेरे बाद
यह मेरा ही स्वप्न है, मेरी ही कविता,
मेरा ही प्रेम है और इसीलिए
मेरा ही दुःख.
 
इसी के आलोक में रचता हूँ मैं यह संसार
 
मेरे ही रक्त में  गूंजती इसकी हर पुकार
मेरी ही कोशिका में खिल सकता
इसका स्पंदन.
 
फिर लौटकर 
घूमकर वापस आती है ऋतुएँ,
पागल हवाएँ, बीमार चांद और नदियों की याद
वापस आते हैं घूमकर
घूमकर आता है वही भीगा हुआ गीत
जहां अब भी झर रहे हैं पारिजात के फूल
 
घूमकर याद आती है कोई बुझी हुई सी जगह
चमकने लगतीं सभ्यताएं
हटाकर पुरातत्व की चादर
 
घूमकर लौट आता है मृत्यु का ठंडा स्पर्श,
स्नायुओं का उन्माद और कोई निर्लज्ज झूठ
 
घूमकर वापस आती है पृथ्वी हाथ की रेखाओं में,
लौटकर अस्त होता सूर्य अक्सर पुतलियों में,
अभी-अभी तो लौटा है सांसों में आकाश,
घूमकर वापस लौटता ही होगा कोई
जीवन कण अनंत से.
 
 
यहां 
इसी  से तो ले आए थे उन्हें यहां इस डूबते से मैदान पर,
हम चाहते थे कि दूसरों से हमेशा
एक धीमे बुखार में तपते दिखाई दें- हमारे सुंदर दुःख
कठिन और अनेकार्थक बिम्बों वाली संरचनाओं के भीतर
रखकर अपना गोपन प्रेम, हम लौट आए थे अपने समकाल में
यहीं सजे हैं हमारे दिव्य पराभव और सोने का पानी चढ़ी सफलताएँ
 
काफी समय तक जिसें हम समझते रहे अपनी भाषा
फिर घिसकर दिखने लगा था नीचे का-सस्ता सा धात्विक
 
एक ओस भीगी टहनी पर जल्दी से रखकर अपने आंसू
हमने पहन लिये नज़र के चश्मे
 
और जो मांगते रहे एकांत सूर्य से, स्त्री से और संसार से
और जो मांगते रहे एकांत अरण्य से, पुस्तक से और अंधकार से
क्या करते उसका?
 
कुछ शब्द थे जिन्हें बदल दिया हमने ठीक उनकी नाक के नीचे
बड़ी मुश्किल थे उठाकर यहां तक लाया जा सका उन्हें, इतने
जर्जर थे कुछ सपने कि उनसे झरती ही जा रही थी राख़
यहीं हमसे टकरा जाते थे हमारे पूर्वज कवि
छड़ी के सहारे टटोलते हुए रास्ता,
प्रायः वे ही मांग लेते थे पहले माफ़ी
 
यहां कोई नहीं करता था नींद की बातें,
इतने नज़दीक से भी पहचान नहीं पा रहे थे अपने ही बच्चे को,
यहीं दिखाते रहे वो सारी भंगिमाएँ
कि जिससे वाज़िब मान लिया जाता था हमारा ख़ून
 
एक नुची-चिथी कपड़े की गेंद सी वह पड़ी हुई है किनारे-
हमारी आत्मा
 
 
कुर्सी 
सर्दी, पानी, धूप-घाम के बीच
बाहर में पेड़ के नीचे
किसी तरह से छूट गयी है कुर्सी
उजड़ चुका पुराना रंग,
जंग लगे कीलों से जुड़े जोड़ों में,
धीमे-धीमे जमा हो गई हैं चरमराहटें
एक दिन शेष हो जाएँगे
इस पर बैठने वाले का संस्मरण सुनाते अंतिम लोग
नये और अपरिचित लोगों के बीच
जब खुल जाएँगी इसकी संधियाँ.
बताना मुश्किल होगा इसकी अस्थियों से
इसका विगत विन्यास,
 
इससे पहले ही किसी शिशिर में शायद
एकमत हो जाएँ कुछ लोग
दहकाने को इससे
एक सांझ का अलाव.
 
 
पीठ 
अनंत कदमों भर सामने के विस्तार की ओर से नहीं
पीठ की ओर से ही दिखता हूँ मैं हमेशा जाता हुआ
 
जाते हुए मेरी पीठ के दृश्य में
पूर्वजों का जाना  दिखता है क्या ?
 
तीन कदमों में तीन लोक नापने की कथा
रखी हुई है कहीं, पुराने घर के ताखे में
निर्वासन के तीन खुले विकल्पों में से चुनकर
अपना निर्विकल्प,
अब मैं ही था सुनने को
निर्वासन  का मंद्रराग
 
यदि धूप और दूरियों की बात न करें हम
जाता हुआ मैं सुंदर दिखता हूँ ना ?

महेश वर्मा
३० अक्टूबर १९६९, अंबिकापुर (छ्त्तीसगढ)

पत्रिकाओं में कहानियाँ, कविताएँ, लेख आदि. रेखांकन भी लगभग सभी पत्रिकाओं में.
परस्पर के लिए  संपादन- सहयोग 
ई-पता : maheshverma1@gmail.com

Tags: नयी सदी की हिंदी कवितामहेश वर्मा
ShareTweetSend
Previous Post

भूमंडलीकरण और भारत: गोपाल प्रधान

Next Post

रंग – राग : लेकिन : मिथक का यथार्थ: गोपाल प्रधान

Related Posts

राही डूमरचीर की कविताएँ
कविता

राही डूमरचीर की कविताएँ

आमिर हमज़ा: और वह एक रोज़मर्रा एक रोज़ आदमिस्तान के मकड़जाल से छूट क़ब्रिस्तान के तसव्वुर में जा पहुँचा
कविता

आमिर हमज़ा: और वह एक रोज़मर्रा एक रोज़ आदमिस्तान के मकड़जाल से छूट क़ब्रिस्तान के तसव्वुर में जा पहुँचा

नाज़िश अंसारी की कविताएँ
कविता

नाज़िश अंसारी की कविताएँ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक