Jeff Soto – The Corruption of Mankind
चित्रपट
नगरपालिका की टोंटी पर
नागरिकों का जमघट है
बूँद-बूँद के लिए हाहाकार है
और लम्बी कतार है
खाली डब्बा, खाली बाल्टी
खाली कनस्तर, खाली घट है
और बस जीने का हठ है
यह भीड़ है, वोट बैंक है
शहर की तलछट है
रोज़-रोज़ का यह दृश्य
देश का चित्रपट है.
तस्वीर
एक चुटकी नमक
दो फाँक प्याज
और थरिया भर भात
यही मजूर की औकात
कमल खिले या
लहराए हाथ छाप
या गद्दी पर बैठे
माया मेम साब
साठ बरस में नहीं बदली
तो अब क्या बदलेगी
तकदीर जनाब
झूठी हैं सारी तस्वीरें
जो देखते हैं
टीवी पर आप.
इंडिया इंटरनैशनल
फास्टफूड की
चमचमाती पैकों में
है ताजगी बंद
कार कंप्यूटर कास्मेटिक्स पर
छूट बड़ी
दाल खरीदें चंद
प्यास लगे तो पियें पेप्सी
भूख लगे तो खाएँ बर्गर
पैसे कम पड़ जाएँ तो
है कर्जे का प्रबंध
विदर्भ कालाहांडी नंदीग्राम
के किसानों के लिए है
कर्ज़ माफी का इंतजाम
सबको रोटी सबको काम
के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम.
तंत्र
अभिनव प्रयोगों से गुजरता लोकतंत्र
और संभावनाओं से भरा मंच
कंपनियाँ आश्वस्त
वे कभी घाटे में नहीं रहेंगी
जब तक उनके साथ है तंत्र
और इतना बड़ा गणतंत्र.
न्यूनतम साझा कार्यक्रम
साल में कम से कम एक बार बाकायदा घोषणा
की जाए हमारी सरकार की उपलब्धियों की
ध्यान रहे उसमें भूख से हुई मौतों का ज़िक्र न हो
हाँ, हमारे खाद्यानों के बफर स्टॉक का विस्तृत ब्यौरा हो
हर साल छब्बीस जनवरी या पंद्रह अगस्त के दिन
शहीदों के नाम बाँटे जाएँ तमगे
(और फिर उनके बेवा बीवी-बच्चों की
कोई खोज़-ख़बर न ली जाए)
लक्ष्य की जाए ऊँची से ऊँची विकास दर
गाँव-गाँव तक पहुँचायी जाए
फोन, बिजली, पक्की सड़कें
और उनके पीछे-पीछे कोक और पेप्सी की बोतलें
पेयजल की समस्या से कहीं ज्यादा
घातक बतायी जाए एड्स की बीमारी
रोटी की जगह कंडोम बाँटे जाएँ मुफ्त
और साथ में सुरक्षित यौन संबंध की सलाह
भूरे लिफाफे और सूटकेसों के चलन में
थोड़ी फेरबदल की जाए और बताया जाए
कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ तेज कर दी गई है मुहिम
कम से कम साल में एक बार तो हो ही
न्यायपालिका से भिड़ंत
कम से कम दो बार किया जाए मंत्रिमंडल का विस्तार
और कम से कम तीन बार बदले जाएँ मंत्रियों के कार्यभार
निजीकरण के नाम पर की जाती रहे छँटनी लगातार
और तकनीकीकरण के नाम पर
शिक्षित बेरोजगारों उर्फ़ सस्ते श्रमिकों की विशाल फौज़
की जाए हर साल तैयार
राजधानी में सरेआम हो रहे बलात्कार और
बच्चों की किताबों पर हो रहे विवादों के बावजूद
घोषित किया जाए हरेक वर्ष को
महिला सशक्तिकरण वर्ष, पुस्तक वर्ष या
इसी तर्ज पर कुछ-कुछ
चुनाव के ठीक पहले तक
सुराज के मुद्दे पर कतई न छेड़ी जाए बहस
हाँ, गाँधी पर कराये जाएँ शोध पर शोध
पूरे साल संसद में चलायी जाए एक-दूसरे के ख़िलाफ़
नारेबाजी और इस्तीफे की माँग
धर्म और अल्पसंख्यक जैसे संवेदनशील मुद्दों पर
आते रहें नेताओं के उलटे-सीधे बयान
और गुपचुप किए जाते रहें घोटाले
पूरे पाँच बरस की जाए अगले चुनाव की तैयारी
भूमिका में बाँधे जाएँ लोकलुभावनी योजनाओं के पुल
अयोध्या से अमेठी तक किया जाए घृणा का विस्तार
और तब भी बहुमत न पाने का डर हो तो
गर्म कर दिया जाए अफवाहों का बाज़ार.
सलूक
पता नहीं
हिटलर को पता था कि नहीं
कि पूरे विश्व में अपना कब्जा जमाने का
फितूर पालने वाला एक दिन खुद ही
खत्म कर लेगा अपने आप को
एक बंद कोठरी में
पता नहीं
सद्दाम को पता था कि नहीं
कि पूरे इराक में अपनी तानाशाही जमाने वाला
एक दिन धर दबोचा जाएगा
किसी सुरंग में
पता नहीं
लादेन को पता था कि नहीं
कि जो हश्र हुआ सद्दाम का
वही हश्र होना था उसका भी
एक न एक दिन
पता नहीं
उन्हें पता है कि नहीं
कि जो सलूक आज वे
कर रहे हैं दुनिया के साथ
वही सलूक दुनिया भी
एक दिन करेगी उनके साथ .
लक्ष्य-निर्धारण
एक बहुत ही महत्वपूर्ण और गोपनीय बैठक में
अंतर्राष्ट्रीय पूँजी-बाज़ार के सबसे बड़े रहनुमा ने कहा-
मित्रों, यह तो तय है
कि हमने ऐसी एक भी संभावना नहीं छोड़ी
जिन पर हमारे विज्ञापन-तन्त्र ने न किया हो शोध
उनके दिमाग में बहुत बड़ी सुराख कर चुके हैं हम
साबुन की झाग में लिपटी देह से लेकर
नायाब सूचनाओं के ब्रह्मांड पार हो जाने तक
मित्रों, हमारा भय यह नहीं है
कि यह सुराख हमारी थोड़ी-सी शिथिलता से भर जाएगी
यह तो ब्लैक-होल है, ब्लैक-होल
बढ़ता ही जाएगा .
पर अफसोस, अब भी, हाँ अब भी कम पड़ रहा है
हमारे अंतरिक्ष अनुसंधान और परमाणु कार्यक्रम पर
होना चाहिए जो ज़रूरी खर्च
अतः बहुत सोच-समझकर हमने
निर्धारित किया है अपना लक्ष्य
नींद, सपने, स्वाद और सम्बन्ध,
माँ, बहू और बच्चे,
नीम, हरड़ और कंद पर तो हम कर चुके
आइए, अब करें मानव गुणसूत्रों पर घात.