• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » मैनेजर पाण्डेय: भारत में जनतंत्र का सच

मैनेजर पाण्डेय: भारत में जनतंत्र का सच

हिंदी का आलोचना-साहित्य गंभीर और विस्तृत है. यह अपने समय और समाज से गहरे जुड़ा है. इसके परिसर में देसी–परदेशी बहस-मुबाहिसे चलते रहते हैं. यह जनतांत्रिक हुई है और इसमें अंतर-अनुशासनिकता के लिए भरपूर सम्मान है. इसमें हाशिए के लिए एक निरन्तर आमंत्रण है. इसमें सभ्यता समीक्षा का आत्मविश्वास है. ऐसे आलोचकों में प्रो. मैनेजर पाण्डेय का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. उनकी आलोचना का बीच शब्द हैं– अनभै साँचा. निर्भय सच. सच कहने का साहस उन्होंने आचार्य रामचंद्र शुक्ल से लिया है, आलोचना की व्यापक दृष्टि आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी से वही डॉ. रामविलास शर्मा से लोकतान्त्रिक भाषा और साम्राज्यवाद विरोधी समझ. वाग्मिता का ऐसा बेधक, दो दूक, सौंदर्य दुर्लभ है.

by arun dev
September 22, 2011
in आलेख
A A
मैनेजर पाण्डेय: भारत में जनतंत्र का सच
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

  भारत में जनतंत्र का सच

मैनेजर पांडेय

हिन्दी में डेमोक्रेसी के लिए तीन शब्द प्रचलित है- लोकतंत्र, प्रजातंत्र और जनतंत्र. ये तीनों शब्द विशेष ऐतिहासिक संदर्भों से जुड़े हुए हैं. लोकतंत्र का लोक अत्यंत प्राचीन है, वह जनपदों के युग का है, परलोक का विरोधी और गाँवों में रहने वालों का सूचक. प्रजातंत्र सामंती युग से जुड़ा है, वह राजतंत्र का विरोधी है और राजा को छोड़कर बाकी पूरे समाज का द्योतक. जनतंत्र का जन वैसे तो बहुत पुराना है, लेकिन आधुनिक युग में वह शासित, शोषित और दमित जनता का सूचक है. जो शासन- व्यवस्था जनता की हो, जनता के लिए हो और जनता द्वारा संचालित हो वही जनतंत्र है. भारत में लोक अब एक सरकारी शब्द है. विश्वास न हो तो लोक सेवा आयोग और लोक निर्माण विभाग को याद कीजिए. अगर आप कोशिश करें तो लोक से जुड़े ऐसे और अनेक शब्द मिल जाएँगे, जिनमें लोक का सरकारीकरण दिखाई देगा. लोकतंत्र जनतंत्र से अधिक लोकप्रिय शब्द है. उसको लोकप्रिय बनाने में सरकार की बहुत बड़ी भूमिका है. जनतंत्र में जनता मूर्तरूप में मौजूद होती है जबकि लोकतंत्र में अमूर्तरूप में. यही नहीं, लोक में सभी वर्गों, स्तरों और स्थितियों के मनुष्यों का समावेश होता है जो शासन व्यवस्था में अपने वर्गों, स्तरों और स्थितियों के अनुकूल स्थान हासिल करते और पाते हैं.  दुनिया में जनतंत्र के तीन जाने-माने लक्षण हैं. वे हैं- स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा. जिस देश के समाज और शासन व्यवस्था में ये तीनों एक साथ न हों उसे जनतांत्रिक कहना जनतंत्र का मजाक उड़ाना है. इन तीनों में से सबसे महत्वपूर्ण और बाकी दो का पोषक है समानता. इसके अभाव में या कम होने की स्थिति में न स्वतंत्रता सार्थक हो सकती है और न भाईचारा संभव होता है. लेकिन विडम्बना यह है कि पूँजीवादी लोकतंत्र में समानता वास्तविकता के रूप में ही नहीं, भाव और विचार के रूप में भी न होती है और न हो सकती है. आजकल तो पूँजीवाद के कुछ ऐसे समर्थक सिद्धांतकार हैं जो असमानता की स्थिति को पूँजीवाद के विकास और विस्तार के लिए अनिवार्य मानते हैं. पूँजीवादी लोकतंत्र में झूठ और लूट की स्वतंत्रता होती है और लुटेरों के बीच भाईचारा भी होता है, लेकिन बहुसंख्यक जनता के लिए समानता के अभाव में न सच्ची स्वतंत्रता होती है न समाज में कहीं भाईचारा होता है. प्रमाण के लिए आप भारतीय समाज की वास्तविकता को देख सकते हैं.
     
आइए, हम भारतीय लोकतंत्र में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा के यथार्थ रूप  को देखें. इस देश के नागरिकों को कैसी स्वतंत्रता मिली हुई है और उसका कितना दमन होता है, यह जानना हो तो जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की जनता से पूछिए; अपने जंगल, जमीन और जीवन के लिए संघर्ष करने वाले आदिवासियों से जानिए; दमन, हत्या और बालात्कार के शिकार दलितों की जीवन स्थितियों पर एक नजर डालिए; इस देश के अल्पसंख्यकों के दमन और उत्पीड़न को देखिए, बलात्कार, हत्या और आत्महत्या से गुजरने वाली भारतीय स्त्रियों के जीवन-मरण का जायजा लीजिए, जीवन से निराश और हताश होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किसानों से आजादी का अर्थ समझिए और बेकारी तथा भुखमरी का जीवन जीने वाले मजदूरों से लोकतंत्र की असलियत जानिए. यही नहीं, बड़ी संख्या में बाल मजदूरी तथा बेगारी करते, गलियों और सड़कों पर कूड़ा बीनते, भीख मांगते और अमीरों की कामुकता के शिकार होते बच्चों के जीवन को देखकर भारतीय लोकतंत्र के सच को पहचानिए.
     
आजकल भारतीय लोकतंत्र की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक नीतियों का निर्माण तथा निर्धारण केंद्र की सरकार और बड़े पूँजीपतियों के बीच सहयोग, सहमति और संतुलन के आधार पर होता है. सरकार पूँजी के विस्तार और विकास के पक्ष में सहायक और सहयोगी की भूमिका निभाती है, इसलिए अपनी जमीन, जंगल और जल की रक्षा के लिए संघर्ष करने वालों को विकास में बाधक मानते हुए उनका दमन करती है. सरकार के लिए देश के विकास का अर्थ है पूँजी, पूँजीवाद और पूँजीपतियों का विकास और उस विकास में बाधक किसानों, मजदूरों और आदिवासियों का दमन जिसे अमित भादुड़ी विकास का आतंकवाद कहते हैं. इससे जनता में वह डर पैदा होता है जो जनतंत्र का दुश्मन है. कार्ल मार्क्स  ने भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद की रीति-नीति को देखते हुए 1853 में बुर्जुआ सभ्यता के दो लक्षणों की बात की थी. वे लक्षण हैं अथाह पाखंड और जन्मजात बरबर्ता. पिछले बीस वर्षों से जितनी तेजी से भारत में बुर्जुआ सभ्यता आ रही है उतनी ही तेजी से भारतीय लोकतंत्र में पाखंड और बर्बता का विस्तार हो रहा है.
     
आइए, अब यह देखें कि भारत के लोकतंत्र में समानता या असमानता की क्या वास्तविकता है. भारत में एक ओर आर्थिक विकास की धूम मची है, जिसे कभी चमकता भारत कहा जाता है तो कभी अतुल्य भारत. दूसरी ओर भुखमरी के शिकार लोगों की संख्या बढ़ी है, पाँच वर्ष के कम आयु से 47 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की गिरफ्त में हैं. देश के एक प्रतिशत पूँजीपतियों की आय में अपार वृद्धि हुई है तो 60 से 70 प्रतिशत लोगों की आय बहुत कम है. इस बीच गरीबों की आय में जो नाम मात्र की वृद्धि हुई है उसे मंहगाई खा गई है. देश में उत्पादन की दर में वृद्धि तो हुई है, लेकिन मजदूरों की मजदूरी जहाँ की तहाँ है. असंगठित मजदूरों की दशा संगठित मजदूरों से भी खराब है. भारत का योजना आयोग स्वीकार करता है कि समावेशी विकास नहीं हुआ है. इस बीच बाजार का जो विस्तार हुआ है उसके हाशिए पर करोड़ों लोग हैं. यही नहीं दो लाख से अधिक किसानों ने आत्म हत्या की है, जो भारत और दुनिया के इतिहास की अभूतपूर्व घटना है. इसे राष्ट्रीय शोक या राष्ट्रीय शर्म के रूप में याद किया जाना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवीय विकास के सूचकांक के अनुसार दुनिया के विकास के नक्शे में 1994 में भारत 134वें स्थान पर था और 15 साल बाद 2009 में भी वहीं था. इसका अर्थ यह है कि देश में आर्थिक विकास तो हुआ है पर मानवीय विकास नहीं हुआ है. इस सब का परिणाम यह है कि असमानता के बढ़ने के साथ आम जनता में असंतोष बढ़ा है, जिसकी अभिव्यक्ति जहाँ तहाँ विद्रोह और संघर्ष में हो रही है. इस तरह भाईचारा के विकास की संभावनाएँ समाप्त हो रही हैं. सारांश यह है कि भारत में लोकतंत्र का कोई भी बुनियादी लक्षण विकसित नहीं हुआ. 
    
जो लोग यह समझते हैं कि रूपवाद केवल कला और साहित्य में होता है, उन्हें यह भी जानना चाहिए कि वह राजनीति में भी होता है. भारत का लोकतंत्र राजनीति में रूपवाद का एक अच्छा उदाहरण हैं. यहाँ लोकतंत्र के नाम पर समय-समय पर चुनाव होते हैं; ग्रामपंचायत के, विधानसभाओं के और संसद के. ये चुनाव कैसे लड़े और जीते जाते हैं, यह सब लोग जानते हैं. सारे चुनाव धन बल, बाहुबल, जातिगत गठजोड़ और धर्म की मदद से लड़े और जीते जाते हैं, इसलिए भारत के लोकतंत्र की राजनीति में अपराधियों का बोलबाला दिखाई देता है. जनता के सामने साँपनाथ और नागनाथ में से किसी एक को चुनने की स्वतंत्रता होती है. यही कारण है कि धीरे-धीरे भारत की जनता वर्तमान लोकतंत्र और उसकी चुनावी राजनीति से ऊब रही है, चुनावी दंगल के पहलवानों की राजनीति में उसका विश्वास अंत के करीब है. इकोनाॅमिस्ट पत्रिका ने अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र की जो तालिका प्रकाशित की है उसमें भारत का स्थान 45वें पर है. यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया, खासतौर से चुनाव की प्रक्रिया में जनता की भागीदारी और दिलचस्पी की कमी का प्रमाण है.
     
इस स्थिति का आभास देश के राजनीतिक दलों को है, इसीलिए कभी-कभी यह मांग होती है कि मतदान को कानूनन अनिवार्य बनाना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो यह झूठे लोकतंत्र को जनता पर थोपना होगा. इसकी जगह होना यह चाहिए कि प्रत्येक मतपत्र के अंत में यह छपा रहे कि ‘किसी को नहीं’, ताकि जनता अधिक बुरे और कम बुरे उम्मीदवारों में से किसी एक को चुनने के लिए मजबूर न हो. जहाँ मजबूरी होगी वहाँ जनतंत्र नहीं होगा. इसके साथ ही जनता को यह अधिकार भी मिलना चाहिए कि वह मतदान के माध्यम से अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को वापस बुला सके, तभी विधानसभाओं और लोकसभा के सदस्य जनता की आकांक्षाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर काम करेंगे.
     
भारत में संसदीय लोकतंत्र है, जो राजनीतिक दलों पर आधारित है. भारत के अधिकांश राजनीतिक दलों के गठन, ढाँचे, चरित्र और व्यवहार पर ध्यान दीजिए तो मालूम होगा कि उनमें कहीं भी लोकतंत्र नहीं है. जिस राजनीतिक दल में आंतरिक लोकतंत्र न होगा वह देश और समाज में लोकतंत्र का पोषक कैसे होगा. भारत के अधिकांश राजनीतिक दलों में परिवारवाद है, इसीलिए भारत के लोकतंत्र में वंशवाद का वर्चस्व है. यहाँ के अधिकांश राजनीतिक दल विचारधारा के आधार पर न संगठित होते हैं न चुनाव लड़ते हैं और न चुनाव में जीतकर सरकार बनाने के बाद काम करते हैं. वे लोकतंत्र के बदले दलतंत्र की स्थापना करते हैं. वादा खिलाफी भारतीय राजनीतिक दलों की जानी पहचानी विशेषता है.
     
भारतीय लोकतंत्र का एक दुश्मन भ्रष्टाचार है जो सर्वव्यापी है. यह भारतीय लोकतंत्र को ब्रिटिशराज से सत्ता हस्तांतरित होने के समय विरासत में मिला था. भारत में अंग्रेजी राज की स्थापना और विस्तार का काम क्लाईव और वारेन हेस्टिंग्स ने घूस और भ्रष्टाचार के सहारे किया था, जिनका उपयोग और प्रयोग उनके उत्तराधिकारियों ने भी किया. स्वतंत्र भारत के शासक वर्ग ने अंग्रेजी राज से शासन करने की जो शिक्षा पाई उसमें भ्रष्टाचार भी शामिल था. भारत में भ्रष्टाचार की परंपरा अन्य अनेक परंपराओं की तरह बहुत पुरानी है. टी.जे.एस. जार्ज के अनुसार कौटिल्य ने अर्थशास्त्र में चालीस प्रकार के भ्रष्टाचारों का उल्लेख किया है. मुगलकाल में बक्शिश के रूप में भ्रष्टाचार था. जिस समाज में ईश्वर को चढ़ावा के नाम पर घूस देकर प्रसन्न करने की प्रवृत्ति हो वहाँ शासन-प्रशासन में भ्रष्टाचार का होना आश्चर्यजनक नहीं है.
     
1965 में नागार्जुन ने एक कविता लिखी थी- ‘भरत-भूमि में प्रजातंत्र का बुरा हाल है’. इस कविता में नागार्जुन ने जिस दाम-राज की बात की है वह धन-राज ही है, जो भ्रष्टाचार से जुड़ा है. हाल के दशकों में भारत में पूँजीवाद के बेरोकटोक विस्तार और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने के साथ लोकतंत्र के नाम पर जो लूट-तंत्र स्थापित हुआ है उसमें भ्रष्टाचार सर्वव्यापी हो गया है. उच्च टेक्ननोलोजी के साथ उच्च किस्म का भ्रष्टाचार बढ़ा है. देशभर में खनन उद्योग भ्रष्टाचार की खान बन गया है. वी.पी. माथुर ने ठीक ही लिखा है कि भ्रष्टाचार का भारतीय समाज पर गंभीर विनाशकारी असर पड़ा है, इसने जनता के नैतिक स्वभाव का नाश किया है. भ्रष्टाचार केवल समाज की सार सत्ता को खाने वाला घुन ही नहीं है, वह लोकतंत्र को नष्ट भ्रष्ट करने वाला रोग भी है. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक समझौते का दस्तावेज तैयार किया था जिसको स्वीकार करने के समय सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ के तत्कालीन महामंत्री कोफी अन्नान ने कहा था कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र और कानून के शासन को कमजोर बनाता है, बाजार को विकृत करता है, जीवन की गुणवत्ता का नाश करता है, और मानवीय सुरक्षा के लिए खतरनाक संगठित अपराध तथा आतंकवाद को बढ़ावा देता है. भ्रष्टाचार का प्रसार शासन प्रणाली की असफलता का प्रमाण है. 2009 में ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल (पारदर्शी अंतर्राष्ट्रीयता) ने भ्रष्टाचार में लिप्त 185 देशों की एक तालिका तैयार की थी जिसमें भारत को 85वें स्थान पर रखा था. इस तरह भारत अनेक असफल राष्ट्रों के बीच में था.
     
ऐसे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जब अन्ना हजारे ने व्यापक अभियान चलाया, जो विशाल जन आंदोलन बन गया तब भ्रष्टाचार की गंभीरता को समझने, उसे लोकतंत्र और सामाजिक संरचना के लिए खतरा मानने के बदले केंद्र की सत्ता पर काबिज सरकार, उसके मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता आत्मरक्षा में तरह-तरह के बयान देने, अन्ना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने और उनके सहयोगियों को चुनौती और धमकी देने की कोशिश करने लगे, जिसे जनता ने भ्रष्टाचार की रक्षा का प्रयत्न समझा. अनेक विरोधी दलों के भ्रष्टाचार में डूबे नेताओं ने भी संसद की सर्वोच्चता का दावा करते हुए नागरिक समाज और आम जनता के आंदोलन की निंदा का अभियान चलाया. इस पूरी प्रक्रिया से यह सवाल सामने आया कि जनतंत्र में जनता की आकांक्षा अधिक महत्वपूर्ण है या उसके चुने हुए प्रतिनिधियों की संसद. आखिर संसद कितनी स्वतंत्र है ? क्या ईश्वर जितनी, जिसके बारे में तुलसीदास ने लिखा है-
                       
परम स्वतंत्र न सिर पर कोई I           
भावहि मनहि करहु तुम सोई II
जनता की आकांक्षा की उपेक्षा जनतंत्र की उपेक्षा है जिसकी रक्षा ही सरकार और संसद का दायित्व है. अन्ना के आंदोलन के दौरान कार्यपालिका, विधायिका, संचार माध्यम और जन आंदोलन के संबंधों पर जो बहस हुई उनके बारे में सोचते हुए मुझे अल सल्वाडोर के कवि रोक डाल्टन की एक कविता याद आई. कविता का शीर्षक है- ‘चोर बाजार में जनता की संपत्ति का बंटवारा’. कविता यह हैः
उन्होंने हमें बताया कि पहली शक्ति है
कार्यपालिका शक्ति,
और विधायी शक्ति दूसरी शक्ति है
जिसे ठगों के एक गिरोह ने
‘सत्ता पक्ष’ और ‘विपक्ष’ में बांट रखा है,
और चरित्र भ्रष्ट हो चुका
(फिर भी माननीय) सुप्रीम कोर्ट
तीसरी शक्ति है.
अखबारों, रेडियो और टी.वी. ने खुद को
चैथी शक्ति का दर्जा दे रखा है और वाकई
वे बाकी तीनों शक्तियों के हाथ में हाथ डाले चलते हैं.
अब वे हमें यह भी बता रहे हैं कि
नई लहर वाले युवा पांचवी शक्ति है.
और वे हमें यह भी भरोसा दिलाते हैं कि
सभी चीजों और शक्तियों के ऊपर
ईश्वर की महान शक्ति है.
और अब चूंकि सभी शक्तियों का बंटवारा हो चुका है
…वे निष्कर्ष रूप में हमें बातते हैं
किसी और के लिए कोई शक्ति नहीं बची है
और अगर कोई कुछ और सोचता है
तो उसके लिए फौज और नेशनल गार्ड है.

मैनजर पाण्डेय

बी-डी/8 ए
डी.डी.ए. फ्लैट्स
मुनिरका
नई दिल्ली-110067/मो॰9868511770

Tags: मैनेजर पाण्डेय
ShareTweetSend
Previous Post

मैं कहता आँखिन देखी : नरेश सक्सेना

Next Post

एकाग्र : मैनेजर पाण्डेय : पुखराज जांगिड से बातचीत

Related Posts

दारा शुकोह : रविभूषण
आलोचना

दारा शुकोह : रविभूषण

मैनेजर पाण्डेय: अशोक वाजपेयी
आलेख

मैनेजर पाण्डेय: अशोक वाजपेयी

मैनेजर पाण्डेय की दृष्टि में लोकतंत्र:  रविभूषण
समाज

मैनेजर पाण्डेय की दृष्टि में लोकतंत्र: रविभूषण

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक