• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » रंग – राग : पीकू (Piku) : सारंग उपाध्याय

रंग – राग : पीकू (Piku) : सारंग उपाध्याय

\’विकी डोनर\’ और \’मद्रास कैफे\’ के बाद शूजीत सरकार की फिल्‍म \’पीकू\’ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस संवेदनशील फ़िल्म की बारीकियों से आपका परिचय करा रहे हैं फ़िल्म समीक्षक सारंग उपाध्याय.  यह फ़िल्म भारतीय परिवार के बीच एक बूढ़े व्यक्ति की व्यथा-कथा के समानांतर तमाम रोचक उपकथाएं भी […]

by arun dev
May 14, 2015
in Uncategorized
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें







\’विकी डोनर\’ और \’मद्रास कैफे\’ के बाद शूजीत सरकार की फिल्‍म \’पीकू\’ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस संवेदनशील फ़िल्म की बारीकियों से आपका परिचय करा रहे हैं फ़िल्म समीक्षक सारंग उपाध्याय.  यह फ़िल्म भारतीय परिवार के बीच एक बूढ़े व्यक्ति की व्यथा-कथा के समानांतर तमाम रोचक उपकथाएं भी साथ –साथ लिए चलती है.

बूढ़ी देह के बालमन की कहानी : पीकू      
सारंग उपाध्‍याय 

बचपन के फूल बालमन के आंगन में ही नहीं बल्कि बूढ़ी और बीमार देह के भीतर भी खिलते हैं. वृद्धावस्‍था दुखों की त्र‍िवेणी होती है, जहां जीवन के समानांतर चलती आधि, व्‍याधि और उपाधि की स्‍वाभाविक दुख धाराएं मिलती हैं. उम्र के इसी घाट से जीवन के अनंत की महायात्रा शुरू होती है. घर, परिवार के बड़े बूढ़े यात्री होते हैं, वे अतीत की गठरी में जीवन समेटते हैं और यात्रा शुरू होने से पहले बूढ़ी और जर्जर देह के भीतर बैठे मन से बचपन के झूले में झूलते हैं, लड़कपन की पतंगें उड़ातें है और दुनिया को ठेंगा दिखा कर अपने बच्‍चों को चिढ़ाते हैं. निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्‍म \’पीकू\’ वृद्धावस्‍था के घाट पर जीवन की धूप-छांव देखे एक बूढ़े बाल मन की ऐसी ही कहानी है.

\’विकी डोनर\’, \’मद्रास कैफे\’ के बाद फिल्‍म \’पीकू\’ शूजीत सरकार का हिंदी सिनेमा को तीसरा सर्वाधिक सुंदर और अप्रतिम उपहार है. यह फिल्‍म हमारे परिवारों में हर बूढ़े, अधेड़, जवान और बालमन के भीतर चल रही रिश्‍तों की भावात्‍मक नोंक-झोंक का प्रेममय चित्रण है. जिन्‍होंने शूजीत सरकार की फिल्‍म \’मद्रास कैफे\’ देखी होगी, वे निश्चित ही \’पीकू\’ देख कर इस बात पर यकीं नहीं कर पाएंगे कि एक निर्देशक युद्ध और हिंसा के विभत्स दृश्‍यों और त्रासदियों के लैंडस्‍कैपों से कैमरे को निकाल कर, महज दृश्‍यों और संवादों से सिनेमा बुन सकता है.

सिनेमा की समझ रखने वाले जानते हैं कि कैमरा दृश्‍यों से कहानी बुन लेता है, उसे दृश्‍यों के भीतर कहानी की जरूरत नहीं होती. \’पीकू\’ फिल्‍म कलात्‍मक रूप से बेहद समृद्ध स्‍क्रीन प्‍ले और आधुनिक होते हिंदी सिनेमा के भीतर बेहतरीन निर्देशन कला की शानदार बानगी है.

ये फिल्‍म पर्दे पर हिंदी कथा साहित्‍य की कुछ बेहद सुंदर कहानियों के भीतर होने का सुखद अहसास पैदा करती है. आप इसे देखते हुए \’फेंस के इधर और उधर\’ प्रवेश कर सकते हैं, या फिर उस \’पिता\’ से कम से कम एक बार तो बतिया ही सकते हैं, जो खाट पर देर रात बेचैन होता है और अपने भीतर एक शून्‍य जीता है.

दिल्‍ली के सीआर पार्क के बंगाली एन्क्लेव में 70वर्षीय भास्‍कर भट्टाचार्य (अमिताभ बच्‍चन) बेटी पीकू (दीपिका पादुकोण) का जीवन, उत्‍तर भारत के इस महानगर में कोलकाता के अतीत के साथ रचा-बसा है. घर के भीतर ड्राइंग रूम में दीवारों पर लगी रामकृष्‍ण परमहंस, मां शारदामणि और सत्‍यजीत रे की तस्‍वीर, आधुनिक साज सज्‍जा के बीच ही पारं‍परिक सजावट में बंगाली खाना-पान की खुश्‍बू से भरा हुआ ड्राइंग रूम. दिल्‍ली के मिजाज के बीच बात-बात में कानों में एक बंगाली बूढ़े की सुबह-सुबह की चिढ़चिढ़ाहट, ऑफिस के लिए लेट हो रही, बेटी पीकू की पिता पर झल्‍लाहट, बीच-बीच में अपनी हाजिरी लगाता नौकर. यह फिल्‍म का पहला दृश्‍य है. शूजीत फिल्‍म के पहले ही दृश्‍य में पूरे सिनेमा की लाइन खींच देते हैं. जैसा की पहले कहा, यह फिल्‍म बेहद छोटे, सुंदर और भीतर तक उतर जाने वाले दृश्‍यों की खूबसूरत लड़ि‍यां हैं.

एक लाइन में कहूं तो इस फिल्‍म की कोई कहानी नहीं है, न मैं सुनाना चाहूंगा, सिवाय इसके कि कब्‍ज के रोग को फोबिया मानकर दिनरात उसी में डूबे, हाईब्‍लड प्रेशर की चिंता में घुले जा रहे और बेटी को देखभाल के लिए येन केन प्रकारेण घर बुला लेने वाले एक वृद्ध ने अपने आसपास जो दुनिया खड़ी की है, यह उसी दुनिया के दृश्‍यों का बोलता कोलाज है. वृद्ध जो व्‍याधि के डर में आधि में घुला जा रहा है और बेटी सहित आसपास की दुनिया के लिए उपाधि बन गया है. बेटी जो पिता की बूढ़ी देह के भीतर बैठे, बाल हठ को प्‍यार में डूबी मजबूरी के साथ संभाल रही है. और राणा चौधरी नाम का एक युवा है, जो परिस्थितिवश इनके जीवन में शामिल हुआ है और उनके पारिवारिक जीवन में पिता की बायलॉजी समझते हुए, पिता-पुत्री की कैमेस्‍ट्री का शिकार हो गया है.

निश्चित ही यह फिल्‍म शब्‍दों से परे दृश्‍यों की खूबसूरत श्रृंखला हैं, जिसके भीतर एक बंगाली पिता-पुत्री, छौबी मौसी (मौसी जी के नाम में भूल हो सकती है) (मौसमी चटर्जी) , (इरफान खान) राणा चौधरी, टैक्‍सी एजेंसी मालिक उनके आसपास जी रहे पात्र और चरित्र जीवन के सुंदर और बेहतरीन लम्‍हों के साथ आपके सामने हैं.

फिल्‍मी दृष्टि से कई लोग इसमें संभव हो नायक गढ़ लेंगे, गढ़े भी जा सकते हैं, लेकिन कहूंगा कि फिल्‍म का कोई नायक नहीं, कोई नायिका नहीं है. जैसा की कहा, ये एक जीवन की दृश्‍यात्‍मक कहानी है, जिसे पटकथा लेखिका जूही चतुर्वेदी ने स्‍वाभाविक, महीन और हम सब के जीवन से चुराए गए पलों से स्‍क्रीन प्‍ले में कैद कर लिया है, बेहद खूबसूरती के साथ बुन लिया है. निर्देशक शूजीत सरकार जीवंत दृश्‍यों के चितेरे हैं. उनके पास निर्देशन की एक अद्भुत कलात्‍मक कूची है. उन्‍होंने संवादों के बीच दृश्‍य खड़े किए हैं, और दृश्‍यों के बीच कहानी बुन दी है. हर एक दृश्‍य एक संपूर्ण कहानी है और हर कहानी के बीच से कई कविताएं निकल कर आपके मन में फूल की तरह खिल जाने वाली है.

यह फिल्‍म लेखन की कई विधाओं का कोलाज है. दृश्‍यों के भीतर से संस्‍मरण निकलते हैं, और आपको आपके सुखद अतीत की पगडंडियों पर दूर तक लिये चलते हैं, या फिर आपको उसी क्षण घर लौटा लाते हैं, जहां आपके भी घर बैठा एक वृद्ध दुखों के त्रिवेणी घाट पर बैठकर आपसे उसके बचपने को समझने के लिए कह रहा है. यह आपके जीवन का कोई गुदगुदाता यात्रा वृतांत हो सकता है. मन के किसी खूबसूरत कोने के भीतर आज भी सुगंध बिखेर रहे डायरी के कुछ आत्मिक सौंदर्य में लिपटे हिस्‍से हो सकते हैं.

जी हां, इस फिल्‍म में सबकुछ है. दिल्‍ली से कोलकाता तक का रास्‍ता, सिंघासनी कुर्सी, हाइवे और उस पर बने ढाबे, शौचालय, बनारस की रात, गंगा का घाट, होटल, नींद, कब्‍ज पर डिसकर्शन, मनमुटाव, बाल हठ और युवा मन की खीज, कोलकाता की तंग गलियां, ट्रांप, विक्‍टोरिया मैमोरियल, हुबली के किनारे बूढ़ा होता अतीत, साइकिल पर घूमता समय, कब्‍ज, टिल्‍लू पंप और एक स्‍वभाविक लय में चलता जीवन और बंगाली संवादों के बीच बंगाली संस्‍कृति और पंरपरा में डूबे आप और हम. जूही और शूजीत के पास से आप जो चुरा लाएं, घटनाएं, रिपोतार्ज, कविताएं, कहानियां या फिर कहीं कोई फिल्‍म का टुकड़ा. आपके लिए यहां आगत या विगत की संभावानाओं के बीच घट रहा जीवन है और जीवन के बीच बीत रहा एक समय है, जिसमें एक परिवार है और हम सब हैं.

फिल्‍म के रूप में यह एक किताब है, जिसे आपको पढ़ना होगा, यह किसी आंखों में यह एक बार में उतरकर स्‍मृति का हिस्‍सा नहीं हो सकती. सुझाव यही है कि सरल, सहज, आत्‍मीय भावना में डूबे और रिश्‍तों के बीच 2 घंटे 15 मिनिट की इस कहानी को आंखों से पढ़ लीजिए और ता उम्र इसे सहेज कर रखिए.

फिल्‍म देखते हुए आपको त्रषिकेश मुखर्जी की फिल्‍मी धारा में एक बार फिर लौटने का अहसास होगा. याद आएगी \’खूबसूरत\’, \’बावर्ची\’, \’नरम-गरम\’ \’खट्टा-मीठा\’ जैसी फिल्‍में और उनका दौर. लेकिन याद रखिए, यहां आपको शूजीत सरकार और जूही चतुर्वैदी का वो कॉम्बिनेशन मिलेगा, जहां सबकुछ नया है. कहानी से परे विषय की प्रधानता है.  विषय है, कब्‍ज और उसके ईद-गि‍र्द बिखरा रिश्‍तों और भावनाओं का जाल. परिवार के सदस्‍य की चुंटीली बातचीत, संवाद और बातों ही बातों में एक दूसरे को सरल रूप में काटते चरित्र. यहां प्‍यार का नमक मिलेगा, जिसे घर ले जाकर आप अपने परिवार में प्रेम का जायका बढ़ा सकते हैं.
जूही चतुर्वेदी और शूजीत सरकार की कामकाजी रिश्‍ता काफी पुराना है. कई बार यह अच्‍छा लगता है कि दो रचनात्‍मक लोग निर्देशक और पटकथा लेखक, साथ में मिले और दोनों पहले लंबे समय तक साथ में काम कर चुके हैं, तो आपको पर्दै पर सृजन की खूबसूरती कई रंगों में दिखाई पड़ती है. जूही ने पीकू का स्‍क्रीन प्‍ले रचा है, तो उसमें शूजीत ने निर्देशन की कूची से रंग भरे हैं.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया लखनऊ में फ्री लांसर के तौर पर अपना कॅरियर शुरू करने वाली जूही का सफर दिल्‍ली की विज्ञापन एजेंसी से होता हुआ, मुंबई पहुंचकर शूजीत से जा मिला. जिन्‍होंने फिल्‍म \’विकी डोनर\’ देखी होगी, वह जूही की प्रतिभा को जानते हैं, सो परिचय की नहीं, संवादों और पटकथा की तारीफ की जरूरत समझते होंगे. जाहिर है, इस बार जूही ने बहुत ही आगे जाकर काम किया और महज पटकथा के आधार एक फिल्‍म रच दी है.
 
क्षमा चाहूंगा, लेकिन दोहरा रहा हूं, जिन्‍होंने मद्रास कैफे देखी होगी, उन्‍हें महज दृश्‍यों के जरिये कहानी देखनी पड़ी होगी, लेकिन शूजीत यहां से आगे बढ़ गए हैं. उन्‍होंने एक बार फिर स्थितियों, घटनाओं और प्रसंगों के बीच गुजरते जीवन के बीच संवादों से निर्देशन किया है. आप जानते हैं कि संवाद जूही के हैं.

परिवार में मनमुटाव, झगड़े, बात-बात पर टकराव, और नोंक-झोंक यही सब हमारे रिश्‍तों में प्‍यार की हरियाली है. फिर मौसी जैसा रिश्‍ता पिता की साली का भी बन जाता है तो सब कुछ हरा होता ही है. मौसमी चटर्जी की मुस्‍कुराहट लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई दी है. वे लंबे समय से अभिनय से दूर थीं. 62 साल की इस मोहक और बेहद सुंदर अभिनेत्री की आखिरी हिंदी फिल्‍म \’जिंदगी रॉक्‍स\’ थी, जो 2006 में आई थी. इंडस्‍ट्री में रोल देने की वादा खिलाफी से थोड़ी आहत मौसमी इस फिल्‍म की सबसे खूबसूरत पात्र हैं. अनुभव का अभिनय पात्र को अमर बना देता है. चुंटीली, चुलबुली मौसी इस फिल्‍म के एक कोने से आपकी स्‍मृति में कब एक रिश्‍ता बुन देगी आपको पता ही नहीं चलेगा.


अमिताभ बच्‍चन नाम के हिंदी सिनेमा के किसी सदी के महायनायक ने इस फिल्‍म मे काम नहीं किया. एक बूढ़ा है जिसका नाम भास्‍कर बनर्जी है, जो अभिनय करते हुए कुछ कुछ अमिताभ जैसा दिखता है.

मैं पहले ही कह चुका हूं कि इरफान अपने होने मात्र से अभिनय रचते हैं. वे अभिनेता के रूप में अनुपस्‍थित रहते हैं और पात्र व चरित्र में उपस्‍थित. वे अभिनेता नहीं रहते बल्‍कि पात्र हो जाते हैं, उनके वास्‍तविक चरित्र के लक्षण किरदार की फ्रेम में ढूँढना असंभव रहता है. खामोशी में संवाद, कनखियों की नजर, क्रियान्‍वित रहते हुए शरीर की भाषा, परिवेश का इस्तेमाल,वस्‍तुओं से जीवंत संबंध और किरदार से तादात्‍मय, यह अभिनेता अभिनय के सागर में विलीन हो जाने वाला कलाकार है.
पता नहीं आपने दीपिका को आखिरी फिल्‍म में कब देखा होगा. जैसे भी और जिस भी पात्र में देखा हो, लेकिन वे पीकू के किरदार में आपको हमेशा याद आएंगी. उनके अभिनय और खूबसूरती दोनों में ही निखार आया है. रघुवीर यादव की उपस्थिति आपको जरूरी लगेगी. यह पात्र हिंदी सिनेमा की मुख्‍य अभिनय धारा का निनाद है.

फिल्‍म का बैनर एमएसएम मोशन पिक्चर्स, सरस्वती एंटरटेनमेंट, राइजिंग सन फिल्म्स प्रोडक्शन्स है जबकि निर्माता एनपी सिंह, रॉनी लहरी, स्नेहा राजानी हैं. इन सभी को एक बेहतरीन सिनेमाई उपहार देने के लिए बधाई. कलाकारों के बारे में क्‍या कहूं? जाने-पहचाने नाम और मंझा हुआ अभिनय है. मेरे लिए तो नया नाम जीशु सेनगुप्ता का है, उसे आप पहचान जाएंगे. बाकी अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, मौसमी चटर्जी, रघुवीर यादव हैं, उनके बारे में कह चुका हूं औपचारिकता की जरूरत नहीं. इनसे भी ज्‍यादा प्रशंसा और बधाई इस बार जूही और शूजीत के लिए.

हां, फिल्‍म को लेकर नई बात यह है कि इसने इंटरनेशनल बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जबकि भारत में भी पहले हफ्ते में अच्‍छा धन कमाया है. जो कमाई के हिसाब से फिल्‍म देखने का शौक रखते हैं, वे इसकी जानकारी नेट से निकाल सकते हैं. स्‍वस्‍थ, स्‍वच्‍छ और सुंदर सिनेमा के मानक केवल कलात्‍मक होते हैं, जो बहुआयामी हो सकते हैं. 
_____________
सारंग उपाध्याय
उप समाचार संपादक
 Network18khabar.ibnlive.in.com,New Delhi
 sonu.upadhyay@gmail.com
ShareTweetSend
Previous Post

सबद भेद : कैलाश वाजपेयी : ओम निश्चल

Next Post

मैं कहता आँखिन देखी : प्रो. गिरीश्वर मिश्र

Related Posts

कुछ युवा नाट्य निर्देशक: के. मंजरी श्रीवास्तव
नाटक

कुछ युवा नाट्य निर्देशक: के. मंजरी श्रीवास्तव

पच्छूँ का घर: प्रणव प्रियदर्शी
समीक्षा

पच्छूँ का घर: प्रणव प्रियदर्शी

पानी जैसा देस:  शिव किशोर तिवारी
समीक्षा

पानी जैसा देस: शिव किशोर तिवारी

अपनी टिप्पणी दर्ज करें Cancel reply

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2022 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक