• मुखपृष्ठ
  • समालोचन
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • आलेख
    • समीक्षा
    • मीमांसा
    • बातचीत
    • संस्मरण
    • आत्म
    • बहसतलब
  • कला
    • पेंटिंग
    • शिल्प
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • नृत्य
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
No Result
View All Result
समालोचन

Home » भूलन कांदा : मुद्रित से सेल्युलाइड तक की यात्रा: रमेश अनुपम

भूलन कांदा : मुद्रित से सेल्युलाइड तक की यात्रा: रमेश अनुपम

'भूलन कांदा’ वनौषधि है, माना जाता है कि इसका स्पर्श मनुष्य को उसके रास्ते से भटका देती है. संजीव बख्शी का यह उपन्यास २०१० में प्रकाशित हुआ था. इस पर आधारित फ़िल्म ’भूलन द मेज’ आज देश भर में प्रदर्शित हो रही है. इसमें स्वर्गीय विष्णु खरे का भी बड़ा योगदान है. छत्तीसगढ़ की यह पहली फिल्म है जिसे राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने का अवसर मिला है. हिंदी फ़िल्में अपने साहित्य से अनजान हैं यह फ़िल्म, साहित्य और दर्शकों के लिए अहितकर है. इस फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई और उम्मीद करनी चाहिए कि दर्शकों को एक अच्छी फ़िल्म देखने का सुख मिलेगा. इस कृति की यात्रा की चर्चा कर रहें हैं रमेश अनुपम.

by arun dev
May 27, 2022
in फ़िल्म
A A
भूलन कांदा : मुद्रित से सेल्युलाइड तक  की यात्रा: रमेश अनुपम
फेसबुक पर शेयर करेंट्वीटर पर शेयर करेंव्हाट्सएप्प पर भेजें

भूलन कांदा
मुद्रित से सेल्युलाइड तक  की यात्रा

रमेश अनुपम

 

 

शायद वह सन 2009 का आखिरी महीना रहा होगा जब संजीव बख्शी ने मुझे अपने प्रथम  उपन्यास ’भूलन कांदा’ की पांडुलिपि पढ़ने और उस पर अपनी राय देने  के लिए  मुझे दी. इससे पहले उन्होंने  जिन दो लोगों को इसकी पांडुलिपि पढ़ने के लिए दी थी, उनकी यह  राय थी कि उन्हें अभी और इस पर काम करना चाहिए. संजीव बख्शी दोनों की राय से मुझे अवगत करा चुके थे और अब वे तीसरे पाठक के रूप में मेरी राय जानने के लिए किंचित उत्सुक थे. यह उनका पहला उपन्यास था  चूंकि वे मूलतः कवि थे और गद्य की ओर वे डरते-डरते आए थे. इसलिए अपने पहले उपन्यास की लेकर उनका सशंकित होना जायज ही था.

मैंने पांडुलिपि मिलते ही  उसे पढ़ना शुरू कर दिया था. पूरा उपन्यास मैंने एक ही बैठक में समाप्त कर दिया था. मैं इसे पढ़कर एक तरह से चकित था, कुछ-कुछ रोमांचित भी.

मुझे यह बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि संजीव बख्शी जो मूलतः  एक कवि हैं ऐसा उपन्यास  लिख लेंगे.

मैंने दूसरे दिन उनसे कहा कि यह गजब का उपन्यास है. आप इसे कहीं प्रकाशित करवाइए. फिर मैंने यह भी जोड़ दिया  कि अच्छा होता आप इसे पहले  ’बया’ में प्रकाशित करवाते, इसके बाद ही पुस्तकाकर रूप में इसे साया होने देते.

संजीव बख्शी को मेरी राय काम की लगी होगी.  सो उन्होंने बिना देरी किए पांडुलिपि  ’बया’ में प्रकाशनार्थ भेज दी. कुछ दिनों के भीतर ही ’बया’ के संपादक गौरीनाथ का फोन भी आ गया कि वे इसे ’बया’  के अगले अंक में प्रकाशित कर रहे हैं.

’बया’ के अप्रैल- जून सन 2010 में यह पूरा उपन्यास प्रकाशित हुआ.

’बया’ में प्रकाशित होते ही सबसे पहले विष्णु खरे और वंदना राग की प्रतिक्रियाएं सामने आई. दोनों ने ’भूलन कांदा’ की भूरि-भूरि  प्रशंसा की थी.

विष्णु खरे ने संजीव बख्शी को  मुंबई से फोन किया और कहा कि उपन्यास के रूप में प्रकाशित होने से पहले वे कुछ जरूरी चर्चा इस उपन्यास के संबंध में  उनसे करना चाहते हैं.  इसलिए उनका आग्रह था कि समय निकाल कर  संजीव बख्शी किसी दिन मुंबई आ जाएं.

विष्णु खरे उन दिनों दिल्ली छोड़ चुके थे और मुंबई में बस गए थे. अब संजीव बख्शी किसी तरह मुंबई जाने के लिए उत्सुक थे. इसी बीच एक दुर्लभ संयोग घटित हुआ.

छत्तीसगढ़ शासन को कंपनी लॉ की एक पेशी में कंपनी कोर्ट में उपस्थित होने की नोटिस मिली. छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन मुख्य सचिव विवेक ढांड को इस पेशी में उपस्थित होना था पर व्यस्तताओं के चलते उनके लिए मुंबई जा पाना दूभर था. उन्होंने अपने मातहत  संजीव बख्शी को आदेशित किया कि छत्तीसगढ़ शासन का पक्ष रखने के लिए वे मुंबई जाएं.  संजीव बख्शी को विमान से आने जाने का किराया छत्तीसगढ़ शासन से मिल ही रहा था सो उन्होंने मेरे समक्ष एक प्रस्ताव रखा कि उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मुंबई आने जाने का किराया मिल ही रहा है सो वे अपनी ओर से मुझे अपने साथ मुंबई ले जाना चाहते हैं. मैं  सहर्ष तैयार  हो गया. संजीव बख्शी अगर विमान की टिकट का भार नहीं उठाते तो भी विष्णु खरे से मिलने का आकर्षण ही अपने आप में इतना प्रबल था कि मैं मुंबई जा सकता था. तब तक विष्णु खरे से मेरी मित्रता परवान चढ़ चुकी थी. दिल्ली में अक्सर उनसे मिलना जुलना होता ही रहता था.

तत्काल  विष्णु खरे को इसकी सूचना दी गई कि हम लोग मुंबई पहुंच रहे हैं और  इस तरह हम 6 जनवरी 2011 को मुंबई पहुंच गए  थे.

कम्पनी लॉ की पेशी अगले दिन  मुकर्रर थी,  इसलिए 6 जनवरी को हम  पूरी तरह से फ्री थे.  चूंकि विष्णु खरे मलाड वेस्ट  में रह रहे थे इसलिए संजीव बख्शी ने मलाड वेस्ट के ही  एक होटल  में कमरा बुक करवा रखा था, जिससे कि उनसे  मिलने जुलने में किसी प्रकार की  कोई असुविधा न हो.

दोपहर में ही विष्णु खरे होटल आ गए थे. देर रात तक उनके साथ ’भूलन कांदा’ उपन्यास  को लेकर हमारी चर्चा होती रही. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. तय हुआ कि उपन्यास के रूप में प्रकाशित होने के पूर्व ही इसे संशोधित कर लिया जाए. उसी दिन यह भी तय हो गया कि विष्णु खरे ही  ’भूलन कांदा’ उपन्यास का ब्लर्ब  भी लिखेंगे.  पांच छह घंटे तक उस दिन  हम केवल ’भूलन कांदा’ उपन्यास पर ही  चर्चा करते रहे.

दूसरे दिन गेटवे ऑफ इंडिया के समीप स्थित कम्पनी लॉ के कोर्ट में संजीव बख्शी की पेशी थी. पेशी निबटा कर हम गेटवे ऑफ इंडिया में देर शाम तक घूमते रहे थे.  शाम को होटल पहुंचे. विष्णु खरे  भी  तब तक होटल पहुंच चुके  थे.

पहले से तयशुदा कार्यक्रम के चलते आज रात्रि का भोजन हमें विष्णु खरे के  घर पर  करना था. हम विष्णु खरे के साथ ही मलाड वेस्ट स्थित उनके फ्लैट पहुंचे थे.  देर तक रसरंजन का दौर चलता रहा. विष्णु खरे के बेटे ने हम लोगों के लिए होटल से खाना भिजवा दिया था. विष्णु खरे के घर पर भी हमारी बातचीत ज्यादातर ’भूलन कांदा’ पर ही केंद्रित रही  थी.

8 मई को हम मुंबई से वापस रायपुर लौट आए थे. संजीव बख्शी ने  रायपुर वापस लौटने के बाद विष्णु खरे के सुझाव पर ’भूलन कांदा’ में कुछ जगहों पर आवश्यक परिमार्जन  किए और उपन्यास को अन्तिका प्रकाशन को छपने के लिए  रवाना भी कर दिया.

विष्णु खरे ने समय सीमा में उपन्यास का  ब्लर्ब लिख कर भेज दिया था. रामकिंकर की सुप्रसिद्ध धातु शिल्प संथाल परिवार को इस उपन्यास के कवर पेज के लिए पसंद किया गया  जो इस उपन्यास की थीम के अनुरूप ही था.

सन 2012 में यह उपन्यास अंतिका प्रकाशन से प्रकाशित होकर आया.

रायपुर के वृंदावन हाल में इसका लोकार्पण समारोह  संपन्न हुआ. विष्णु खरे इस समारोह के मुख्य अतिथि और मुख्य आकर्षण दोनों  थे. ’भूलन कांदा’ पर उनका व्याख्यान हम सबके लिए एक यादगार व्याख्यान  रहा.

’भूलन कांदा’ के प्रकाशन के पश्चात छत्तीसगढ़ के युवा फिल्म निर्देशक मनोज वर्मा द्वारा इस पर फिल्म निर्माण की चर्चा भी शुरू हो गई थी. विष्णु खरे भी इसे लेकर अपनी तरह से उत्साहित थे. मनोज वर्मा से उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट  पढ़ना चाहेंगे और इस फिल्म के निर्माण संबंधी अन्य चीजों में भी उनसे  वे  लगातार बातचीत  करना  चाहेंगे.

इसी बीच अप्रैल 2014 में विष्णु खरे छिंदवाड़ा से रायपुर आए. तय हुआ कि ’भूलन कांदा’ के लिए लोकेशन देख लिया जाए.

मनोज वर्मा गरियाबंद जिले के भुंजिया आदिवासियों का  एक गांव महुवा भाटा  पहले ही देख आए थे. वे चाहते थे कि विष्णु खरे और हम लोग भी  उस गांव को एक बार  देख लें. मनोज वर्मा, विष्णु खरे, संजीव बख्शी और मैं गरियाबंद जिले में स्थित महुवा भाटा पहुंचे. चार पांच घंटे तक हम लोग  पूरा गांव घूमते रहे.

विष्णु खरे और हम सबको ’भूलन कांदा’ के लिए यह गांव उपयुक्त प्रतीत हुआ. प्राकृतिक रूप से सुंदर इस आदिवासी गांव ने हम सबको मोह लिया था. बहुत सारे महुवा के पेड़ होने के कारण इस  गांव का नाम महुवा भाटा पड़ा था.

इस बीच विष्णु खरे का  छिंदवाड़ा से रायपुर  आना जाना खूब होता रहा. जब भी आते ’भूलन कांदा’ फिल्म  की  चर्चा  करना वे  नहीं भूलते थे.

मनोज वर्मा के साथ इस फिल्म की  स्क्रिप्ट को लेकर उनकी  एक बार नहीं अनेक बार चर्चा भी  हुईं.

बहरहाल 5 नवंबर सन 2016  को इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई और केवल 34 दिनों में  इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी हो गई. एडिटिंग, डबिंग और बैक ग्राउंड म्यूजिक का काम अलबत्ता अभी बाकी था.

इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर के लिए मनोज वर्मा ने विशेष रूप से  कोलकाता के सुप्रसिद्ध कैमरामैन संदीप सेन को बुलवाया था.

’पीपली लाइव’ के ओंकार दास मानिकपुरी को मुख्य किरदार के रूप में तथा इसकी नायिका प्रेमिन के लिए मुंबई की उभरती हुई नायिका अणिमा पगारे को अनुबंधित किया था. इसके अतिरिक्त  मुंबई से ही अशोक मिश्र,  राजेंद्र गुप्ता, मनोज तिवारी  जैसे जाने माने अभिनेताओं सहित छत्तीसगढ़ के  आशीष शेंद्रे , संजय महानंद को मनोज वर्मा ने इस फिल्म के लिए अनुबंधित किया  था.

कला निर्देशन  की जिम्मेदारी मुंबई के ही जयंत देशमुख  को सौंपी गई थी.  संगीत के लिए  सुनील सोनी को  तथा बैक ग्राउंड म्यूजिक के लिए मुंबई के मोंटी शर्मा का चयन किया गया था.

इस फिल्म में   गांव का लोकेशन महुवा भाटा को ही रखा गया. महुवा भाटा सहित गरियाबंद , खैरागढ़ , रायपुर में इस फिल्म की शूटिंग हुई. संजीव बख्शी के साथ मैं गरियाबंद , खैरागढ़ ,रायपुर में हुई शूटिंग में  उपस्थित रहा. किसी भी फिल्म को बनते हुए देखना, किसी दृश्य में खुद को भी शामिल होते हुए देखना यह सब कुछ मेरे लिए विरल और सुखद अनुभव था. अर्थात् जाने अनजाने मैं भी इस फिल्म का हिस्सा बनता चला गया.

इसलिए अपने बारे में यह तो कह ही सकता हूं कि  उपन्यास से लेकर  फिल्म के निर्माण  तक की यात्रा का  न केवल  मैं गवाह रहा हूं अपितु एक तरह से इसका एक अविभाज्य  हिस्सा भी रहा  हूं.

फिल्म के निर्माण के पश्चात इसे अनेक बार-बार देखने का सौभाग्य भी मुझे मिला, जिसमें एक बार विष्णु खरे के साथ  भी  मनोज वर्मा के स्वप्निल स्टूडियो में इस फिल्म को देखना शामिल है.

अब जब ’भूलन कांदा’ जो ’भूलन द मेज’ के नाम से पूरे देश भर में 27 मई को रिलीज होने जा रही है.  जो रीजनल फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड तथा अनेक फिल्म समारोहों में कई सारे अवार्ड हासिल कर चुकी है. ’भूलन द मेज’ अपने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत के लिए भी प्रदर्शन से पूर्व ही पूरे प्रदेश में अच्छी खासी लोकप्रियता बटोर चुकी है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ सहित देश भर के दर्शकों में उत्सुकता तो होगी ही.

छत्तीसगढ़ राज्य की यह पहली फिल्म है जिसे नेशनल अवार्ड से सम्मानित होने का खिताब मिला है.

27 मई को यह फिल्म एक लंबे अंतराल के पश्चात सिनेमाघरों का मुंह देख पाएगी. मेरे लिए उपन्यास के प्रकाशन से लेकर इस फिल्म के रीलिज होने तक की इतनी सारी यादें हैं जिसे एक लेख तक सीमित कर पाना  मेरे लिए एक कठिन कार्य है.

इस अवसर पर विष्णु खरे की याद मुझे सबसे अधिक आ रही है. इस उपन्यास के प्रकाशन के पश्चात ही  मुझे लगता  रहा है कि  इस उपन्यास के हर पृष्ठ पर  विष्णु खरे जैसे  स्वयं  मौजूद हैं. वैसे ही  ’भूलन द मेज’ फिल्म में भी  उनकी मौजूदगी को मैं साफ-साफ महसूस कर सकता हूं.

आज वे होते तो इस फिल्म के प्रीमियर  शो में  अवश्य उपस्थित   होते और इस फिल्म की देखने के बाद  शाम को नीट स्कॉच का जाम उठाकर  मंद-मंद शरारतन मुसकुराते हुए  मुझसे यह जरूर कहते ’चलो ’भूलन कांदा’ के  मुद्रित शब्द से लेकर दृश्य और ध्वनि  तक की  सेल्युलाइड  यात्रा  आज जाकर संपन्न  हुई, तो फिर  चियर्स’.

रमेश अनुपम

कृतियाँ: ‘ठाकुर जगमोहन सिंह समग्र’, ‘ समकालीन हिंदी कविता’, ‘जल भीतर इक बृच्छा उपजै’ (काव्य संचयन), ‘लौटता हूँ मैं तुम्हारे पास’ (काव्य संग्रह)
1952rameshanupam@gmail.com

Tags: 20222022 फ़िल्मbhulan the mazeभूलन कांदारमेश अनुपमसंजीव बख्शी
ShareTweetSend
Previous Post

नवीन सागर: अशोक अग्रवाल

Next Post

कवि सत्यार्थी: प्रकाश मनु

Related Posts

विनोद कुमार शुक्ल को 59 वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार :  संजीव बख्‍शी
आलेख

विनोद कुमार शुक्ल को 59 वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार : संजीव बख्‍शी

कांक्रीट के जंगल में गुम होते शहर: रमेश अनुपम
समीक्षा

कांक्रीट के जंगल में गुम होते शहर: रमेश अनुपम

विशेष प्रस्तुति: 2022 में किताबें जो पढ़ी गईं.
विशेष

विशेष प्रस्तुति: 2022 में किताबें जो पढ़ी गईं.

Comments 4

  1. M P Haridev says:
    3 years ago

    यह सुयोग है कि संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा ‘Bhulna The Maze’ पर आधारित फ़िल्म आज सिनेमाघरों में प्रदर्शन हो रहा है । उपन्यास लिखने से लेकर और रमेश अनुपम की इस पर चर्चा और विष्णु खरे का साथ होना उल्लासपूर्ण है । आरंभ में लिखा है ‘भूलन कांदा मुद्रित से सैलूलॉयड तक यात्रा’ रमेश अनुपम से निवेदन है कि वे शीर्षक पर विचार करें । मुद्रित विशेषण है और सैलूलॉयड संज्ञा । जगह जगह पर शब्दों के विशेषण लिखे गये हैं । बचा जा सकता था । संज्ञाओं का प्रयोग करना चाहिये ।
    बहरहाल, संजीव बख्शी को छत्तीसगढ़ शासन ने कचहरी में पेश होने के लिये बंबई भेजा । रमेश अनुपम उनके साथ वहाँ चले गये और विष्णु खरे से चर्चा की । उपन्यास से फ़िल्म बनाने की कथा रोचक है । विष्णु खरे के सुझाव क़ीमत रखते हैं अर्थात् महत्व के हैं । हमेशा मुझे अचंभा होता है कि बुद्धिजीवी वर्ग के व्यक्तियों का रसरंजन करना अपरिहार्य हिस्सा है । 😇
    फ़िल्म के निर्माण के लिये आदिवासी गाँव के चयन के निर्णय की प्रशंसा की जानी चाहिये । इस फ़ैसले से मैं प्रसन्न 🙂 हूँ । सभी ने मिलकर मेहनत की । इसलिये फ़िल्म बेहतर बन पायी । फ़िल्म को पुरस्कार भी मिला । परिश्रम रंग लायी ।

    Reply
  2. Hemant Deolekar says:
    3 years ago

    कितना रोमांचित करता है किसी रचना का उसके मूल मध्यम से दूसरे माध्यम तक की यात्रा करना। लेखन से लेकर सिनेना के परदे पर आने तक का यह सफर जानकर सुखद लगा। फिल्म देखने की इच्छा भी हुई और उपन्यास को पढ़ने की भी। शुक्रिया रमेश जी इन दिनों रचना प्रक्रियाओं, जिसके आप साक्षी रहे हैं, उन्हें हम तक पहुंचाने का।

    Reply
  3. हीरालाल नगर says:
    3 years ago

    मेरे लिए यह जानकारी है। सजीव बख्शी के उपन्यास पर ‘भूलन द मेज’ फिल्म निर्माण जानकारी दिलचस्प है। सचमुच यदि आज विष्णु खरे जी जीवित होते तो सबको बहुत खुशी होती। बहरहाल, फिल्म निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक और इसमें काम करनेवाले कलाकारों को बहुत बधाई और शुकामनायें। लेखक भी इसके पूरे हक़दार हैं । रमेश अनुपम ने बहुत आत्मीयता से लिखा है। आभार ।
    संजीव बख्शी जी को उपन्यास के लिए बहुत बधाई।

    Reply
  4. Sanjeev Buxy says:
    3 years ago

    अभी-अभी मैं भूलन दी में मेज की पहली शो रायपुर पीवीआर में देख कर आ रहा हूं ।एक नया अनुभव फिल्म देखने से हो रहा है आज समालोचन का यह पोस्ट मेरे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि आज ही पिक्चर की रिलीज है यह फिल्म नोएडा के sector-32 में स्थित पीवीआर LOGIX मैं आज से 2 जून तक 4:10बजे दिखाया जाएगा ।दिल्ली से भी आकर लोग इसे देख सकेंगे।

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समालोचन

समालोचन साहित्य, विचार और कलाओं की हिंदी की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है. डिजिटल माध्यम में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 'समालोचन' का प्रकाशन २०१० से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है. विषयों की विविधता और दृष्टियों की बहुलता ने इसे हमारे समय की सांस्कृतिक परिघटना में बदल दिया है.

  • Privacy Policy
  • Disclaimer

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2010-2023 समालोचन | powered by zwantum

No Result
View All Result
  • समालोचन
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • आलोचना
    • आलेख
    • अनुवाद
    • समीक्षा
    • आत्म
  • कला
    • पेंटिंग
    • फ़िल्म
    • नाटक
    • संगीत
    • शिल्प
  • वैचारिकी
    • दर्शन
    • समाज
    • इतिहास
    • विज्ञान
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विशेष
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • संपर्क और सहयोग
  • वैधानिक