अमृत रंजन की कविताएँ
कितना और बाक़ी है?
कितनी और देर तक इन
कीड़ों को मेरे जिस्म पर
खुला छोड़ दोगे?
चुभता है.
बदन को नोचने का मन करने लगा है,
लेकिन हाथ बँधे हुए हैं.
पूरे जंगल की आग
केवल मुट्ठी भर पानी से कैसे बुझाऊँ.
गिड़गिड़ा रहा हूँ,
रोक दो.
रेगिस्तान में सूरज कैसे डूबता है?
क्या बालू में,
रौशनी नहीं घुटती?
क्या आपने रंगीला आसमान देखा है?
मैंने देखा है
सात रंगों में बदल कर
आसमान में पानी की तरह फैलते हुए उसे
बहुत खुश नज़र आता है आसमान
लेकिन,
जैसा सब जानते हैं,
हर दुःख खुशी की चादर ओढ़े रहता है.
क्या ये रंग आसमान के आँसू हैं?
या केवल पानी है?
मैं नहीं जानता.
लेकिन यह जानता हूँ
कि आसमान दुःखी है.
ये सात रंग ख़ुशी के तो नहीं हो सकते.
ख़ुशी खुद में बँटती नहीं.
अगर ये ख़ुशी के रंग होते
तो आसमान इन्हें बाँटता नहीं.
एक काग़ज़ के टुकड़े का,
इस ज़माने में,
माँ से ज़्यादा मोल हो गया है.
एक काग़ज़ के टुकड़े से
दुनिया मुट्ठी में आ सकती है.
एक काग़ज़ के टुकड़े से
लड़कियाँ ख़ुद को बेच देती हैं.
लड़के ख़रीद लेते हैं.
एक काग़ज़ के टुकड़े से
छत की छाँव मिलती है.
लेकिन जिसके पास काग़ज़
का टुकड़ा नहीं है
उसका क्या होता है?
रात बिन पेट गुजारनी पड़ती है.
आँसुओं को पानी की तरह
पीना पड़ता है.
छत के लिए तड़पना पड़ता है.
बिन एक काग़ज़ के टुकड़े के,
हम दुनिया में गूँगे होते हैं.
मगर आवाज़ दिल से आती है,
और याद रखो दिल को
ख़रीदा नहीं जा सकता.
कुछ समझ न आया
लड़खड़ाते हुए,
कदम रखा उस अँधेरी रात में.
डर लगना
शुरू हो जाता है अँधेरे में
सितारों की हल्की सी रौशनी
हज़ारों ख़याल मन में.
लगता है मैंने
ग़ुस्ताख़ी कर दी
रात की इस चंचलता में फंस कर
अलग- अलग आवाज़ें
हमें सावधान कर जातीं
कि
बेटा, आगे ख़तरा पल रहा है,
जाना मत.”
पर यह हमें उधर जाने के लिए
और भी उत्साह से भर देता है.
क़दम से क़दम मिलाते हुए
आगे बढ़ते हैं हम
एक रौशनी हमारी आँखों
को अपनी रौशनी दे
हमें उठा देती हैं.
बिस्तर पर बैठे हुए
सोचते हैं.
इतना उजाला क्यों है भाई!
जब समय का काँच टूटेगा,
तब सारा समय अलग हो जाएगा.
वक़्त का बँटवारा,
न जाने कैसे होगा
मुमकिन.
अगर हम उसके बच्चे हैं
तो वह हमें अमर क्यों नहीं बनाता
क्या वह अमर होने का फायदा
केवल ख़ुद लेना चाहता है?
अगर हम उसके बच्चे हैं
तो वह इस दुनिया में आकर
अनाथों के लिए माँ की ममता,
क्यों नहीं जता जाता है?
अगर हम उसके बच्चे हैं,
तो जिसे न किसी ने देखा
न किसी ने सुना है वह
अपने बच्चे को भूखा मरते हुए
कैसे देख पाता है ?
अगर हम उसके बच्चे हैं,
तो वह हम भाई-बहनों को,
एक-दूसरे का गला काट देने से
क्यों नहीं रोक पाता है?
अगर हम उसके बच्चे हैं
तो वह हमारे अपनों को
मौत से पहले क्यों मार देता है?
मै पूछता हूँ क्यों ?
ऐसे कोई अपने बच्चों को पालता है भला?
________________
अमृत रंजन की उम्र 15 साल है. लगभग पिछले चार साल से वह कवितायें एवं गद्य लिख रहे हैं. आजकल अमेरिका में अपने माता-पिता के साथ रहते हुए ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं और अपने पहले कविता संग्रह को तैयार कर रहे हैं. साथ ही, कहानी तथा अन्य गद्य विधाओं में लेखन कर रहे हैं. वे \’जानकी पुल\’ के संपादक भी हैं.