• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » शिवदयाल की कविताएँ

शिवदयाल की कविताएँ

कथाकार, उपन्यासकार, निबंधकार  शिवदयाल कविताएँ भी लिखते हैं. उनकी कुछ कविताएँ प्रस्तुत हैं.  अलग शिल्प और आस्वाद की ये कविताएँ प्रभावित करती हैं. शिवदयाल की कविताएँ                                      दक्षिणावर्त्त उगने के बाद सूर्य अपना पूर्ण तेज उधर ही बिखेरता है […]

by arun dev
September 4, 2020
in कविता
A A
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

कथाकार, उपन्यासकार, निबंधकार  शिवदयाल कविताएँ भी लिखते हैं. उनकी कुछ कविताएँ प्रस्तुत हैं.  अलग शिल्प और आस्वाद की ये कविताएँ प्रभावित करती हैं.
शिवदयाल की कविताएँ                                  
  

दक्षिणावर्त्त

उगने के बाद
सूर्य अपना पूर्ण तेज
उधर ही बिखेरता है
अस्त होने तक लगातार
और देवता बसते हैं
ठीक उल्टी दिशा में
उत्तर, वामहस्त
तथपि देखते उसी ओर
दक्षिणाभिमुख!
अजब रहस्य
और जुगुप्सा से घिरी है
वह दिशा जिसे दक्खिन कहते हैं
जिस ओर मुंह करके ग्रास लेना मना
पाँव करके सोना वर्जित
कोई भी मंगल काज
संपन्न नहीं होता दक्षिणावर्त्त
लेकिन क्यों,
क्यों ऐसी जाज्वल्य मान दिशा
इतने अशुभ संकेतों से भरी ?
क्यों आखिर गाँवों में
उत्तर में नहीं बसते दक्खिन टोले ?
सबसे प्रकाशमान दिशा में
बसती है सबसे अंधेरी दुनिया
क्या बात है आखिर
कि जीवन में जो कुछ
बरजा जाने लायक समझते
कर देते वह सब दक्षिण के हिस्से?
दक्षिण मुक्ति पाने की दिशा है!
जिन्हें उत्तर में स्थापित होना चाहिए
कर दिए जाते दक्खिन के हवाले
बड़े-बड़े ज्ञानी-ध्यानी भी
ठेल दिये जाते हैं
’दक्खिन टोले’ में
बताकर – दक्षिणपंथी!
 
किराएदार

किराए का मकान
एक दिन छोड़ना होगा
छोड़ना ही होगा
मकान भाड़ा
पहले बहुत ज्यादा लगा था
रहते-रहते लेकिन
आदमी रहना सीख जाता है
पराई कमाई की तरह हर महीने
रख देता हूँ मालिक मकान के हाथ पर किराया
और अब तो यह बुरा भी नहीं लगता.
भले इसके धूसर
छोटे-से छज्जे पर ही सही
कँपकँपी सर्दी में
शर्माई-लजाई-सी धूप
जाते-जाते कुछ घड़ी को
ठहर जाती है
लगातार कम पड़ती जाती
बरसात का नजारा भी
चनकी काँच वाली खिड़की से
मनोरम ही लगता है
लेकिन छोड़ना तो होगा ही
सामने के दो उठते हुए मकानों के बीच
हर दिन दबते जा रहे जामुन के पेड़ पर
बसेरा बनाए पंछी भी तो
मेरी ही तरह सोचते होंगे
कि एक दिन छोड़ना ही होगा घोंसला
ऐसा ही कुछ ख्याल
बिन पलस्तर की दीवाल में
छोड़ी गई जगह को भरती गिलहरियों
और पंडुकों के मन में भी आता ही होगा
आस-पड़ोस के मकानदार
भले मुझे समझते रहें किराएदार,
यानी कभी निकल जाने वाला
या निकाल दिया जाने वाला
एक अस्थाई बाशिंदा, लेकिन
कोई भी कब तक अपने मकान में
आखिर रह सकता है!
जाना तो पड़ता ही है
फिर क्या फर्क पड़ता है
यह अपना था कि किराए का
ठीक ही किया पिता ने
जो नहीं बनवाया कहीं मकान
किराएदार ही गए .
यूँ देखिए तो
सब कुछ किराए पर ही चल रहा है
सब बनिक-व्यापारी
किराए का ही कारोबार कर रहे है
धरती पर मकान-दुकान ही नहीं
पानी के बड़े-बड़े जहाज से लेकर
अंतरिक्ष में स्टेशन तक
किराए पर उठाए गए हैं
एक बार खर्चकर
मालिक बनने से तो अच्छा है
किश्तों में खर्चकर किराएदार बने रहना
मकान उनका
एक दिन भसेगा-गिरेगा
मेरी बला से
अपनी तो रिहायश भर है
जब जी करेगा, खाली कर दूंगा
आखिर तो मकान नहीं, रिहायश ही बड़ी चीज है
आखिर एक
मालिक मकान की दुनिया के मुकाबले
किराएदार की दुनिया
कहीं बड़ी, और फैली हुई होती है
एक मकान से अनेक मकानों,
एक मुहल्ले से अनेक मुहल्लों,
नगरों-नगरों तक.
किराएदार हूँ, तो
दुनिया में आबाद रहने की उम्मीद
बची हुई है
छोड़ दूंगा
यह किराए का मकान एक दिन
आखिर तो एक दिन
छोड़ना ही पड़ता है सब कुछ
लेकिन जब तक हूँ
धन्य किए हुए हूँ
इस मकान को
इस दुनिया को.

तुपकाडीह टीसन पर दो औरतें

एक झलक भर दिखी थी
धीमी रफ्तार से गुजरती ट्रेन की खिड़की से.
पास-पास बैठीं वे दो अल्पवयस औरतें
दीन-दुनिया से बेखबर
बस एक-दूसरे  को अपने वृत्त में लिए
जाने क्या कह-सुन रही थीं
रफ्तार में रहते हुए
मैंने समय को ठहरते देखा था
विस्मय से, नहीं, मानो अस्वीकार के भाव से .
उन दो औरतों के अस्तित्व-वलय में
बंधा, ठहरा समय!
उनकी पीठ पीछे
कुछ धीमे गुजर रही थी पटना रांची जन शताब्दी
जाने क्यों धीमी हो जाती हैं रेलगाड़ियां
तुपकाडीह स्टेशन से गुजरते
और सामने उनके थोड़ी दाहिनी ओर
महाकाय बोकारो इस्पात संयंत्र
और उसके ऊपर धुंआया क्षितिज
सद्य-दोपहरी का
उन दो औरतों के लिए मानो बेमतलब!
वह प्रणय प्रसंग था या
नैहर-सासुर का अंतहीन आख्यान
बेमुरव्वत, लापरवाह मरद की कारस्तानियां
मौके की टोह में लगे मनचलों की करतूतें
बीमारी-हेमारी, महंगाई, तंगी
आसन्न जाड़े की तैयारी
आखिर क्या रहा होगा?
उन दो औरतों के बीच
कितना सुख बिछा होगा
कितना दुःख पसरा होगा
आजतक सोचता हूं.
और यह भी सच लगता है कि
दुनिया के रहस्य खुलते हैं
दो औरतों की बातचीत में
जाने क्या खुला था
तुपकाडीह स्टेशन पर
उन दो किन्तु मानो एकमेव
स्थितप्रज्ञ,  अंतर-लीन औरतों के बीच
कि समय आज तक वहीं ठिठका खड़ा है
___________
शिवदयाल
(१ जनवरी १९६०)

‘छिनते पल छिन\’ (उपन्यास) तथा ‘बिहार की विरासत\’  प्रकाशित.
‘सहयात्री\’ के सम्पादन से सम्बद्ध
पंचायत राज, गवर्नेस एवं विकास आदि विषयों पर पुस्तकों/प्रशिक्षण सामग्री का निर्माण एवं सम्पादन-कार्य.

सम्पर्क :
101, अनन्त विकास अपार्टमेंट, वेदनगर रूकनपुरा, बेली रोड, पटना-800014
sheodayal@rediffmail.com
9835263930
Tags: कविताएँ
ShareTweetSend
Previous Post

मार्क्स की मूँछ से बाल झड़ रहे हैं : संतोष अर्श

Next Post

पुरस्कार वापसी के पांच साल : आशुतोष भारद्वाज

Related Posts

पूनम वासम की कविताएँ
कविता

पूनम वासम की कविताएँ

सुमित त्रिपाठी की कविताएँ
कविता

सुमित त्रिपाठी की कविताएँ

बीहू आनंद की कविताएँ
कविता

बीहू आनंद की कविताएँ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक