• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • अन्यत्र
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फिल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • अन्यत्र
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फिल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » ब्रजरतन जोशी की कविताएँ

ब्रजरतन जोशी की कविताएँ

‘मधुमती’ पत्रिका के यशस्वी संपादक ब्रजरतन जोशी कविताएँ भी लिखते हैं. शब्द और भाषा पर केन्द्रित उनकी कुछ कविताएँ प्रस्तुत हैं.

by arun dev
March 9, 2022
in कविता
A A
ब्रजरतन जोशी की कविताएँ
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

ब्रजरतन जोशी की कविताएँ

1.

शब्द अपनी संज्ञा में
तो इठलाते हैं
पर, क्रियाओं में बदलते ही
उनकी परेशानी शुरू हो जाती है
क्योंकि अपने होने की विधि में
वे लुटा चुके होते हैं अपना
सत्त्व
इसलिए शब्द मौन ही
रह जाते हैं.

 

2.

सुनेगा साधु
गुनेगा सन्त
रमेगा भक्त
हम
न सुनेंगे
न गुनेंगे
न रमेंगे
बस, अपनी ही धुन में रहेंगे
चलो यार क्या करना है
अपनी देखो
कहकर अपने को कर देते हैं
अपने से और अधिक दूर
भाषा
शून्य में पुकारती है
कवि! तुम कहाँ हो?

 

3.

हम इतने नए होते जा रहे हैं
कि हमारा इतिहास नहीं रहा
ठीक-ठीक से उभर कर तो
वर्तमान भी नहीं आ रहा
भविष्य की तो कहें ही क्या
अक्षरों की कोटरिकाओं में
सभी रास्ते हैं

फिर भी हैं हम लापता
अतीत-वर्तमान हँस रहे हैं
भविष्य की निगाहें अब
कविता की ओर है.

 

4.
भाषा की आत्मकथा

(i)

भाषा
मन के पर्दे पर
पड़ी धूल है
कवि जिसे झाड़ता रहता है

अस्तित्व
भाषा के पार है
और वैसे भी भाषा
दूसरे से संवाद के लिए बनी है

पर, वहाँ तो
स्वयं का ही
स्वयं से ही
संवाद है

 

(ii)

भाषा में
नहीं जन्मती
अस्तित्व
की वर्णमाला

कवि उसे
रचता है
कविता में

उगती भोर
बहती नदी
खिलते फूलों
और बारिश में
भीगते पत्तों
की तरह

 

(iii)

भाषा की फितरत में नहीं है
अकिंचनता
भाषा से ढँक जाता है
अस्तित्व

कवि हर दिन
सींचता है खुद को
रखने के लिए हरा
उघाड़ता रहता है परतें
भाषा की
जानने खुद को.

 

(iv)

कवि पूछता है
भाषा से
मैं कौन हूँ?

भाषा मौन रह जाती है
क्योंकि कवि
भाषा के कारण ही
भूल गया है खुद को कवि

अब तो मौन ही
मदद करेगा
कवि की.

 

(v)

तुमने कुछ कहा- कवि
नहीं, मैंने कुछ सुना – भाषा
इसी कहने और सुनने
के बीच
कविता ने जन्म लिया
तब से
भाषा और कविता के बीच
कवि ढूढ़ रहा है
अपनी राह
यात्रा उसकी जारी है
आज भी.

 

5.
ढूँढ़ते हुए प्रेम

शब्दों से
खेलते-खेलते
भाषा को ढूँढ़ता हूँ

एक शब्द
प्रेम
इस खेल में
टूटता-छूटता है
बार-बार

मैं हर बार
एक नए ईश्वर को
रचते हुए
करता हूँ प्रार्थना

इसे रहने देना
मेरे पास.

 

6.
जीवन और भाषा

जीवन की भाषा
और
भाषा के जीवन में
कितना अन्तर है
नहीं जानता

पर
दोनों के बीच
पलने वाली
भाषा
नहीं जानता
कोई अब

 

7.

मैंने एक कविता रची
लेकिन, मैं कैसे समझाऊँ उसे
कि मेरा और कविता का भविष्य
रेत का एक दरिया है

शब्दों का तीव्र घर्षण
स्व के लहूलुहान होने का बर्ताव है

मैं भाषा के सम्मुख
जिद्दी बच्चे की भाँति खड़ा हूँ
भाषा देती है यह अहसास कि
मैं भाषा में हो सकने का
संकेत भर हूँ.

_______

ब्रजरतन जोशी
जन्म 9 मई 1973 बीकानेर (राजस्थान)जल और समाज, संगीत: संस्कृति की प्रकृति, हिंदी कहानी: नया स्वर आदि पुस्तकें प्रकाशित. 
राजस्थान साहित्य अकादमी की पत्रिका मधुमती का संपादन.
drjoshibr@gmail.com
Tags: 20222022 कविताएँब्रजरतन जोशी
ShareTweetSend
Previous Post

अविनाश की कविताएँ

Next Post

लेखक का बल: गगन गिल

Related Posts

नवीन सागर: अशोक अग्रवाल
संस्मरण

नवीन सागर: अशोक अग्रवाल

मार्खेज़: इनमें से एक दिन: अनुवाद: सुशांत सुप्रिय
अनुवाद

मार्खेज़: इनमें से एक दिन: अनुवाद: सुशांत सुप्रिय

गीले हाथ: हरदीप सबरवाल
कथा

गीले हाथ: हरदीप सबरवाल

Comments 15

  1. M P Haridev says:
    3 months ago

    1 हमारे दैनंदिन जीवन में संज्ञा महत्वपूर्ण है । मेरी दृष्टि में व्यक्ति का नाम व्यक्तिवाचक संज्ञा में होना चाहिये । अजीब बात है कि आम जन अपने बच्चों के नाम क्रिया या विशेषण पर रखते हैं । जिसे हम उत्तर भारत कहते हैं या हिन्दी पट्टी; यहाँ हिन्दी भाषा के साथ खिलवाड़ हुआ है । किसी बाहरी तत्वों ने नहीं बल्कि स्वयं हमने । और उच्चारण माशा अल्लाह राम भरोसे । हम बोलते परकाश हैं तो अंग्रेज़ी के हिज्जे Parkash. आख़िर संज्ञा न रोये । मशहूर फ़िल्म कलाकार धर्मेंद्र पंजाब से बंबई की फ़िल्मी दुनिया में आये थे । धरमेन्दर उच्चारण करते थे । जिसका लघु रूप धरम है ।

    Reply
  2. M P Haridev says:
    3 months ago

    2 कविता अनुगमन करने के योग्य है । हम अपने विचार और व्यक्तित्व में परिवर्तन नहीं करते । मुक्ति दूर की कौड़ी है । यह जीवन हमें स्वयं को सुधारने के लिये बना है । लेकिन हम तैयार नहीं होते । संत और दार्शनिक पहाड़ में परिवर्तन होते हुए देखते हैं । हम नहीं सीखना चाहते । अपने से दूर भाग रहे हैं ।

    Reply
  3. M P Haridev says:
    3 months ago

    3 अशोक वाजपेयी ने लिखा था-मैं दुनिया को बदलना चाहता हूँ/ आपकी दुनिया नहीं अपनी दुनिया को/ जिसे समझने, सुधारने और सँभालने में वक़्त बीत गया । इन्हीं पंक्तियों की गूँज ब्रज रत्न जोशी की कविता में सुनायी देती है । हम इतने नयें भी न हों की भूत हमसे छूट जाये । भविष्य के लिये क्या बचाकर रखें । वर्तमान समय ही हमसे छूटा जा रहा है ।

    Reply
  4. रवि रंजन says:
    3 months ago

    नए अंदाज में रचित राजनीतिक शोर-शराबे से अलग श्रेष्ठ कविताएं।
    साधुवाद।

    Reply
  5. ज्ञानचंद बागड़ी says:
    3 months ago

    ब्रजरतन जोशी जी दुर्लभ प्रतिभा हैं। आपकी कविताएं पढ़ता रहा हूं। आज की कविताएं भी बहुत सुंदर हैं विशेषकर भाषा सीरीज की। आपकी तरह अरुण जी जोशी जी के संपादन का भी मुरीद हूं। मधुमती जैसी सरकारी पत्रिका को कहां पहुंचा दिया आपने। आने वाले समय में आलोचना में भी इनसे मुझे बड़ी उम्मीद है क्योंकि शास्त्रीय भाषा पर इनका अधिकार मैने देखा है। जोशी जी और समालोचन को बधाई।

    Reply
  6. डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंघवी says:
    3 months ago

    आपकी कविताओं में सेठियाजी का शिल्प बिम्बित होता है। कम शब्दों में गहन भावबोध।प्रशंसनीय…।।

    Reply
  7. Deepak Sharma says:
    3 months ago

    Congratulations Brajratan ji for presenting your musings on the use of language in our search for meaning in poetry.
    All the seven poems go along well in this search.
    Deepak Sharma

    Reply
  8. अमिताभ चौधरी says:
    3 months ago

    सम्पादन कार्य के साथ ब्रजरतन जी एक कवि के रूप में अंतर्मुख व्यक्तित्व रखते हैं। इधर उनकी कविताओं से परिचय होता रहा है। जिस प्रकार से वे संशलिष्ट भाषा में भावप्रवणता के साथ बौद्धिक संगति रचते हैं, वह महत्त्वपूर्ण है। मैं एक कवि के रूप में उन्हें अधिक देखने और समझने की चेष्टा करता हूँ।

    Reply
  9. Anonymous says:
    3 months ago

    कविताओं में कहने की अधीरता की जगह समझने का धैर्य है। अच्छी रचनाएँ।

    Reply
  10. Anonymous says:
    3 months ago

    शानदार सर

    Reply
  11. Anonymous says:
    3 months ago

    आप के इस नये रचित शब्द संसार ने बहुत कुछ बताया है ।
    भाषा के इर्दगिर्द घूमते हुए यह शब्द प्रमाण विचारों की शरण में लिये जाते लग रहे है।
    ब्रजरतन जी आप विशद ज्ञान का प्रवाह बनते जा रहे है।

    Reply
  12. Anonymous says:
    3 months ago

    भाषा और भाषिकता के संदर्भों को कविता में रूपांतरित करने का इतना बढ़िया हुनर ब्रजरतन जी के पास है यह पहली बार पता चला ! गहरे रचनात्मक आशयों से लबरेज इन कविताओं को पढ़ना सुखद रहा । बहुत बहुत बधाई !

    Reply
  13. Dr babita kajal says:
    3 months ago

    वाह जोशी जी ,भाषा और शब्दों को लेकर लेखनी की कशमकश के साथ विसंगतियों पर छोट…..उम्दा आपको बधाई 🙏

    Reply
  14. पवन कुमार वैष्णव says:
    3 months ago

    सभी कविताएँ भाषा और कवि को समर्पित है। शुभकामनाएं।

    Reply
  15. Naresh Agarwal says:
    2 months ago

    शानदार कविताएं।🙏

    Reply

अपनी टिप्पणी दर्ज करें Cancel reply

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2022 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फिल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक