• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » मंगलाचार : प्रमोद पाठक

मंगलाचार : प्रमोद पाठक

Wooden Human Figures : Peter Demetz आज आपका परिचय कवि प्रमोद पाठक से कराते हैं, वे बच्‍चों के लिए भी लि‍खते हैं. उनकी लि‍खी बच्‍चों की कहानियों की कुछ किताबें बच्‍चों के लिए काम करने वाली गैर लाभकारी संस्‍था \’रूम टू रीड\’ द्वारा प्रकाशित हो चुकी हैं. किसी भी कवि में काव्यत्व की जिस सांद्रता […]

by arun dev
January 5, 2016
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें
Wooden Human Figures : Peter Demetz





आज आपका परिचय कवि प्रमोद पाठक से कराते हैं, वे बच्‍चों के लिए भी लि‍खते हैं. उनकी लि‍खी बच्‍चों की कहानियों की कुछ किताबें बच्‍चों के लिए काम करने वाली गैर लाभकारी संस्‍था \’रूम टू रीड\’ द्वारा प्रकाशित हो चुकी हैं. किसी भी कवि में काव्यत्व की जिस सांद्रता की आवश्यकता होती है वह यहाँ है. मार्मिकता और चेतना का संतुलन दीखता है.
कविताएँ आपके समक्ष हैं पढ़े और अपनी राय दें.

प्रमोद पाठक की कवितायेँ                                                 




मैं अपने नहीं होने से बना हूँ 

इस दुनि‍या का सबसे कमजोर मनुष्य हूँ मैं 
मेरी भाषा इतनी निहत्थी है कि उसमें प्रार्थना और रिरियाहट भी संभव नहीं 
आप मेरे ईमान की चिंता न करें 
मुझे तो वह जमीन भी उपलब्ध नहीं हो पाई 
जिस पर उसकी नींव का पहला पत्थर रख सकूँ
मेरे दिल का रंग रक्ति‍म नहीं कुछ-कुछ हरा सा और सलेटी है 
आप घबराइए मत यह जानकर 
उसे हुआ कुछ नहीं बस जरा सी फफूँद लगी है 
एक कतरा निकाल कर फेंद देंगे बाकी शायद ठीक ही बचा होगा 
मैं अपने नहीं होने से बना हूँ 
इसीलिए आपको कभी तकलीफ नहीं दूँगा 
राह की ठोकर नहीं बनूँगा 
अटकूँगा नहीं कभी पोशाक से निकल आए अनचाहे धागे की तरह 
यह आप भी जानते हैं 
इसलिए आप आपना सारा राजनैतिक काम काम जारी रखें.


मैं मिलूँ उनसे अपनी कवि‍ता में इस तरह

मैं दुनिया की सारी स्त्र‍ियों के अकेलेपन में 
शामिल हो जाना चाहता हूँ   
मेरे पोरों से उर्वर मिट्टी की तरह झरें शब्द 
स्त्र‍ियाँ पौधा हों 
और मैं उन्हें उपनी कविता के उम्मीद के पानी से सींचूँ 
हर स्त्र‍ी के पास अपने सपनों की एक फुटबॉल हो 
और मेरी कविता  बस एक मैदान भर जितनी फैल जाए उसके सामने 
जीवन के खेल में दौड़ते-भागते वे जब गिर रही हों और छिल रहे हों उनके घुटने 
मेरे शब्द मरहम की तरह नहीं साहस की तरह साथ दें उनका 
और वे अपने टूटने के क्षणों में उत्साह से भर जाएं
जब वे निस्सहायता का पहाड़ लाँध रही हों 
मैं मिलूँ उनसे अपनी कवि‍ता में इस तरह 
जैसे हिमालय की उस ऊँचाई पर जहाँ पेड़ भी खत्म हो रहे होते हैं 
मिलता है अचानक कोई गडरिया अपनी नर्म मुलायम भेड़ों के साथ 
और हमें अपने जीवन में मनुष्य होने के अहसास से भर देता है. 

मुझे अगर पानी बना ढाल दिया जाता परातों में

दिन भर की मजूरी की थकान
उनकी पोर-पोर में भरी है
सामने परात में भरा पानी
एक गर्वीली मुस्‍कान के साथ उसे छू रहा है
और वे अपने पाँव धोते हुए उसे उपकृत कर रही हैं
वे अपने पाँव की उँगलियों में पहनी चिटकी को
बड़े जतन से साफ कर रही हैं
मानो कोई सिद्धहस्‍त मिस्‍त्री साफ-सफाई करके
किसी बैरिंग में बस ऑइल और ग्रीस डालने वाला है
जिसके बल ये पाँव अभी गति करने लगेंगे
एक दूसरे से बतियाती व अपने पंजे साफ करतीं
वे टखनों की तरफ बढ़ती हैं 
उसके बाद पिंडलियों पर आए
सीमेंट-गारे के छींटों से निपटने के लिए अपना लँहगा कुछ उठाती हैं
और अभी-अभी उड़ान भरने के लिए उठे बगुले के पंखों के नीचे बने उ‍जाले सा रोशन कर देती हैं
कस्‍बे की उस पूरी की पूरी गली को
जहाँ यह दृश्‍य घट रहा है
मुझे अगर पानी बना ढाल दिया जाता उन परातों में
तो मैं भी कोशिश करता
उन पिंडलियों में भरी थकान को धो डालने की. 

मेरी बाँहों की मछलियाँ अपने ख्‍वाबों में 

मेरी बाँहों की मछलियाँ अपने ख्‍वाबों में 
तुम्‍हारी बाँहों के समन्‍दर में तैर रही थीं  
मेरा जहाज मुझे पुकार रहा था 
और उसके मस्‍तूल तुम्‍हारी खिदमत में झुके थे 
यह ख्‍वाब था जिसमें मैं तुम्‍हारी आँखों के खेत में 
धान की तरह बारिश रोप रहा था 
और तुम मेरे सामने 
तवे पर रोटी फुला रही थी 
जिससे भाप दुखों की तरह फूटकर निकल रही थी 
एक हल्‍की सी आवाज जैसे कोई कराह रहा हो.

 इस तरह वह मेरा उधार तुम्हें लौटाएगा 

मई की यह दोपहर सन्नाटा रच रही है 
और तुम याद आ रही हो 
तुम्हारी यादों के गुच्छे मेरे दिल को अमलतास के फूलों में तब्दील करते जा रहे हैं 
मेरा मन भारी हो नीचे नीचे और नीचे की ओर झुका आ रहा है 
पर तुम ठीक वहाँ नीचे धरती बनकर नहीं हो 
इस तरह मेरा झुकना अधर में लटका हुआ छूट गया है 
आस-पास बहुत उदासी है 
और मेरी आवाज तुम तक नहीं पहुँच रही है 
तुम यहाँ से बहुत दूर हो 
और तुम्हारी यादों की तितलियाँ 
अपनी असफल उड़ानों पर हैं 
मैंने तुम्हारे हिस्से के चुम्बन पड़ौस में खड़े गुलमोहर को उधार दे दिए हैं 
और वे अब उसकी देह पर लाल-लाल चमक रहे हैं 
मुझे उम्मीद है कि तुम कभी इस राह गुजरोगी 
तब यह गुलमोहर तुम पर एक फूल गिराएगा 
और इस तरह वह मेरा उधार तुम्हें लौटाएगा .

कविता 


ऐ ईद के चाँद
मुझे तुझसे मुहब्बत है
मैंने समन्दर से तेरा पता पूछा
मगर वो तो मेरा ही रकीब निकला
अब तू बता
कि तुझसे मैं कहाँ मिलूँ!

भूख को दीमक नहीं लगती 

मेरी आँते 
एक सर्पिलाकार सड़क है
जिस पर भूख की परछाई गिर रही है 
और भूख मेरे महान देश के नागरिकों का पहचान पत्र है  
संसद यहाँ से बहुत दूर है 
और ऐसे पदार्थ से बनी है जिसकी कोई परछाई नहीं बनती 
हमें नागरिक होना सिखाया गया 
यह मानकर कि हम अपनी पहचान को छुपाए रखेंगे अपने घुटने पेट में मोड़कर 
मगर क्‍या करें भूख को कोई दीमक नहीं लगती.  
____________

प्रमोद जयपुर में रहते हैं. वे बच्‍चों के लिए भी लि‍खते हैं. उनकी लि‍खी बच्‍चों की कहानियों की कुछ किताबें बच्‍चों के लिए काम करने वाली गैर लाभकारी संस्‍था \’रूम टू रीड\’ द्वारा प्रकाशित हो चुकी हैं. उनकी कविताएँ चकमक, अहा जिन्‍दगी, प्रतिलिपी, डेली न्‍यूज आदि पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं. वे बच्‍चों के साथ रचनात्‍मकता पर तथा शिक्षकों के साथ पैडागोजी पर कार्यशालाएँ करते हैं. वर्तमान में बतौर फ्री लांसर काम करते हैं.
सम्पर्क :
27 ए, एकता पथ, (सुरभि लोहा उद्योग के सामने),
श्रीजी नगर, दुर्गापुरा, जयपुर, 302018, /राजस्‍थान
मो. : 9460986289
ShareTweetSend
Previous Post

विष्णु खरे : सिने-आलोचना का (भारतीय-हिन्दू?) रस-सिद्धांत

Next Post

निज घर : सूखे ताल मोरनी पिंहके : अखिलेश

Related Posts

सहजता की संकल्पगाथा : त्रिभुवन
समीक्षा

सहजता की संकल्पगाथा : त्रिभुवन

केसव सुनहु प्रबीन : अनुरंजनी
समीक्षा

केसव सुनहु प्रबीन : अनुरंजनी

वी.एस. नायपॉल के साथ मुलाक़ात : सुरेश ऋतुपर्ण
संस्मरण

वी.एस. नायपॉल के साथ मुलाक़ात : सुरेश ऋतुपर्ण

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक